चंडीगढ़ , 24 मार्च । पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी से कांग्रेस को किसी प्रकार की चुनौती से साफ इंकार करते हुये कहा कि उनका तर्जुबा उनकी सबसे बड़ी ताकत है और उनका यही अनुभव अगले साल होने वाले चुनाव में किसी प्रकार के मुकाबले का सामना करने में मददगार साबित होगा ।
कैप्टन सिंह ने बुधवार को कहा कि उन्हें यकीन है कि उनका राज्य को चलाने और सेना में रहने का तजुर्बा उनको 2022 से आगे राज्य की चुनौतियों का मुकाबला करने में मददगार साबित होगा। एक मीडिया कार्यक्रम में बोलते हुये मुख्यमंत्री ने सी-वोटर सर्वेक्षण को नकारते हुये कहा कि यह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भाड़े का सर्वेक्षण है। आप नेता के पास मीडिया का बहुत बड़ा बजट है जिसका प्रयोग वह ऐसे सर्वेक्षण खरीदने के लिए कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आप पार्टी से पंजाब में कांग्रेस को कोई खतरा नहीं है। इसी कंपनी ने 2016-17 में आप को 100 सीटें आने की भविष्यवाणी की थी और सब जानते हैं कि आखिरकार उनको कितनी सीटें हासिल हुईं। श्री केजरीवाल और उनकी पार्टी का हाल 2022 के चुनाव में भी यही होगा।
चीन तथा पाकिस्तान के बढ़ते रिश्ते भारत के लिये चिंताजनक: अमरिंदर
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान तथा चीन के बीच बढ़ते आर्थिक व सैन्य संबंधों को भाजपा नीत केन्द्र सरकार की कूटनीतिक नाकामी करार देते हुये कहा है कि किसानों के मसले का हल निकालने में हो रही देरी का भी पाकिस्तान पंजाब में बढ़ती बेचैनी का लाभ उठा सकता है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र को कृषि कानून रद्द कर देने चाहिये क्योंकि पाकिस्तान भारत के अंदरूनी मामलों का लाभ उठा सकता है । पंजाब की सीमा पाक से लगती है । हमें इतिहास से सबक लेना चाहिये । सीमा पर क्या कुछ गतिविधियां चल रही हैं और दिल्ली को पता तक नहीं । पाक से ड्रोनों के जरिये हथियारों की तस्करी पंजाब में बढ़ी है। अब केन्द्र को अड़ियल रवैया छोड़ कृषि कानून वापस लेने चाहिये । किसान आंदोलन पंजाब तक सीमित नहीं ।