Home / राजनीति / नरेन्द्र मोदी ने राम जन्मभूमि मामले में बयान बहादुर बड़बोले लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि, भगवान की खातिर भारत की न्याय प्रणाली में भरोसा रखें attacknews.in

नरेन्द्र मोदी ने राम जन्मभूमि मामले में बयान बहादुर बड़बोले लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि, भगवान की खातिर भारत की न्याय प्रणाली में भरोसा रखें attacknews.in

नासिक, 19 सितंबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में राममंदिर के निर्माण को लेकर बयानबाजी करने वाले नेताओं को आज नसीहत दी कि वे देश की न्याय प्रणाली में आस्था रखें।

श्री मोदी ने यहां महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस के महाजनादेश यात्रा के समापन अवसर पर एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “ दो-तीन सप्ताह से कुछ बयान बहादुर और बड़बोले लोग अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं राममंदिर को लेकर।”

उन्होंने कहा कि देश के सभी नागरिकों के मन में भारत के उच्चतम न्यायालय के प्रति सम्मान की भावना है। राममंदिर का मामले पर उच्चतम न्यायालय में सुनवाई चल रही है और सभी पक्ष अपनी अपनी दलीलें सामने रख रहे हैं। उच्चतम न्यायालय समय निकाल कर सुन रहा है।

उन्होंने कहा, “मैं हैरान हूं कि वे आखिर क्यों बयानबाजी कर रहे हैं। क्यों अड़ंगे लगा रहे हैं।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “ हमारा देश हमारी न्यायपालिका में, बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान में और उच्चतम न्यायालय का आदर करता है। मैं इन बयान बहादुर बड़बोले लोगों से हाथ जोड़ कर निवेदन करता हूं कि वे भगवान की खातिर, प्रभु राम की खातिर भारत की न्याय प्रणाली में भरोसा रखें।”

श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने किसान सम्मान निधि के मद में 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक राशि किसानों के खाते में डलवाये हैं जिनमें 1500 करोड़ रुपए महाराष्ट्र के किसानों के घरों में गये हैं। उन्होंने कहा कि नयी सरकार बनने पर देश में हर गांव हर कस्बे में हर घर में नल से स्वच्छ पानी पहुंचाने का वादा किया गया है। इस पर काम शुरू कर दिया गया है।

जम्मू-कश्मीर के बारे में श्री मोदी ने कहा कि अब नये कश्मीर का निर्माण करना है। कश्मीर की रक्त रंजित धरती को फिर से स्वर्ग बनाना है। कश्मीरियों के दुख पर मरहम लगाना है और उन्हें मुसीबतों से मुक्ति दिलाना है।

उन्होंने कहा कि सरकार के फैसलों की आड़ में जम्मू-कश्मीर में अस्थिरता अराजकता फैलाने और हिंसा भड़काने का प्रयास हो रहा है लेकिन राज्य के युवा एवं माता बहनें हिंसा से बाहर आने के लिए कटिबद्ध हैं। वे विकास एवं रोजगार चाहते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विकास का नया युग शुरू हुआ है। राज्य को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाना है और हर कश्मीरी को गले लगाना है।

उन्होंने कांग्रेस एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी नेताओं के बयान देश के दुश्मनों के हथियार बन रहे हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।

श्री मोदी ने कहा कि श्री शरद पवार को अगर पड़ाेसी देश अच्छा लगता है तो यह उनकी पसंद है। उसके शासक कल्याणकारी लगते हैं तो यह उनकी दृष्टि है लेकिन पूरा भारत जानता है कि आतंक की फैक्टरी कहां हैं और जुल्म एवं शोषण का प्रसार कहां से होता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को जिताना हमारा दायित्व होता है लेकिन राकांपा एवं कांग्रेस के नेता ऐसा नहीं कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके लिए देश बड़ा कुछ भी नहीं और देश की जनता की इच्छा ही उनकी खातिर आदेश है।

उन्होंने यहां कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विकास का जो वादा किया था, उसे पूरा करने के लिए हमारी सरकार ने प्रथम 100 दिन के अंदर ही एक बड़ा कदम उठाया। यह कदम भारत की अखंडता के लिए प्रतिबद्धता दर्शाने और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की जनता के भलाई के लिए आवश्यक था। यह कार्य देश की जनता की इच्छा के अनुरूप किया गया।

उन्होंने कहा कि पहले नारा लगाया जाता था जम्मू-कश्मीर हमारा है लेकिन अब नारा लगाना है, नया कश्मीर बनाना है, एक बार फिर इसे स्वर्ग बनाना है, कश्मीरियों को गले लगाना है।

श्री मोदी ने कहा कि पड़ोसी देश, कश्मीर में हिंसा का प्रयास कर रहे हैं लेकिन कश्मीर की जनता अब विकास की राह पर चल पड़ी है। कश्मीर और लद्दाख के युवक नये संभावनाओं को तलाश रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए सरकार ने दो सशक्त हेलीकाप्टर सेना में शामिल किये हैं और बहुत जल्द ही राफेल विमान भी देश की सेना में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि देश में बहुत पहले से चीफ ऑफ डिफेंस बनाने की बात हो रही थी लेकिन अब उस काम को भी आगे बढ़ाया गया है। देश की सुरक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे