नयी दिल्ली, 22 सितंबर । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे में ‘ऑफसेट साझेदार’ के संदर्भ में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के कथित बयान को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सफाई दें, क्योंकि एक दूसरे देश के पूर्व राष्ट्रपति ने उन्हें ‘चोर’ कहा है ।
राहुल ने संवाददाताओं से कहा, ‘फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर अनिल अंबानी की कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया। एक तरह से वो कह रहे हैं कि भारत के प्रधानमंत्री चोर हैं ।’ उन्होंने कहा, ‘पहली बार है कि किसी दूसरे देश के पूर्व राष्ट्रपति ने हमारे प्रधानमंत्री को चोर कहा । भ्रष्टाचारी कहा है । यह भ्रष्टाचार, रक्षा और हमारे जवानों के भविष्य का मामला है। प्रधानमंत्री पूरी तरह चुप हैं। वह एक शब्द नहीं बोले।’ कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘ भारत के प्रधानमंत्री को सफाई देनी चाहिये। समझ नहीं आ रहा है कि वह क्यों नहीं बोल रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘ देश का चौकीदार का चोर है। पूरी तरह से भ्रष्टाचार का मामला है।’
दरअसल, कांग्रेस और राहुल पिछले कई महीनों से यह आरोप लगाते आ रहे हैं कि मोदी सरकार ने फ्रांस की कंपनी दसाल्ट से 36 राफेल लड़ाकू विमान की खरीद का जो सौदा किया है, उसका मूल्य पूर्ववर्ती यूपीए सरकार में विमानों की दर को लेकर बनी सहमति की तुलना में बहुत अधिक है । इससे सरकारी खजाने को हजारों करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
पार्टी ने यह भी दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौदे को बदलवाया जिससे एचएएल से ठेका लेकर रिलायंस डिफेंस को दिया गया।
कांग्रेस अध्यक्ष ने राफेल विमान सौदे को लेकर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद के बयान पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जवाब देने की मांग की और उन पर ‘भ्रष्ट’ तथा ‘चोर’ होने के आरोप लगाये।
श्री गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में विशेष रूप से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राफेल सौदा श्री ओलांद और श्री मोदी ने किया था और फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा है कि श्री मोदी ने ही श्री अनिल अंबानी की कंपनी को साझेदार बनाने के लिए कहा था। पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने कहा है कि साझेदार बनाने में फ्रांस की कोई भूमिका नहीं है। श्री गांधी ने कहा कि श्री ओलांद हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री को ‘चोर’ कह रहे हैं लेकिन वह चुप्पी साधे हुए हैं। यह भारतीय इतिहास में पहली बार हुआ है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री के पद की प्रतिष्ठा से जुड़ा मामला है और श्री मोदी को इस पर सफाई देते हुए सच बताना चाहिए। उन्हें कहना चाहिए कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति सही नहीं बोल रहे हैं लेकिन उनके मुंह से आवाज नहीं निकल रही है। यह देश के जवानों के भविष्य, देश की सुरक्षा और भ्रष्टाचार का मुद्दा है। राफेल सौदे के बारे में वित्त मंत्री अरुण जेटली और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण बयान दे रही हैं जबकि बोलना श्री मोदी को चाहिए।
श्री गांधी ने राफेल सौदे की जांच के लिये संयुक्त संसदीय समिति गठित करने की मांग दोहरायी। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि समिति बनने दीजिये और सबको बुला लिया जाएगा। जांच में सहयोग के लिये श्री ओलांद को भी बुलाया जा सकता है। श्री जेटली पर तंज कसते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह बहुत अच्छे ब्लाॅग लिखते हैं लेकिन संयुक्त संसदीय समिति के मुद्दे पर मौन रहते हैं।
भाजपा ने गांधी परिवार को भ्रष्टाचार की जननी बताया:
भारतीय जनता पार्टी ने राफेल विमान सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबंध में दिए गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान को शर्मनाक , गैरजिम्मेदाराना और स्तरहीन बताते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि असल में गांधी परिवार ही देश में भ्रष्टाचार की जननी है ।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री गांधी ने लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री मोदी को ‘चोर’ कहा है । आजादी के बाद किसी राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष ने किसी प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसे शब्द का प्रयोग नहीं किया । उन्होंने ने कहा कि ऐसे शब्दों का प्रयोग करने वाले श्री गांधी खुद भ्रष्टाचार , जमीन और नेशनल हेराल्ड के शेयर घोटाले में आरोपी है ।
उन्होंने आरोप लगाया गांधी परिवार भ्रष्टाचार में डूबा है और यह देंश में भ्रष्टाचार की जननी है । श्री गांधी उनके बहनोई द्वारा की गयी ‘जमीन लूट’ पर खामोश हैं । यह परिवार बोफोर्स , टू जी , आदर्श और कोयला घोटाला में शामिल रहा है । पूरे परिवार ने घूस लेकर भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा की है । उन्होंने कहा कि श्री गांधी ने प्रधानमंत्री पर ओछे , गुमराह करने वाले और गैर जिम्मेदाराना बयान देकर अपने मुंह पर खुद कालीख पोत ली है । देश और पूरी दुनिया उनकी बातों पर विश्वास नहीं कर रही है ।
भाजपा नेता ने कहा कि मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार के दरवाजे बंद कर दिये हैं और बिचौलियों के लिए दरवाजे बंद कर दिये गये हैं जिससे लोगों को परेशानी हो रही है । संयुक्त पगतिशील सरकार के दौरान गांधी परिवार दलालों को संरक्षण देता था । उन्होंने कहा ‘ मैं श्री गांधी के दर्द को समझता हूं ।’attacknews.in