नई दिल्ली 17 अक्टूबर । पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस चीज को हासिल करना चाहते हैं उसके लिए उनके पास स्पष्ट विचार हैं तथा दृढ़ संकल्प के साथ कड़ी मेहनत करने की अछ्वुत क्षमता भी है।
मुखर्जी ने एक चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा, मोदी में दृढ़ संकल्प के साथ कड़ी मेहनत करने की अनोखी क्षमता है। उनके विचार बिल्कुल स्पष्ट हैं और वह उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के बाहर के होने के नाते मोदी का देश की राजधानी में रहकर पूरे देश को संभालने का काम आसान नहीं था। चूंकि वह एक राज्य के मुख्यमंत्री की पृष्ठभूमि से आते थे।
पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि मोदी ने प्रशासन, विदेश नीति और पड़ोसी देशों के साथ भारत के रिश्तों की जटिलताओं के विभिन्न पहलुओं को बहुत जल्दी सीखा।
मुखर्जी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का भी उल्लेख किया , जिनके साथ उन्होंने नौ साल तक कार्य किया। उन्होंने कहा, वह मेरे लिए वह सबसे अच्छी थी …. यहां तक कि उनकी मृत्यु के 30 साल बाद भी कई भारतीय मानते हैं कि वे सबसे अच्छी थी।