इलाहाबाद, नौ फरवरी । संगम शहर में चल रहे आस्था के पर्व कुंभ में कल यानी रविवार को बसंत पंचमी के दिन तीसरे ‘शाही स्नान’ में कम से कम दो करोड़ से अधिक लोगों के आने की संभावना है।
कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने कहा कि रविवार को बसंत पंचमी के अवसर पर समाज के हर वर्ग से दो करोड़ से ज्यादा लोगों के डुबकी लगाने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश पुलिस तथा केन्द्रीय अर्ध सैनिक बल सहित सुरक्षा कर्मियों को विभिन्न क्रॉसिंग्स और शहर के अनेक हिस्सों में तैनात किया गया है।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (एबीएपी) के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरि ने कहा, ‘‘कुंभ मेले में तीन शाही स्नान और तीन पर्व स्नान होते हैं।’’
कुंभ मेला 15 जनवरी को मकर संक्राति के दिन से शुरु हुआ था और वही पहला शाही स्नान था दूसरा शाही स्नान चार फरवरी को मौनी अमावस्या के दिन था।
इलाहाबाद की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा,‘‘बसंत पंचमी कुंभ का तीसरा और अंतिम शाही स्नान है। माना जाता है कि इस दिन तीन बार डुबकी लगा कर श्रद्धालुओं को गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का आशीर्वाद मिलता है।इस लिए श्रद्धालुओं के लिए इसका काफी महत्व है।’’
उत्तर प्रदेश पुलिस ने पूरे पर्व को सुगमता से निपटाने के लिए सारी तैयारी की है।
राज्य के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने पहले बातचीत में कहा था कि पूरे क्षेत्र को नौ जोन और 20 सेक्टरों में बांटा गया है। इनकी सुरक्षा में 20,000 पुलिसकर्मियों, 6000 होमगार्ड तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 40 पुलिस थाने, 58 चौकियां, 40 दमकल केंद्र बनाए गए हैं। केन्द्रीय बलों की 80 कंपनियां तथा पीएसी की 20 कंपनियां भी तैनात हैं।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम कुंभ मेले में वसंत पंचमी पर्व पर शाही स्नान से एक दिन पहले शनिवार को 60 लाख लोगों ने संगम में स्नान किया।
कुंभ में शाही स्नान कल होना है लेकिन शनिवार सुबह से ही यहां श्रद्धालुुओं की भीड़ संगम में स्नान करने के लिये उमड़ पड़ी। कुंभ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया कि रविवार को दो करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के संगम में स्नान करने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि कल होने वाली भीड़ को देखते हुये 10 जगह अतिरिक्त पुलिसबल तैनात किया गया है।
attacknews.in