पंजाब में विदेशी हथियारों की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार तस्कर जगजीत सिंह पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों,अमरीका, कनाडा,ब्रिटेन के खालिस्तानी तत्वों के साथ अमरीका के हैंडलर के निर्देश पर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देता है attacknews.in

चंडीगढ़ , 11 जून । पंजाब पुलिस ने कल रात हथियारों के एक तस्कर को गिरफ्तार करके विदेशी पिस्तौलों की बड़ी खेप बरामद की है।

पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने आज यहां बताया कि उक्त तस्कर के कथित तौर पर पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों तथा अमरीका ,कनाडा और ब्रिटेन में रह रहे भारत विरोधी खालिस्तानी तत्वों से संपर्क थे और अमरीका में रह रहे हैंडलर के निर्देश पर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देता था ।

श्री गुप्ता ने बताया कि तस्कर से बरामद की गई खेप को देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिये इस्तेमाल किया जाना था ।

जगजीत सिंह उर्फ जग्गू (25 साल) पुरियां कलां बटाला को पंजाब इंटरनल सिक्योरिटी विंग एसएसओसी अमृतसर की टीम ने कथुनंगल के समीप गिरफ्तार किया ।

एक इंटैजीजेंस आपरेशन में कथुनंगल गांव अमृतसर -बटाला रोड पर पुलिस नाके लगाकर एक कार को पीछा करके रोका ।

उन्होंने बताया कि जांच में कार से एक बैग बरामद किया जिसमें विभिन्न देशों की 48 बाेर की विदेशी पिस्तौल सहित मैगजीन तथा कारतूस बरामद किये ।

इन हथियारों में 19 पिस्तौलें सहित 37 मैगजीन , 45 कारतूस ,चीन में बनी नौ पिस्तौल सहित 22 मैगजीन , 19 पिस्तौल ,38 मैगजीन , 148 कारतूस शामिल हैं।

श्री गुप्ता ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता लगा है कि जगजीत को एक पुराने गैंगस्टर दर्मनजोत सिंह उर्फ दरमनजोत काहलों ने हथियारों की यह खेप एकत्र करने के निर्देश दिये थे ।

दरमनजोत अमरीका में रह रहा है तथा जगजीत के संपर्क में था ।