Home / राजनीति / वाराणसी में नरेन्द्र मोदी ने कहा: पश्चिम बंगाल में हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या उनकी विचारधारा के कारण हो रही हैं, अब राजनीतिक पंडितों को स्वीकारना होगा कि, चुनावी गणित से इतर कुछ केमेस्ट्री भी है attacknews.in

वाराणसी में नरेन्द्र मोदी ने कहा: पश्चिम बंगाल में हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या उनकी विचारधारा के कारण हो रही हैं, अब राजनीतिक पंडितों को स्वीकारना होगा कि, चुनावी गणित से इतर कुछ केमेस्ट्री भी है attacknews.in

वाराणसी, 27 मई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या उनकी विचारधारा के कारण हो रही है।

अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोगों को धन्यवाद देने पहुंचे मोदी ने कहा कि राजनीतिक विश्लेषकों को स्वीकार करना होगा कि चुनावी गणित से इतर, कुछ केमिस्ट्री भी है।

लोकसभा चुनावों में 303 सीटें जीतने के चार दिन बाद मोदी आज बाबा विश्वनाथ की पूजा-अर्चना करने पहुंचे।

वाराणसी से लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए मोदी ने जनता को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘‘देश के लिए मैं प्रधानमंत्री हूं, लेकिन आपके लिए मैं आपका सांसद और सेवक हूं।’’ 

प्रधानमंत्री ने अपने खिलाफ चुनाव लड़ने वाले प्रतिद्वंद्वियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत का जिक्र करते हुए कहा कि पार्टी की जीत के इस सिलसिले को देखते हुए अब सियासी पंडितों को मानना पड़ेगा कि अंकगणित के आगे भी आदर्शों और संकल्पों की एक ‘केमेस्ट्री’ होती है।



मोदी ने भाजपा को देश में राजनीतिक हिंसा की सबसे बड़ी शिकार पार्टी करार देते हुए कहा कि इस हिंसा को एक प्रकार से मान्यता दी गयी है। यह हमारे सामने बहुत बड़ा संकट है।



वाराणसी से दोबारा सांसद बनने के बाद पहली बार काशी आये मोदी ने कार्यकर्ताओं से खुलकर अपने दिल की बात कही।



उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश पूरे देश में लोकतंत्र की नींव को और मजबूत कर रहा है लेकिन वर्ष 2014, 2017 और 2019 की चुनावी विजय की हैट्रिक कोई मामूली चीज नहीं है। तीन चुनाव के बाद भी अगर राजनीतिक पंडितों के दिमाग नहीं खुलते तो समझना चाहिये कि उनके विचार, उनके तर्क 21वीं सदी के लिये नहीं रह गये हैं।



मोदी ने कहा ‘‘इस हैट्रिक के बाद राजनीतिक पंडितों को मानना होगा कि अंकगणित के आगे भी एक ‘केमेस्ट्री’ होती है। देश में आदर्शों और संकल्पों की जो केमेस्ट्री है, वह पूरे अंकगणित को पराजित कर देती है। इस बार यही हुआ है।’’ 

प्रधानमंत्री ने भाजपा को राजनीतिक हिंसा की सबसे बड़ी शिकार पार्टी बताते हुए कहा ‘‘चाहे केरल हो, कश्मीर हो, बंगाल या फिर त्रिपुरा हो, वहां हमारे कई कार्यकर्ताओं ने शहादत मोल ली है। उन्हें सिर्फ राजनीतिक विचारधारा के कारण मौत के घाट उतार दिया गया। बंगाल में आज भी हत्याओं का दौर नहीं रुक रहा। केरल में भी हमें मौत के घाट उतार दिया जाता है। शायद ही कोई दल इतनी व्यापक हिंसा का शिकार हुआ है। हिंसा को एक प्रकार से मान्यता दी गयी है। यह हमारे सामने बहुत बड़ा संकट है।’’ 

उन्होंने कहा ‘‘दुर्भाग्य से हमारे देश में राजनीतिक छुआछूत दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। भाजपा का नाम लेते ही यह कहा जाता है कि इन्हें छुओ नहीं, ये खतरनाक हैं। दरअसल, हम विभाजन के पैरोकार नहीं है। हम एकता के मार्ग पर चलते हैं। जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब मैंने उसके प्रचार-प्रसार के लिये फिल्म जगत की मदद ली, तो शोर मच गया कि अरे आप और गुजरात ! दरअसल कमियां हममे में भी होंगी, लेकिन इरादे हमारे नेक हैं।’’ 

मोदी ने कहा कि देश की राजनीति में ईमानदारी से लोकतंत्र को रग—रग में लेकर जीने वाला अगर कोई दल है तो वह भाजपा ही है। ‘‘जब दूसरे लोग सत्ता में आते हैं तो विपक्ष का नाम नहीं होता, मगर हम जब सत्ता में आते हैं तो विपक्ष का अस्तित्व शुरू होता है। त्रिपुरा को देख लीजिये, वहां 30 साल तक कम्युनिस्टों की सरकार थी, क्या वहां कोई विपक्ष था? कभी कोई चर्चा नहीं हुई। आज हम त्रिपुरा में सत्ता में हैं, आज वहां जानदार शानदार विपक्ष है, उसकी आवाज सुनी जाती है। संविधान हमें जिम्मेदारी देता है कि विपक्ष की आवाज को महत्व दें।’’ 

मोदी ने कहा कि हमारे देश के लोकतंत्र को वोट बैंक की राजनीति ने कुचल दिया है। वोट बैंक की राजनीतिक के दबाव में कोई सही बात रखने की हिम्मत नहीं करता था। मगर भाजपा ने इस चलन को बदला है।


लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद सोमवार को पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में माथा टेका और काशी के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।


बाबतपुर हवाई अड्डे पर श्री मोदी का स्वागत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 महेंद्र नाथ पांडेय ने किया। इस मौके पर याेगी मंत्रिमंडल के कई सदस्यों के अलावा बड़ी तादाद में भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। 


बाद में श्री मोदी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और दोनो ने साथ बैठकर पूजन अर्चन कर भोलेनाथ का आशीर्वाद ग्रहण किया। श्री मोदी गुरूवार को दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। 


श्री मोदी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्वाह्न करीब पौने दस बजे बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचें, जहां उत्तर प्रदेश के राज्यपाल नाईक एवं मुख्यमंत्री योगी, डॉ0 पांडेय समेत कई वरिष्ठ नेता उनकी आगवानी की। श्री मोदी हवाई अड्डा से वायु सेना के विशेष हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन और फिर सड़क मार्ग से मंदिर पहुंचे और विधिविधान के साथ पूजा कर बाबा का आशीर्वाद दिया। रास्ते में उन्होंने अपनी गाड़ी में बैठे कभी हाथ जोड़कर तो कभी हाथ हिलाकर जनता का आभार व्यक्त किया। 


करीब सात किलोमीटर सड़क मार्ग पर जगह-जगह बड़ी संख्या में लोगों ने फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया। उनका काफिला अपेक्षाकृत कम रफ्तार में गुजरा। उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। भारी जीत के बाद वाराणसी पहुंचे श्री मोदी अपने बीच पाकर उनके संसदीय क्षेत्र के लोग बेहद उत्साहित थे। 


attacknews.in 

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे