सरकार समझे-लड़ाई कोविड से है, कांग्रेस से नहीं : राहुल
नयी दिल्ली 27 अप्रैल । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि देश कोविड-19 के कारण गंभीर संकट से जूझ रहा है और सरकार को समझना चाहिए कि लड़ाई कांग्रेस या विपक्षी दलों से नहीं बल्कि कोरोना से है।
श्री गांधी ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘मोदी सरकार को यह जरूर समझना चाहिए कि संघर्ष कोविड से है, कांग्रेस और विपक्ष के राजनीतिक दलों के साथ नहीं है।”
इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के एक अखबार में छपे साक्षात्कार को भी पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा, “मदद के लिए तैयार हूं, हमें कोविड से लड़ने के लिए राजनीतिक सहमति की जरूरत है। कोविड-19 ‘तुम्हारी और हमारी’ लड़ाई नहीं बल्कि ‘हमारी और कोरोना’ की लड़ाई है”
देश को नहीं बनने देंगे भाजपाई व्यवस्था का मोहरा : राहुल
कल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना की स्थिति को लेकर सरकार को घेरते हुए सोमवार को कहा था कि भारतीय जनता पार्टी की नीति जन हित में नहीं है और देश को भाजपा सिस्टम का मोहरा नहीं बनने दिया जाएगा।
श्री गांधी ने कहा था कि कोरोना टीका पाना देश की जनता का हक है और कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी नागरिकों को यह टीका निशुल्क लगाया जाना चाहिए।
उन्होंने ट्वीट किया,“चर्चा बहुत हो चुकी। देशवासियों को वैक्सीन मुफ़्त मिलनी चाहिए- बात ख़त्म। मत बनाओ भारत को भाजपा सिस्टम का विक्टिम।”