झुंझुनूं 11 फरवरी । गुढ़ागौड़जी में बैंक में डकैती डालते राष्ट्रपति के सुरक्षा गार्ड समेत 4 लोग एक किशाेर की बहादुरी से पकड़े गए।
राष्ट्रपति के सुरक्षा गार्ड संदीप सिंह शेखावत उर्फ नीटू राजपूत समेत 4 बदमाश बस स्टैंड के पास यूको बैंक में शनिवार रात दो बजे डाका डालने पहुंचे थे। चारों बैंक का शटर ऊंचा कर स्ट्रांग रूम तक पहुंच गए और तिजोरी को तोड़ने का प्रयास किया। पड़ोस में रहने वाले एक लड़के की सजगता व बहादुरी से सभी पकड़े गए। पास ही में रहने वाले गजेंद्र सिंह (16) ने बैंक के भीतर खटपट सुनी तो वह बाहर आया। बैंक का शटर ऊंचा उठा देखकर उसने पास ही स्थित थाने जाकर पुलिस को बताया। पुलिस तत्काल मौके पहुंची और चारों युवक पकड़े गए।
बैंक में 2.68 लाख रुपए का कैश था। इसके बगल में ही पंजाब नेशनल बैंक भी है। जिसमें 2.50 लाख रुपए का कैश था।
राष्ट्रपति का सुरक्षा गार्ड संदीप राजपूत किशोरपुरा का रहने वाला है। अन्य आरोपियों में विकास मीणा, संजय सिंह उर्फ संजू राजपूत एवं गुड़ा निवासी शक्तिसिंह राजपूत शामिल हैं। आरोपियों से एक कार बरामद की गई है, जो संदीप की ही बताई जा रही है।
बैंक लूट का प्रयास करने वालों में से किशोरपुरा निवासी संदीप सिंह शेखावत ने बताया कि वह दिल्ली में राष्ट्रपति के सुरक्षा गार्ड का जवान है। वह 2009 में पीबीजी (प्रेसिडेंट बॉडी गार्ड) में नियुक्त हुआ था।
गुड़ा निवासी शक्ति सिंह शेखावत प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। किशोरपुरा निवासी विकास मीणा घर पर ही रहता है। किशोरपुरा निवासी संजय सिंह शेखावत पढ़ रहा है। चारों युवक डकैती के रुपयों से मौज मस्ती करना चाहते थे। attacknews.in
पांच दिन पहले शक्ति सिंह एवं संजय सिंह ने किशोरपुरा में बैठ कर इसकी योजना बनाई थी। शक्तिसिंह के खिलाफ मारपीट के तीन मामले 2005, 2010 एवं 2016 में गुढ़ा थाने में पाए गए हैं।
छुट्टी पर आया था
संदीप राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगे अंगरक्षक दल (पीबीजी) का सदस्य है। वह सोल्जर के पद पर है। गुढ़ागौड़जी थाना प्रभारी अशोक चौधरी ने बताया कि अारोपी ने खुद को राष्ट्रपति के सुरक्षा गार्ड में नियुक्त बताया है। आरोपी ने भी इस बात को कबूल किया है।
संदीप छुट्टी पर अपने गांव किशोरपुरा आया हुआ था और शनिवार को उसे वापस ड्यूटी ज्वाॅइन करनी थी
मामला झुनझुनूं जिले के गुधा गोरजी इलाके का है. गुधा गोरजी पुलिस के एसएचओ अशोक चौधरी ने कहा कि हम तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान हमें पता लगा कि गिरफ्तार किए गए युवकों में से एक शख्स राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा में राष्ट्रपति भवन पर तैनात था. वह दो दिन की छुट्टी लेकर घर आया था.
एसएचओ अशोक चौधरी के मुताबिक, पुलिस को देर रात 2 बजे बैंक डकैती की सूचना मिली. इस सूचना पर एक पेट्रोलिंग वाहन मौका-ए-वारदात पर भेजा गया. रात में बैंक का शटर खुला हुआ था.attacknews.in
इसके बाद अतिरिक्त बल मौके पर भेजा गया. पुलिस ने बैंक की घेराबंदी कर बदमाशों से आत्म समर्पण करने के लिए कहा लेकिन वे भागने की कोशिश करने लगे. भागते हुए एक बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया.
उसने अपने अन्य साथियों की डिटेल्स दी जिसके बाद पुलिस ने उनके ठिकानों पर दबिश डाली. कुछ घंटे बाद ही बैंक डकैती की कोशिश करने वाले सभी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में थे.
पुलिस ने बाताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों के नाम शक्ति सिंह, संदीप सिंह, विकास और संजू सिंह हैं.attacknews.in