नई दिल्ली 14 सितम्बर । हरियाणा में CBSE बोर्ड की एक टॉपर के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है,महेंद्रगढ़ के कनिना में 19 साल की युवती का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया.
आरोपियों ने उसे लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बिठाया था. वे उसे सुनसान जगह पर ले गए थे, जहां उन्होंने उससे गैंगरेप किया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी उसे एक बस स्टैंड पर छोड़कर फरार हो गए थे. शिकायत पर महेंद्रगढ़ पुलिस अपने क्षेत्र में जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने बीते गुरुवार को बताया कि यह घटना 12 सितंबर बुधवार की है. पीड़िता तब घर से कोचिंग के लिए निकली थी. कार सवार पांच-छह युवक तभी उसके पास आए. उन्होंने उसे आगे तक छोड़ने का झांसा देकर गाड़ी में बिठाया. युवती को प्यास लगी तो रास्ते में आरोपियों ने उसे पानी दिया. बताया गया कि उस पानी में नशीला पदार्थ मिला था. आरोपियों ने इसके बाद पीड़िता के नशे होने का फायदा उठाया और उससे गैंगरेप किया. वे उसे कनिना में एक बस स्टॉप पर बेसुध अवस्था में छोड़ कर भाग गए थे.
घटना के बाद पीड़िता किसी तरह घर पहुंची, जहां उसने परिजन को इस बारे में बताया. एक अधिकारी के अनुसार, रेवाड़ी के महिला पुलिस थाने में पीड़ित पक्ष की शिकायत पर जीरो एफआईआर दर्ज की गई।
पीड़िता के परिजन ने पत्रकारों को बताया कि बेटी सीबीएसई में वर्ष 2015 में हरियाणा रीजन में टॉपर है. 26 जनवरी 2016 को दिल्ली में उसे राष्ट्रपति ने सम्मानित भी किया था. फिलहाल वह ग्रैजुएशन कर रही है.
परिजन के हवाले से रिपोर्ट्स में कहा गया कि घटना को 16 घंटे बीत चुके हैं, पर पुलिस ने इस मामले में कोई खास कार्रवाई नहीं की है. पुलिस उन लोगों को मामला दर्ज कराने के लिए एक जिले से दूसरे जिले के पुलिस थानों के चक्कर लगवा रही है. पीड़ित पक्ष ने इसी के साथ दावा किया कि आरोपी उन लोगों को जान से मारने की धमकियां भी दे रहे हैं.
यह है घटनाक्रम-
नशीला पदार्थ पिलाकर किया अपहरण
19 वर्षीय छात्रा अपने घर से कोचिंग के लिए निकली थी। कनीना बस अड्डे के पास उसे अपने गांव के रहने वाले तीन लड़के मिले, जिन्होंने उसे अपनी गाड़ी में लिफ्ट दी और पीने को पानी भी दिया। लड़कों ने पानी में नशीला पदार्थ मिलाया हुआ था। छात्रा ने युवकों को जान-पहचान का समझ कर पानी पी लिया और होश खो बैठी।
छात्रा को बेसुध बस अड्डे फेंका
पंकज, नीसु और मनीष नाम के युवकों ने नशीला पानी पिलाकर छात्रा का पहले अपहरण किया, फिर उसे महेंद्रगढ़ जिले से दूर झज्जर जिले की सीमा के पास खेत में लेकर गए। वहां कुएं के पास लड़कों ने इस वारदात को अंजाम दिया। वहां मौजूद और भी लोगों ने नशे की हालत में छात्रा के साथ रेप किया। युवक शाम करीब 4 बजे कनीना बस अड्डे पर छात्रा को बेसुध हालत में फेंककर फरार हो गए। इसके बाद उनमें से एक लड़के ने छात्रा के घर फोन किया और ये बताया कि वो बस अड्डे पर बेसुध पड़ी है। फोन सुनते ही पुलिस को मामले की सूचना दी।
दर-दर भटकाती रही पुलिस
छात्रा के परिजन मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने रेवाड़ी महिला पुलिस गए तो उन्होंने उन्हें कनीना थाने भेज दिया। कनीना थाने ने मामले को सीमा क्षेत्र से बाहर बताते हुए परिजनों को लौटा दिया। परिजनों के दर-दर भटकने के बाद आखिरकार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। त्रा की मां ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। पीड़ता की मां ने कहा कि पहले उनके घर लोग ये बोलते हुए आए थे कि मोदी जी बुला रहे है, लेकिन अब कोई नहीं बुला रहा।
मां ने कहा, ‘बेटी को जान से मार देंगे’
पीड़िता की मां ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘हमारी कोई नहीं सुन रहा। वो मेरी बच्ची को डरा रहे हैं। कह रहे हैं कि उसे जान से मार देंगे। आरोपियों ने धमकी दी है कि अगर वो किसी को कुछ भी बताएगी तो उसे जान से मार देंगे।’ इस मामले पर अब हरियाणा के मुख्यंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बयान दिया है। मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि कानून अपना काम करेगा और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन्हें सजा दी जाएगी।
एडजीपी ने कहा, आरोपियों के पीछे पुलिस
हरियाणा के एडजीपी ऑपरेशंस एएस चावला ने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा, ‘पीड़िता ने बताया कि उसे उसके गांव के दो लड़के लेकर गए। वो उसे पास में एक जगह ले गए और उसे कुछ ऐसा पिलाया जिससे वो बेहोश हो गई। जब उसे होश आया तो उसने देखा कि वहां एक और लड़का मौजूद है। उन्होंने उसे वापस छोड़ा और परिजनों को फोन कर उसकी लोकेशन बताई। 3 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हम आरोपियों की तलाश कर रहे हैं। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है।’
बेटी के लिए न्याय चाहती हूं
पीड़िता की मां ने कहा, ‘CBSE बोर्ड एग्जाम में टॉप करने के बाद मेरी बेटी को मोदी जी द्वारा सम्मानित किया गया था। मोदी जी कहते हैं बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, लेकिन कैसे? मैं अपनी बेटी के लिए न्याय चाहती हूं। पुलिस कोई भी एक्शन नहीं ले रही है।’
कोचिंग के लिए गई थी छात्रा
वारदात उस वक्त हुई जब पीड़िता रेलवे की परीक्षा की कोचिंग के लिए कनीना गई थी। रास्ते में उसी के गांव निवासी पंकज, मनीष व नीशू ने उसे रोक लिया तथा कोचिंग के बारे में पूछने लगे। इस दौरान मनीष ने उसे पीने के लिए पानी दिया। वह पानी पीकर बेहोश हो गई। आरोप है कि तीनों उसे एक खेत में ले गए और सामूहिक दुष्कर्म किया। छात्रा के साथ हैवानियत करने के बाद आरोपी उसे बेहोशी की हालत में बस स्टॉप पर छोड़कर फरार हो गए थे।
अस्पताल में भर्ती
छात्रा ने किसी तरह अपने पिता को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों ने बुधवार रात में ही महिला थाना में तीनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने छात्रा का मेडिकल कराने के बाद तीनों युवकों के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कर जांच के लिए मामला कनीना पुलिस को भेज दिया।
हुड्डा ने मांगा सीएम का इस्तीफा
मामले में कार्रवाई के लिए हरियाणा सरकार सख्त नजर नहीं आ रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ‘कानून अपना काम करेगा और दोषियों को सजा मिलेगी।’ वहीं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा, ‘राज्य में कानून- व्यवस्था पूरी तरह विफल हो चुकी है। सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।’attacknews.in