Home / Political/ Politics / पश्चिम बंगाल में नरेन्द्र मोदी का दिखा दम,अब तक की सबसे भीड़ वाली जन सभा में‘असोल पोरिबाेर्तन’ का आह्वान करते हुए आश्वस्त किया कि 2 मई के बाद यहां भय,असुरक्षा का माहौल नहीं रहेगा attacknews.in

पश्चिम बंगाल में नरेन्द्र मोदी का दिखा दम,अब तक की सबसे भीड़ वाली जन सभा में‘असोल पोरिबाेर्तन’ का आह्वान करते हुए आश्वस्त किया कि 2 मई के बाद यहां भय,असुरक्षा का माहौल नहीं रहेगा attacknews.in

कोलकाता, 07 मार्च । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल के लोगों से राज्य में ‘असोल पोरिबाेर्तन’ का आह्वान करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि दो मई के बाद यहां किसी तरह का भय और असुरक्षा नहीं रहेगी।

श्री मोदी ने ब्रिगेड परेड ग्राउंड पर एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में इतने बड़े ‘जन समुद्र’ को कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा,“ ऐसा लगता है कि वह दो मई की रैली को संबोधित कर रहे हैं।” गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के नतीजे दो मई को घोषित किये जायेंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव जीतने के बाद भाजपा आराम से बैठ नहीं जायेगी बल्कि वह राज्य के सुनहरे भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करेगी। उन्होंने कहा कि एक बार ‘डबल इंजन’ की सरकार के बनते ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार बंगाल का विकास दूसरे राज्यों की तरह ही करेगी।

उन्होंने कहा कि बंगाल के लोगों ने वामपंथियों की ‘बंद संस्कृति’ को समाप्त करने के लिए ममता दीदी को सत्ता सौंपी थी लेकिन ‘दीदी’ ने अपने भतीजे के लिए कार्य किये और आम लोगों को नजर अंदाज किया। उन्होंने कहा, “ खेला खत्म और बंगाल का विकास शुरू।’

श्री मोदी ने कहा कि वामपंथियों के विरुद्ध आवाज उठाने वाली ‘दीदी’ अब वैसी नहीं रहीं। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा, “ मैं दीदी को कईं वर्षों से जानता हूं। वह अब वैसी नहीं रही जिन्होंने वामपंथियों के विरुद्ध आवाज उठायी थी। वह अब किसी और की भाषा बोलती हैं और वह किसी और के नियंत्रण में रहती हैं।”

उन्होंने कहा, “ आपने बंगाल को विकास की जगह विभाजन की और धकेल दिया है। इसकी वजह से यहां कमल खिल रहा है। आपने लोगों को धर्म के आधार पर विभाजित किया है और इसके कारण कमल खिल रहा है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने इतने ज्यादा घोटाले किये हैं कि इससे एक ओलंपिक आयोजित किया जा सके।

उन्होंने कहा, “ तोलाबाजी, सिंडिकेट, कमीशन कट। आपने इतने अधिक घोटाले किये हैं कि एक ‘करप्शन ओलंपिक’ आयोजित किया जा सके। आपने लोगों की मेहनत की कमाई और उनके जीवन से खिलवाड़ किया है। तृणमूल सरकार ने बंगाल को कर्ज में डुबो दिया है।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “ आपने लोगों के जीवन से खिलवाड़ किया है। उनकी गाढ़ी कमाई से खिलवाड़ किया है। आपने चाय बागानों को बंद कर दिया। राज्य को कर्ज में डुबो दिया है। आपने लोगों का रोजगार और उनका वेतन छीन लिया है। अब ऐसा नहीं होगा, अब यह खेल काम नहीं करेगा। ”

श्री मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा, “ बिना किसी भय को भाजपा काे वोट दें। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे बिल्कुल भयभीत न हों। भाजपा को बिना किसी डर के वोट दें। बीमार- शासन के विरुद्ध वोट दें और लोगों को भय से मुक्त करें। बंगाल विकास चाहता है और आप इसके लिए वोट दें।”

श्री मोदी ने कहा,“ हमने सरकारी अस्पतालों में मुफ्त कोरोना वायरस के टीके उपलब्ध कराये हैं। कोरोना वायरस की वैक्सीन दुनिया के अन्य देशों में काफी महंगी है। लेकिन मैंने अपने दोस्तों के लिए सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन मुफ्त मुहैया करवायी है।”

उन्होंने कहा, बंगाल में कमल खिल रहा है क्योंकि आपकी पार्टी ने लोगों में गुस्सा भर दिया है।”

ममता ‘दीदी’ ने जनता का विश्वास तोड़ा: मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जनता का विश्वास ताेड़ा है और विधानसभा चुनाव में एक तरफ तृणमूल कांग्रेस, और वामदल-कांग्रेस हैं, जिनका बंगाल विरोधी रवैया रहा है और दूसरी और बंगाल के लोग हैं जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मजबूती से खड़े हैं।

श्री मोदी ने भाजपा के प्रचार के लिए एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दीदी (सुश्री बनर्जी) ने आपका भरोसा तोड़ा है।

प्रधानमंत्री ने कहा,“ बंगाल में बदलाव के लिए ममता दीदी पर भरोसा किया था। लेकिन दीदी और उनके विधायकों ने उनके भरोसे को तोड़ दिया। इन सभी लोगों बंगाल को विश्वास तोड़ा है। दीदी अब बुआ बन गयी हैं। वह अपने भतीजे के लालच को पूरा करने में लग गयी हैं। उनका रिमोट कंट्रोल कहीं और है। मैंने वर्षों पहले जिस दीदी को देखा था, अब वह दीदी नहीं रह गयीं। ”

श्री मोदी ने कहा, “ यह ब्रिगेड परेड ग्राउंड कई महान नेताओं का गवाह रहा है और उन लोगों का भी गवाह रहा है जिन्होंने पश्चिम बंगाल की प्रगति को बाधित किया है। बंगाल की जनता ने बदलाव के लिए कभी भी आशा नहीं छोड़ी हैं।”

प्रधानमंत्री ने यहां ब्रिगेड परेड ग्राउंड में विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा,“ उन्हें इतनी बड़ी भीड़ का आशीर्वाद कभी नहीं मिला। ”

उन्होंने कहा, “ मुझे राजनीतिक जीवन में सैकड़ों रैलियों को संबोधित करने का सौभाग्य मिला है, लेकिन इतने लंबे कार्यकाल में मुझे इतने बड़े जन समूह का आशीर्वाद कभी नहीं मिला, मुझे आज ऐसा दृश्य देखने का सौभाग्य मिला है।”

इससे पहले एक ट्वीट में श्री मोदी ने कहा, “ कोलकाता की धरा में उतरा। मुझे पार्टी की रैली के लिए बड़े पैमाने पर पूरे रास्ते में पार्टी कार्यकर्ताओं और पश्चिम बंगाल के लोगों को देखने को मिला है।

सोनार बांग्ला का सपना पूरा किया जायेगा: मोदी

श्री मोदी ने कहा कि ‘सोनार बांग्ला’ का सपना पूरा किया जायेगा।

श्री मोदी ने कहा, “ आज मैं यहां आप लोगों को बंगाल के विकास के प्रति आश्वस्त करने आया हूं। यहां निवेश बढ़ाया जायेगा और बंगाल की संस्कृति की रक्षा की जायेगी। यहां वास्तविक परिवर्तन लाया जायेगा।”

उन्होंने कहा, “ मैं आपसे बंगाल में “ असोल पोरिबोर्तन’ का वादा करता हूं। असोल पाेरिबर्तन का मतलब बंगाल जहां व्यापार और व्यवसाय फले फूले,जहां अधिक से अधिक निवेश आये, ऐसा बंगाल जहां 21 वीं सदी की आधुनिक संरचनात्मक सुविधायें हों।”

प्रधानमंत्री ने कहा,“ हमारा उद्देश्य पश्चिम बंगाल में मात्र सत्ता परिवर्तन ही नहीं है। हम बंगाल की राजनीति को विकास केन्द्रित करना चाहते हैं। इसीलिए हम असोल पोरिबोर्तन की बात कर रहे हैं।”

उन्होंने मतदाताओं से कहा कि भ्रष्टाचार और बेरोजगारी पर लगाम लगायें।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले 25 वर्ष बंगाल के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। अगले पांच वर्ष बंगाल के विकास के लिए 25 वर्ष के विकास की नींव रखेंगे।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे