Home / राजनीति / नरेन्द्र मोदी ने कहा:प बंगाल में मां-माटी-मानुष की बात करने वालों का अपराधी सिंडीकेट उजागर हो गया Attack News
पश्चिम बंगाल में नरेन्द्र मोदी

नरेन्द्र मोदी ने कहा:प बंगाल में मां-माटी-मानुष की बात करने वालों का अपराधी सिंडीकेट उजागर हो गया Attack News

मेदिनीपुर (पश्चिम बंगाल), 16 जुलाई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में काम कर रही है।

यहां एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र का गला घोंटने और सिंडीकेट को बढ़ावा देने के लिए ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा , ‘‘ मेरी सरकार आपकी सरकार है , यह किसानों की सरकार है। हमारी सरकार किसानों के लिए काम करती है … गुणवत्तापूर्ण बीजों से लेकर बाजार उपलब्ध कराने तक , उत्पाद को सुरक्षित रखने के लिए गोदामों (भंडारगृहों) का होना आवश्यक है। ’’

राज्य सरकार पर तीखा हमला करते हुए मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सिंडीकेट की अनुमति के बिना कुछ हासिल नहीं किया जा सकता।

उन्होंने कहा , ‘‘ राज्य में लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है। ’’

तृणमूल कांग्रेस सरकार पर किसानों के लिए काम करने का दबाव डालते हुए , मोदी ने कहा , ‘‘ आशा करता हूं कि पश्चिम बंगाल सरकार किसानों के लिए बुनियादी सुविधाएं विकसित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी। हम चाहते हैं कि हमारे किसान अत्याधुनिक तकनीकों का प्रयोग करें।।

किसानों के संबोधित करते हुए एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि क्षेत्र के लिए केंद्र सरकार के कल्याणकारी फैसलों का जिक्र किया तो दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की पर जमकर हमला बोला।

मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में रैली स्थल पर लगाए गए होर्डिंग्स का जिक्र करते हुए कहा कि ममता बनर्जी प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए खुद हाथ जोड़े मौजूद हैं।

किसानों के लिए कल्याणकारी कामों का किया जिक्र:

किसानों के मुद्दों पर बात करते हुए PM मोदी ने राज्य सरकार और विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘किसानों को MSP सही मिले इसके लिए किसान मांग करते रहे, आन्दोलन करते रहे लेकिन दिल्ली में बैठी सरकार ने किसानों की एक न सुनी। भाजपा की सरकार बनने के बाद लागत का डेढ़ गुना MSP देने का ऐलान हमारी सरकार ने कर दिया है। हम किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प के साथ काम कर रहे हैं। किसान हमारे अन्नदाता है और गांव हमारे देश की आत्मा हैं। कोई भी देश और समाज आगे नहीं बढ़ सकता, अगर गांव अविकसित हों और किसान उपेक्षित हों।’

सिंडिकेट’ पर PM मोदी का करारा प्रहार:

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर बरसते हुए PM मोदी ने कहा, ‘मां-माटी-मानुष की बात करने वालों का पिछले 8 साल में असली चेहरा, उनका सिंडिकेट सामने आ चुका है। दशकों के वामपंथी शासन ने पश्चिम बंगाल को जिस हाल में पहुंचाया, आज बंगाल की हालात उससे भी बदतर होती जा रही है। ये सिंडिकेट है जबरन वसूली का, ये सिंडिकेट है किसानों से उनका लाभ छीनने का, ये सिंडिकेट है अपने विरोधी की हत्या करने वालों का, ये सिंडिकेट है गरीब पर अत्याचार करने का। सिंडिकेट की मर्जी के बिना पश्चिम बंगाल में कुछ भी करना मुश्किल हो गया है, पूजा तक करना मुश्किल हो गया है।’

ममता बनर्जी पर PM मोदी ने कसा तंज

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं ममता दीदी का भी बहुत आभारी हूं, क्योंकि मैंने देखा कि उन्होंने मेरे स्वागत में इतने झंडे लगाए हैं। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। मैं ममता दीदी का इसलिए भी आभार व्यक्त करता हूं क्योंकि वह स्वयं सत्कार करते हुए हाथ जोड़ने की मुद्रा में प्रधानमंत्री का स्वागत के लिए मौजूद हैं। उन्होंने चारों तरफ अपने होर्डिंग लगाए हैं। किसानों के लिए हमने इतना बड़ा फैसला किया है कि आज तृणमूल को भी इस सभा में हमारा स्वागत करने के लिए झंडे लगाने पड़े और उनको अपनी तस्वीर लगानी पड़ी, ये भाजपा की नहीं हमारे किसानों की विजय है।’

पश्चिम बंगाल पर भाजपा की खास नजर

गौरतलब है कि केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की 29 जून को पुरुलिया जिले में हुई जनसभा के महज 15 दिन बाद ही मिदनापुर में प्रधानमंत्री की यह रैली हुई। इस बारे में जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘मिदनापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली यह बताती है कि लोकसभा चुनावों के लिए बंगाल हमारे सर्वोच्च प्राथमिकता वाले राज्यों में से एक है। हम न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदीजी को सम्मानित करना चाहते हैं।’ गौरतलब है कि भगवा पार्टी ने हाल ही में पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में अपनी स्थिति मजबूत की है और राज्य में मुख्य विपक्षी दल के तौर पर उभरी है।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे