राहुल गांधी बोले-: डॉ जेटली आपकी दवाई में दम नहीं हैं Attack News 

नई दिल्ली 26 अक्टूबर। अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और वित्त मंत्री अरुण जेटली के बीच विवाद और पलटवार बढता जा रहा है।

गुरुवार सुबह राहुल गांधी ने अरुण जेटली पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया।

राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के कारण अर्थव्यवस्था आईसीयू में है। साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि डॉ. जेटली आपकी दवाई में दम नहीं है।

ज्ञातव्य है कि कल वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि भारत की अर्थव्यवस्था तीन साल लगातार दुनिया की सबसे तेज बढने वाली अर्थव्यवस्था रही है।

इससे पहले भी अरुण जेटली ने मंगलवार को अर्थव्यवस्था को तेजी देने के लिए कुछ ऐलान किए। वहीं अरुण जेटली ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि जिन्होंने देश को बर्बाद किया है वो अब प्रवचन ही करेंगे। साथ ही जेटली ने कांग्रेस पर देश और दुनिया की आंख मेंं धूल झोंकने का भी आरोप लगाया।
attacknews.in