नई दिल्ली 8 नवम्बर । गुरुग्राम के रायन इंटरनेशल स्कूल की दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या की जांच कर रही सीबीआई ने स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्र को गिरफ्तार किया है।attacknews
सीबीआई का कहना है कि इसी छात्र ने प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या की है। बताया जा रहा है कि इस छात्र ने परीक्षा टालने और पैरेंट-टीचर मीटिंग टालने के लिए प्रद्युम्न की हत्या की थी।
सीबीआई का कहना है कि प्रद्युम्न की हत्या यौन शोषण के लिए नहीं की गई थी।
सीबीआई का कहना है कि बस कंडक्टर अशोक ने नहीं बल्कि स्कूल की 11वीं कक्षा के छात्र ने प्रद्युम्न की हत्या की।
सीबीआई ने बुधवार सुबह प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि इस वारदात के संबंध में जांच के दौरान कई वैज्ञानिक सबूत भी मिले हैं। सीसीटीवी फुटेज में भी आरोपी छात्र दिखा है। सीबीआई का कहना है कि आरोपी छात्र स्कूल में चाकू लेकर आया था।
सीबीआई ने आज दोपहर को उसे ज्यूवेनाइनल कोर्ट में पेश किया। जब कि आरोपी छात्र के पिता का कहना है कि उनका बेटा निर्दोष है। उनका कहना है कि सीबीआई पहले ही उससे 4-5 बार पूछताछ कर चुकी है।
साथ ही उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने ही टॉयलेट के पास स्कूल के माली को सबसे पहले देखा था।कंडक्टर अशोक कुमार को ही गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उस वक्त आरोपी ने हत्या की बात कबूल की थी, लेकिन बाद में वह अपने बयान से पलट गया था। आरोपी कंडक्टर ने कहा था कि उसने पुलिस और स्कूल प्रशासन के दबाव में आकर हत्या की बात स्वीकार की थी। बाद में इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई।