Home / अपराध / कोयंबत्तूर में सीरियल बम विस्फोट में 58 मौतों का दोषी रफीक,नरेन्द्र मोदी की हत्या की प्लानिंग में गिरफ्तार Attack News
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

कोयंबत्तूर में सीरियल बम विस्फोट में 58 मौतों का दोषी रफीक,नरेन्द्र मोदी की हत्या की प्लानिंग में गिरफ्तार Attack News

कोयंबत्तूर , 24 अप्रैल। पुलिस ने आज बताया कि वह टेलीफोन पर हुई उस बातचीत की रिकॉर्डिंग की जांच कर रही है जिसमें साल 1998 में हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट मामले का एक दोषी एक परिवहन ठेकेदार से कथित तौर पर यह कहता सुनाई दे रहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मार डालने की योजना बना रहा है।

बहरहाल , शुरूआती जांच में कहा गया कि श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट मामले के दोषी मोहम्मद रफ़ीक ने यह बात शायद परिवहन ठेकेदार प्रकाश को डराने के लिए कही थी।

पुलिस ने बताया कि टेलीफोन पर हुई इस बातचीत की रिकॉर्डिंग वायरल होने के बाद रफ़ीक को कल रात गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 506 ( आई ) ( आपराधिक धमकी ) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि बातचीत में हालांकि प्रधानमंत्री के नाम का जिक्र है लेकिन शुरूआती जांच में कहा गया कि रफ़ीक की टिप्पणी शायद मोदी के खिलाफ कोई साजिश नहीं है बल्कि उसने ठेकेदार को डराने के लिए यह सब कहा।

पुलिस के अनुसार , मामले की जांच जारी रहेगी।

रफ़ीक ने वर्ष 1998 में कोयंबत्तूर में हुए बम विस्फोट मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अपनी जेल की सजा पूरी की और वह शहर के कुनियामुथुर इलाके में रह रहा है। वह एक परिवहन ठेकेदार है।

पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर डाली गई आठ मिनट की इस बातचीत में रफ़ीक शामिल है।

उन्होंने बताया ‘‘ बातचीत मुख्यत : गाड़ियों के फायनेन्स के बारे में है। लेकिन अचानक ही रफीक यह कहता सुनाई देता है ‘‘ हमने ( प्रधानमंत्री ) मोदी को खत्म करने का फैसला किया है। हम उन लोगों में से थे जिन्होंने वर्ष 1998 में ( पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण ) आडवाणी की शहर यात्रा के दौरान बम लगाए थे। ’’

फरवरी 1998 में कोयंबत्तूर में हुए श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों में 58 लोगों की मौत हो गई थी और करोड़ों रूपये की संपत्ति नष्ट हो गई थी।

पुलिस के अनुसार , बातचीत में व्यक्ति को ठेकेदार से यह कहते हुए सुना गया कि मेरे खिलाफ कई मामले चले और 100 से ज्यादा वाहन मैंने क्षतिग्रस्त किये।

बीती रात पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि शहर की पुलिस ने रिकॉर्ड की गई बातचीत की जांच करने और बातचीत कर रहे व्यक्तियों की असलियत का पता लगाने के लिए विशेष दल बनाए।

विज्ञप्ति के अनुसार , बातचीत के आधार पर व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित attacknews.in

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार attacknews.in

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था attacknews.in

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी attacknews.in

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई ‘तालीबानी’ सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे attacknews.in

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई 'तालीबानी' सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे