इटावा , 11 मार्च । उत्तर प्रदेश में इटावा के प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार के दो अहम सदस्यों के बीच छिड़ी रार पर समय की धूल बेअसर साबित हो रही है। चाचा (शिवपाल सिंह यादव) और भतीजे (अखिलेश यादव) के बीच कभी नरमी तो कभी तल्खी देखने के लोग आदी होने लगे है।
इसी कड़ी में गुरूवार को समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष एवं भतीजे अखिलेश यादव पर परोक्ष रूप से तंज कसते हुये प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव कहा “ जो लोग अपने से बड़ों का सम्मान नहीं करते, वह हमेशा भटकते ही फिरते रहते हैं, उन्हें मंजिल कभी नहीं मिलती”
प्रसपा नेता ने कहा “ जब कोई व्यक्ति अपने लक्ष्य को भेदने में सफल होता है, तब उसका उत्साहित होना स्वाभाविक होता है। उसके आत्मबल और विश्वास में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोत्तरी होती है।”
उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की फिरका परस्त सरकार को परास्त करने का जो संकल्प लिया था और सभी धर्मनिरिपेक्ष दलों को भगवा एजेंडे के खिलाफ एक झण्डे तले खड़ा करने की इस मुहिम की शुरूआत की थी, उसमें अप्रत्याशित रूप से सफलता मिल रही है।विस्तृ