Home / राजनीति / राहुल युग की शुरुआत पर कांग्रेस मुख्यालय पर जश्न,राहुल गांधी की 16 दिसम्बर को भव्य समारोह के साथ होगी ताजपोशी Attack News 
राहुल गांधी

राहुल युग की शुरुआत पर कांग्रेस मुख्यालय पर जश्न,राहुल गांधी की 16 दिसम्बर को भव्य समारोह के साथ होगी ताजपोशी Attack News 

नयी दिल्ली 11 दिसंबर । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को आज पार्टी का अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। वह 16 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे।

कांग्रेस के केन्द्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष एम रामचंद्रन ने बताया कि राहुल गांधी को पार्टी के संविधान के अनुसार अध्यक्ष घोषित किया जाता है। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में आज नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख थी।

रामचंद्रन ने बताया कि राहुल के पक्ष में 89 नामांकन पत्रों के सेट दाखिल किये गये थे। नामांकन पत्रों की जांच में सभी सेट सही पाये गये।

उन्होंने बताया कि राहुल गांधी 16 दिसंबर को पूर्वांन्ह 11 बजे प्राधिकरण से अध्यक्ष निर्वाचित होने का प्रमणपत्र लेने के लिये यहां 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय आयेंगे।

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने संवाददाताओं को बताया कि 16 दिसंबर को ही राहुल गांधी अध्यक्ष पद का दायित्व संभालेंगे।

राहुल गांधी का अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा के साथ ही आज कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ कर और ढोल बजाकर जश्न मनाया।

कांग्रेस में राहुल गांधी युग की शुरुआत हो गई है। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे दौर की वोंटिग से पहले राहुल गांधी निर्विरोध कांग्रेस अध्यक्ष चुन लिए गए हैं।

पार्टी अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी 16 दिसंबर को जिम्मेदारी संभालेंगे। वर्तमान पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी उन्हें अध्यक्ष पद का कार्यभार सौपेंगी। इसके बाद राहुल गांधी पार्टी नेताओं को संबोधित करेंगे।

पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मुल्लापल्ला रामचंद्रन के राहुल गांधी को निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने के ऐलान के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त आतिशबाजी शुरु कर दी। पार्टी मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं और नेताओं ने ढोल-नगाड़ों और जिंदाबाद के नारों के साथ एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। मिठाइयां बांटी और गुलाल लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया।

कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर औपचारिक जिम्मेदारी संभालने के बाद राहुल गांधी मुख्यालय में पार्टी नेताओं को संबोधित करेंगे। पार्टी नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी उपाध्यक्ष के तौर पर मुख्यालय में अपने दफ्तर में ही बैठेंगे। सिर्फ उनके नाम की तख्ती बदल जाएगी। सोनिया गांधी यूपीए और संसदीय दल की अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालती रहेंगी। उनका दफ्तर भी मौजूद रहेगा।

गुजरात चुनाव नतीजों से ठीक एक दिन पहले राहुल गांधी सभी पार्टी नेताओं और सांसदों को रात्रिभोज देंगे।

पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने कहा कि राहुल गांधी का अध्यक्ष चुने जाना, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए खुशी की बात है।

निवर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 1998 में जब अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली थी, उस वक्त चार राज्यों में कांग्रेस की सरकार थी और लोकसभा में 141 सांसद थे। कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर जब राहुल गांधी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, उस वक्त पांच राज्यों में कांग्रेस की सरकार है। पार्टी के लोकसभा में सिर्फ 46 सांसद हैं।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे