Home / राजनीति / विपक्ष की प्राथमिकता नरेंद्र मोदी को खत्म करने की है और यही विपक्ष अलग- अलग सुर में पाकिस्तान के खुश कर रहा है जिसे देश माफ नहीं करेगा attacknews.in

विपक्ष की प्राथमिकता नरेंद्र मोदी को खत्म करने की है और यही विपक्ष अलग- अलग सुर में पाकिस्तान के खुश कर रहा है जिसे देश माफ नहीं करेगा attacknews.in

पटना/ अमेठी , तीन मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता आतंकवाद, गरीबी, भ्रष्टाचार और काले धन को खत्म करने की है, लेकिन विपक्ष की प्राथमिकता मोदी को खत्म करने की है।विपक्ष पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि सीमा पार आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के हवाई हमले को लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी दल सबूत मांग कर न केवल सेना का मनोबल तोड़ने में लगे हैं बल्कि इस मामले पर अलग सुर में बात कर पाकिस्तान को खुश भी कर रहे हैं, जिसे देश कभी माफ नहीं करेगा। वही अमेठी (उप्र), में नरेन्द्र मोदी ने पूर्व की यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकार ने सुरक्षाबलों की सुरक्षा को नजरअंदाज करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी।

मोदी ने यहां गांधी मैदान में रविवार को आयोजित राजग की संकल्प रैली को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की उपब्धियां गिनाते हुए कहा कि यह तभी संभव हो पाया है जब 2014 में आपने राजग को एक मजबूत जनादेश दिया । 2014 से लेकर अब तक का समय देश की बुनियादी आवश्यक्ताओं को पूरा करने का था । 2019 के बाद आगे का समय देश को 21वीं सदी में नई ऊंचाई पर पहुंचाने का है ।

उन्होंने कहा कि बीते पांच वर्षों में नए भारत की एक मजबूत नींव राजग के घटक दलों ने मिलकर तैयार की है । अब समय आ गया है कि इस मजबूत नींव पर सतत और समृद्ध नए भारत का निर्माण हो ।

मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में अगर ‘‘महामिलावट’’ वाली सरकार रहती तो न फैसले होते और न ही गरीबों का कल्याण होता । इन लोगों की प्रवृत्ति अपना विकास करने की है । देश का विकास करने की नहीं है ।

उन्होंने आरोप लगाया कि ‘‘महामिलावट’’ के घटक सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए जीते हैं । उन्हें देश की कोई परवाह नहीं है और न वे देश की परवाह करते हैं । यही सीख हमें उनके इतिहास और वर्तमान से मिली है । जब हमारे देश की सेना आतंकवाद को कुचलने में जुटी है, सीमा के भीतर हो या सीमा के पार आतंक के ठिकानों पर प्रहार करने में लगी है । ऐसे समय में देश के भीतर ही कुछ लोग क्या-क्या कर रहे हैं । देश की आवाज और हमारी सेना के हौसलों को बुलंद करने की बजाय वे ऐसी बातें कर रहे हैं जिससे दुश्मनों के चेहरे खिल रहे हैं । पाकिस्तान में टीवी पर उनकी बातें और तस्वीरें दिखा-दिखाकर वहां तालियां बज रही हैं।

मोदी ने कहा कि जब आतंक की फैक्टरी चलाने वालों के खिलाफ एक सुर और स्वर से बात करने की जरूरत थी तब दिल्ली में 21 पार्टियां मिलकर केंद्र की राजग सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करने के लिए एकत्र हुई थीं ।

उन्होंने कहा कि देश का कोई भी सकारात्मक सोच वाला व्यक्ति उनके उस कृत्य को कभी भी माफ नहीं करेगा ।

मोदी ने रैली में शामिल लोगों से पूछा कि क्या ऐसे समय में पाकिस्तान खुश हो, ऐसी भाषा बोलनी चाहिए । पाकिस्तान में तालियां बजें, ऐसा पाप यहां करना चाहिए क्या । क्या यह शोभा देता है ।

उन्होंने आरोप लगाया कि अब इन्ही दलों के नेता हमारे वीर जवानों ने जो पराक्रम दिखाया, उस पर संदेह कर रहे हैं । जैसे उनके द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा जा रहा था, अब वे आतंकी ठिकानों को हवाई हमले में खत्म किए जाने का भी सबूत मांगने लगे हैं ।

मोदी ने कहा ‘‘मैं कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों से जानना चाहता हूं कि आखिर वे क्यों हमारे वीर जवानों का मनोबल तोड़ने में लगे हैं । आखिर क्यों कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के नेता ऐसे बयान दे रहे हैं जिससे देश के विरोधियों को फायदा हो रहा है ।’’

उन्होंने कहा कि केंद्र की राजग सरकार ने देश को नई नीति और रीति दी है । कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों का देश की सुरक्षा को लेकर जो रवैया था, वह देश देख चुका है । अब नया हिंदुस्तान, नई रीति और नीति के साथ आगे बढ़ रहा है । अब भारत अपने वीर जवानों के बलिदान पर चुप नहीं बैठता । चुन-चुनकर हिसाब लेता है ।

मोदी ने कहा कि दुनिया में कहां और कैसे बात करनी है और उसका परिणाम क्या होता है, उसे देश आज अच्छी तरह से अनुभव कर रहा है ।

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि अपने स्वार्थ और परिवार के लिए राजनीति करने वालों के पास मोदी को गाली देते रहने के सिवाय और कोई काम नहीं बचा है ।

मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा, ‘‘वे कहते हैं आओ मिलकर मोदी को खत्म करें और मोदी कहता है कि आओ हम सब एक होकर आतंकवाद को खत्म करें ।’’ उन्होंने कहा कि उनकी (विपक्ष) प्राथमिकता है मोदी को खत्म करो, मेरी प्राथमिकता है आतंकवाद खत्म करो।

मोदी ने कहा, ‘‘मैं कहता हूं कि आओ मिलकर गरीबी का मुकाबला करें, देश को गरीबी से मुक्त करें, हम सब एक होकर भ्रष्टाचार और कालेधन को समाप्त करें, देश के नौजवानों के लिए नए अवसर बनाएं, उनके सपने पूरे करें और इसके लिए काम करें तथा देश में कुपोषण, गंदगी को खत्म करें, पर वे कहते हैं आओ मिलकर मोदी को खत्म करें । नीयत-नीयत का फर्क है।’’

उन्होंने केंद्र की वर्तमान सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यों के साथ हाल में शुरू की गयी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की चर्चा करते हुए कहा कि इस योजना की राशि अब सीधे किसानों के खाते में जमा होगी । कोई बिचौलिया या दलाल नहीं, कोई चोरी करने वाला नहीं । अब उन्हें बीज, खाद, कीटनाशक, चारा जैसी जरूरत के लिए किसी से कर्ज नहीं मांगना पडे़गा ।

मोदी ने बिहार में पूर्व में हुए चारा घोटाले को लेकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा और कहा कि चारे के नाम पर क्या-क्या हुआ है, यह बिहार के लोग बहुत बेहतर तरीके से जानते हैं । अब बिचौलियों से मुक्त सीधे बैंक खाते में पैसा जमा कराने वाली प्रभावी योजना राजग सरकार के आपके इस चौकीदार ने शुरू की है । लूट-खसूट और बेनामी संपत्ति और बिचौलियों की जो संस्कृति बिहार सहित देश की राजनीति में दशकों से सामान्य हो चुकी थी, उसको बंद करने की हमने हिम्मत दिखायी है ।

उन्होंने कहा, ‘‘गरीब और मध्यम वर्ग के हक और पसीने की कमाई पर जो अपनी दुकानें चला रहे थे, वे अब चौकीदार से परेशान हैं और इसलिए चौकीदार को गाली देने की प्रतियोगिता चल रही है । आप आश्वस्त रहिए, आपका यह चौकीदार पूरी तरह से चौकन्ना है । सुरक्षा चाहे गरीब की हो या देश की । देश पर बुरी नजर रखने वालों के सामने आपका यह चौकीदार और हमारा राजग गठबंधन दीवार बनकर खड़ा है।’’ मोदी ने कहा, ‘‘देश की रक्षा—सुरक्षा, गरीब, वंचित, शोषित एवं मध्यम वर्ग के हित में जितने भी बडे़ फैसले लेने हैं, वह डंके की चोट पर लिए जा रहे हैं और आगे भी लिए जाएंगे ।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं देश को विश्व में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए दिन-रात एक-एक कर नए रास्ते बना रहा हूं और विपक्ष मुझे ही रास्ते से हटाने के लिए काम कर रहा है, साजिश रच रहा है तथा झूठ बोल रहा है ।’’ मोदी ने कहा कि इनकी सारी बातें एक के बाद एक देश के सामने आ चुकी हैं । देश के लोग मन बना चुके हैं कि इन्हें एक बार फिर सजा देंगे । उनकी गलतियों का एहसास कराएंगे । वे अपनी राजनीति करते रहें । हम देश के विकास के लक्ष्य को लेकर निरंतर आगे बढ़ेंगे ।

रैली को बिहार के मुख्यमंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार, लोजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान तथा उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने भी संबोधित

श्री मोदी ने कहा कि जब भारत की सक्षम सेना आतंक को कुचलने के लिए सीमा के भीतर और सीमा के पार आतंकी ठिकानों पर प्रहार करने में लगी है, तो ऐसे समय में पूरे देश की आवाज हमारी सेना के हौसले बुलंद करने के लिए होनी चाहिए लेकिन कांग्रेस तथा उनके साथी ऐसा करने की बजाय ऐसी बातें कर रहे हैं, जिससे दुश्मनों के चेहरे खिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब आतंक की फैक्ट्री चलाने वालों के खिलाफ एक सुर और एक स्वर में बात करने की जरूरत थी तब दिल्ली में 21 पार्टियां मिलकर केन्द्र की राजग सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करने के लिए जुटी थीं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान में टीवी पर उनकी बातें और उनकी तस्वीरें दिखायी जा रही थी, जिससे वहां तालियां बज रही थी। बिहार और पूरा देश उनके इस कृत्य को कभी माफ नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि भारत के वीर जवानों ने जो पराक्रम दिखलाया उस पर कांग्रेस और उनके साथी संदेह कर रहे हैं। जिस तरह से सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा गया था उसी तरह अब वे आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले का भी प्रमाण मांग रहे हैं।

अमेठी में कहा: सुरक्षा बलो की सुरक्षा को यूपीए ने कमजोर रखा:

अमेठी (उप्र) में  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व की यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि पहले की सरकार ने सुरक्षाबलों की सुरक्षा को नजरअंदाज करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी।

मोदी ने यहां विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करते हुए कहा, ‘पहले जो सरकार थी उसने सुरक्षा बलों की सुरक्षा को नजरअंदाज करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थी ।’

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘कुछ लोग जगह जगह घूमकर भाषण करते रहते हैं- मेड इन उज्जैन, मेड इन जैसलमेर, मेड इन बड़ौदा। लेकिन ये मोदी है… अब यहां बनने वाली राइफल मेड इन अमेठी के नाम से जानी जाएगी । दुनिया की सबसे आधुनिक राइफल एके-203 का अमेठी में निर्माण होगा।’

उन्होंने कहा, ‘यही लोग वर्षों तक राफेल विमानों के सौदे पर बैठे रहे और जब सरकार जाने की बारी आई तो उसको ठंडे बस्ते में डाल दिया। हमारी सरकार आई और डेढ़ साल के भीतर सौदे पर मुहर लगाई और कुछ ही महीने में दुश्मन के होश उड़ाने के लिए पहला राफेल विमान भारत के आसमान में होगा।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि एके-203 राइफलों से आतंकियों और नक्सलियों के साथ होने वाली मुठभेड़ों में हमारे सैनिकों को निश्चित रूप से बहुत बढ़त मिलने वाली है ।

मोदी ने कहा कि हमारी सेना ने साल 2005 में आधुनिक हथियार की अपनी जरूरत को तब की सरकार के सामने रखा था । इसी को देखते हुए अमेठी में इस फैक्ट्री के लिए काम शुरू हुआ ।

उन्होंने कहा कि आपके सांसद ने जब 2007 में इसका शिलान्यास किया, तब ये कहा गया था कि साल 2010 से इसमें काम शुरू हो जाएगा लेकिन काम शुरू होना तो दूर, तीन साल में पहले की सरकार ये तय ही नहीं कर पाई कि अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में किस तरह के हथियार बनाए जाएं।

मोदी ने कहा कि इतना ही नहीं, ये फैक्ट्री बनेगी कहां, इसके लिए ज़मीन तक उपलब्ध नहीं कराई गई ।

उन्होंने कहा कि हमारे देश को आधुनिक राइफल ही नहीं, आधुनिक बुलेटप्रूफ जैकेट ही नहीं, आधुनिक तोप के लिए भी इन्हीं लोगों ने इंतजार कराया है।

ये हमारी ही सरकार है जिसने आधुनिक होवित्जर तोप का सौदा किया और अब तो ये भारत में ही बनाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले साढे़ चार साल में 2 . 30 लाख से ज्यादा बुलेटप्रूफ जैकेटों के ऑर्डर दिए।

मोदी ने कहा, ‘जिन्होंने हमें वोट दिया, वो भी हमारे हैं, जिन्होंने वोट नहीं दिया, वो भी हमारे हैं ।’

उल्लेखनीय है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल ने भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी को पराजित किया था ।

कार्यक्रम में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।

कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए मोदी ने कहा कि वोट लेकर जनता को भूल जाना कुछ लोगों की प्रवृत्ति रही है। वो गरीब को गरीब बनाए रखना चाहते हैं ताकि पीढ़ी दर पीढ़ी गरीबी हटाओ के नारे लगा सकें। हम गरीब को इतनी ताकत दे रहे हैं कि वो अपनी गरीबी से तेजी से बाहर निकले।

अमेठी की फैक्ट्री भारत और रूस के बीच साझा उपक्रम है।

attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे