बड़वानी 13 अक्टूबर। सेंधवा कोर्ट रूम में जज के सामने गोलीकांड मामले में आरोपी सुरेश उर्फ बब्बू को पुलिस ने प्रथम क्षेणी न्यायधीश के सामने पेश किया है। फिलहाल आरोपी 15 तक पुलिस रिमांड पर रखा गया है।
गौरतलब है, कि गतदिवस सेंधवा न्यायालय परिसर में 2008 में हुए संजय झंवर हत्याकांड मामले में इंदौर जेल से पेशी के लिए लाए गए दो मुलजिमों गोपाल जोशी और संतोष शुक्ला पर न्यायालय के कक्ष में जज के सामने अधाधुंध गोलियां चलाकर किसी आरोपी द्वारा दोनों को गंभीर घायल किया गया था, हथकड़ी लगे इन दोनों मुलजिमों को गोली मारने वाले आरोपी बब्बू उर्फ सुरेश पिता अशोक को तत्काल वहां मौजूद एक हेड कांस्टेबल कोर्ट मुंशी थान सिंह चौहान द्वारा सजगता दिखाते हुए पकड़ लिया था जिसके बाद उसे पुलिस कस्टडी में रखा गया था।
इस जानलेवा हमले के बाद दोनों मुलजिम कल दिनभर निजी अस्पताल में सेंधवा में इलाज होने के पश्चात धूलिया भर्ती कराए गए थे, कल से पुलिस गिरफ्त में आरोपी बब्बू को आज सेंधवा न्यायालय में पेश किया गया, जहां से पुलिस को न्यायाधीश द्वारा आरोपी की रिमांड दी गई है ।पुलिस द्वारा मामले में पूछताछ कर विस्तृत जांच की जाएगी पुलिस के मुताबिक हो भी सकता है कि अन्य लोग इसमें शामिल हो परंतु अभी कुछ भी तब तक नहीं कहा जा सकता जब तक कि आरोपी द्वारा कोई भी खुलासा नहीं किया जाए।
आज जब सेंधवा न्यायालय में इस आरोपी को पेश किया जाना था तो उसके पहले से पुलिस ने सजगता दिखाते हुए एसडीओपी सेंधवा भीम सिंह मारवाल के निर्देशन में भारी मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी थी न्यायालय परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, शहर थाना प्रभारी ग्रामीण थाना प्रभारी समेत जिले का भारी मात्रा में पुलिस बल कई थाना प्रभारियों समिति यहां पर मुस्तैद नजर आया।