इटावा, 28 मई । उत्तर प्रदेश के इटावा में करीब 65 लाख के डाकघर घोटाले के मुख्य आरोपी पोस्टमास्टर के घर मंगलवार को केन्द्रीय जांच ब्यूराे (सीबीआई)ने छापेमारी की और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज कब्जे में लिए।
सीबीआई अधिकारियों के अनुसार डाकघर घोटाले की जांच कर रही टीम ने आरोपी नरेन्द्र सिंह चौहान पोस्टमास्टर के आवास पर छापामारी की । करीब तीन घंटे तक चली छापेमारी में कुछ कागजात भी मिले हैं। यह छापा पूरी तरह गोपनीय रखा गया था और किसी को कोई जानकारी नहीं दी गई ।
आरोपी निलंबित उप डाक पाल नरेंद्र सिंह चौहान के बारे मे जेएससी जांच मे पाया गया है कि वो न्यू सिटी पोस्ट आफिस मे 17 नंबवर 2014 से 27 सिंतबर 2018 तक तैनात रहा है । उसके बाद चौहान की तैनाती अशोकनगर उप डाक घर मे तैनाती कर दी गई ।
नरेंद्र सिंह के बारे मे यह भी पता चला है कि अशोकनगर उप डाक घर मे चल रहे डाक खातो का बडे पैमाने पर भुगतान नियम विरूद्व न्यू सिटी पोस्ट आफिस मे किया गया है जब कि नियम यह है कि एक दिन मे 20 हजार से अधिक का भुगतान नकद नही किया जा सकता है ।
जांच मे पाया गया है कि बसंत लाल दुबे खाता नंबर 3422964400 से एनएससी का 45708 भुगतान पोस्ट मास्टर के खाते मे 10 मार्च 2018 को समय सीमा पूरी होने के बाद नकद के तौर पर घोटाला कर लिया गया जब कि कि नियम यह है कि एक दिन मे 20 हजार से अधिक का भुगतान नकद नही किया जा सकता है । इनके खाते से 2 लाख 37 हजार 708 रूपये का गोलमाल किया गया है । attacknews.in