पंजाब के दो कुख्यात गैंगस्टर 10 लाख का इनामी और पुलिस कर्मियों का हत्यारा जयपाल भुल्लर और जसप्रीत जस्सी कोलकाता में पुलिस मुठभेड़ में मारे गये attacknews.in

कोलकाता, 09 जून । पंजाब के दो कुख्यात गैंगस्टर जयपाल भुल्लर और जसप्रीत जस्सी कोलकाता के न्यू टाउन में बुधवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गये।

कोलकाता के पूर्वी इलाके में न्यू टाउन के संभ्रांत शपूरजी हाउसिंग कॉम्पलेक्स में हुई इस मुठभेड़ में एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया।

भुल्लर पर कुछ पुलिस कर्मियों की हत्या का आरोप है।उस पर 10 लाख रुपये का ईनाम था।वह पूर्व पुलिस कर्मी का पुत्र है।

मुठभेड़ शपूरजी आवासीय क्षेत्र में उस हुई जब कोलकाता पुलिस के विशेष टास्क फोर्स ने वहां छिपे इन बदमाशों को पकड़ने के लिए छापा मारा।

ये बदमाश एक बहुमंजिला इमारत के फ्लैट में ठहरे थे।

छापे के दौरान इन बदमाशों ने पुलिस कर्मियों पर गोली चला दी, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में ये दोनों मारे गये।

फोर्स के अधिकारी कार्तिक मोहन घोष भी घायल हो गये।उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

पुलिस ने बताया कि जसप्रीत जस्सी भी पंजाब का गैंगस्टर है।उसका सहायक जयपाल भुल्लर भी उसी के आवास में छिपा था।

पुलिस वहां जैसे ही तलाश अभियान शुरू किया,इन बदमाशों ने इमारत के पांचवी मंजिल के फ्लैट से गोलीबारी शुरू कर दी।

उस आवास में किसी अन्य बदमाश के छिपे होने आशंका के मद्देनजर वहां तलाश अभियान अभी जारी है।

ये बदमाश कोलकाता में कब से छिपे थे, इसका ता लगाया जाा रहा है।