पंजाब में मुख्तार अंसारी को अदालत लाने – ले जाने वाली एंबुलेंस उत्तरप्रदेश की भाजपा नेत्री डा अलका राय के अस्पताल के नाम पंजीकृत attacknews.in

मऊ 01 अप्रैल । बाहुबली विधायक माफिया मुख्तार अंसारी को जिस एंबुलेंस द्वारा पंजाब के रोपड़ जेल से बुधवार को मोहाली कोर्ट लाया गया था,वह भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय महामंत्री अलका राय के हॉस्पिटल के नाम पंजीकृत है।

हालांकि डॉ राय ने एम्बुलेंस को अपना होने से सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उक्त एम्बुलेंस से मेरा कोई सम्बन्ध नहीं है

बसपा सांसद को मुख्तार से जान का खतरा

इधर उत्तर प्रदेश में मऊ के घोसी लोकसभा से बसपा सांसद अतुल राय ने मऊ सदर से ही अपनी ही पार्टी के विधायक मुख़्तार अंसारी से जान का खतरा बताते हुए मुख्यमंत्री,प्रमुख सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है।

श्री राय ने चिट्टी में लिखा “ नैनी जेल में मुख्तार के आने से मेरी जान खतरा होगा।” अतुल राय ने वाराणसी, सोनभद्र से लेकर मऊ तक के कई मामलों को भी पत्र में किया उल्लेख किया है। उन्होने पत्र में मुख्तार अंसारी गैंग से खतरा बताते हुए नैनी जेल में मुख्तार को शिफ़्ट ना करने का जिक्र करते हुए पत्र लिखा है ।