चंडीगढ़ ,17 फरवरी । पंजाब के निकाय चुनावाें में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने आठ में से छह निकायों पर जीत हासिल कर आम आदमी पार्टी , शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी का सफाया कर दिया ।
हालांकि मोगा नगर निगम में कांग्रेस शिअद ,आप ,भाजपा और निर्दलीयों को टक्कर नहीं दे सकी और मोहाली नगर निगम का परिणाम कल घोषित किया जायेगा क्योंकि वहां आज दो वार्ड में पुनर्मतदान कराया गया
पंजाब के 6 नगर निगमों पर कांग्रेस का कब्जा
पंजाब में कांग्रेस ने मुख्य विपक्षी दल आम आदमी पार्टी , शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी का सफाया करते हुये आज राज्य के 6 निगमों और 109 नगर परिषदों के चुनावों में जोरदार जीत हासिल की ।
कांग्रेस ने अबोहर, बठिंडा, कपूरथला, होशियारपुर, पठानकोट, और बाटला नगर निगम पर जीत हासिल की है। राज्य में सात निगमों और 109 नगर परिषदों के लिए गत 14 फरवरी को हुये चुनाव में कुल 9,222 उम्मीदवार मैदान में थे।
लोगों ने शिअद, आप, भाजपा को खारिज किया : कैप्टन अमरिंदर
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज निकाय चुनावों में कांग्रेस की सफलता को अपनी सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों पर जनता की मुहर लगना बताया और कहा कि लोगाें ने ‘जन-विरोधी‘, ‘किसान-विरोधी‘ शिरोमणि अकाली दल, आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी को पूरी तरह से खारिज कर दिया।
मुख्यमंत्री ने लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सुनिल जाखड़, विधायकों व पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि लोगाें ने स्पष्ट रूप से उक्त पार्टियों के ‘विभाजनकारी‘, ‘अलाेकतांत्रिक‘, ‘असंवैधानिक‘ व ‘प्रतिगामी‘ एजेंडा को पूरी तरह खारिज कर दिया है।
आप ने पहली बार निकाय चुनाव लड़कर ‘शानदार‘ प्रदर्शन किया : चीमा
आम आदमी पार्टी (आप) ने आज दावा किया कि चूंकि उसने पहली बार निकाय चुनाव लड़ा था, उस हिसाब से पार्टी का प्रदर्शन ‘अच्छा‘ था।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा नेे जारी बयान में कहा कि वह पंजाब के मतदाताओं के फैसले का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में पार्टी का जनाधार बढ़ा है और दावा किया कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी।
कांग्रेस ने ‘दमन‘ का सहारा लेकर जीत हासिल की : शिअद
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने आज आरोप लगाया कि पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने ‘राज्य- प्रायोजित दमन‘ का सहारा लेकर नगर निगम चुनावों में जीत हासिल की।
यहां जारी एक बयान में पार्टी प्रवक्ता डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि उनकी पार्टी मुख्य विपक्ष के रूप में उभरी है तथा पंजाब नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) पूरी तरह से खत्म हो गई है। उन्होंने दावा किया कि अकाली उम्मीदवारों ने राज्य भर में कांग्रेस को कड़ा मुकाबला दिया तथा लगभग सभी सीटों पर कांग्रेस तथा अकाली दल का सीधा मुकाबला देखा गया ।
कांग्रेस ने निकाय चुनाव में लोकतंत्र की हत्या करने में लगायी पूरी ताकत :भाजपा
पंजाब भाजपा के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने कहा है कि निकाय चुनावों में सत्तारूढ कांग्रेस ने पूरी ताकत लोकतंत्र की हत्या करने में लगा दी है।
श्री शर्मा ने आज चुनाव परिणामों को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि निकाय चुनाव परिणाम कांग्रेस की आधिकारिक नैतिक हार को दर्शाते हैं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा उनकी सरकार ने चुनाव में जम कर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो दर्जन से अधिक स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा की, जबकि पुलिस ने उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की। भाजपा के उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार से जबरन रोका गया, उन पर जानलेवा हमले किये गए, जिसके बारे में भाजपा द्वारा इस मामले को चुनाव आयोग के ध्यान में भी लाया गया था।