नई दिल्ली 20 नवम्बर । कांग्रेस की वर्किंग समिटी की बैठक में राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने का रास्ता साफ हो गया है।
गौरतलब है कि आज सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक हुई। इस बैठक में राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव पारित हो गया।
बैठक में हुए फैसले के अनुसार कांग्रेस के अध्यक्ष के चुनाव के लिए 1 दिसंबर को अधिसूचना जारी होगी। 4 दिसंबर को नामांकन होगा। इसके बाद 5 दिसंबर को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। छंटनी के बाद 11 दिसंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। 16 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा। 19 दिसंबर को मतगणना होगी और इसी दिन अध्यक्ष के नाम का ऐलान होगा।
अगर ऐसा हुआ तो 11 दिसंबर को ही कांग्रेस अध्यक्ष बन जाएंगे राहुल:
यदि राहुल गांधी के अलावा कोई और नामांकन नहीं होता है तो नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख यानी 11 दिसंबर को उनके अध्यक्ष बनने का ऐलान कर दिया जाएगा। यदि राहुल गांधी 11 तारीख को ही अध्यक्ष चुने जाते हैं तो पार्टी को गुजरात के चुनावों में भी इसका लाभ मिल सकता है। ज्ञातव्य है कि गुजरात में 14 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है।
राहुल गांधी का अध्यक्ष बनना लगभग तय:
माना जा रहा है कि राहुल गांधी सर्वसम्मति से कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाएंगे। इसकी वजह यह है कि सभी दिग्गज नेता लंबे समय से उनको अध्यक्ष बनाए जाने की मांग करते रहे हैं। ऐसे में कोई अन्य नेता अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल करेगा, इसकी संभावना बेहद कम है।
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक यदि राहुल गांधी के अलावा कोई और नामांकन नहीं आता है तो फिर राहुल के नाम का ही ऐलान नामांकन पत्र की जांच के बाद कर दिया जाएगा। ज्ञातव्य है कि दिल्ली कांग्रेस सहित उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान और तमिलनाडु व कई अन्य राज्य राहुल गांधी को पार्टी कांग्रेस का प्रेसिडेंट बनाए जाने को लेकर प्रस्ताव पास कर चुके है।attacknews