वाराणसी, 18 दिसंबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय की तस्वीरें कमर्शियल वेबसाइट ‘ओएलएक्स’ पर डालकर उसे साढ़े सात करोड़ रुपये में बेचने की ऑनलाइन पेशकश की शरारत करने के एक मामले में पुलिस ने यहां चार आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने आरोपी लक्ष्मीकांत ओझा (46), मनोज यादव (39), बाबू लाल पटेल (38) और जितेन्द्र कुमार वर्मा (51) है। सभी वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र के निवासी हैं। प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने के बार लक्ष्मीकांत ओझा को हिरासत में लिया गया तथा उसकी निशानदेही पर अन्य तीनों आरोपी पकड़े गये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पाठक ने शुक्रवार को एक वीडियो के माध्यम से बयान जारी कर कहा कि मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने तत्परता से छानबीन शुरू कर दी थी। भेलूपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर चार आरोपियों को हिरासत लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।