रायपुर, 26 मार्च । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में विवाद के बाद एक आरक्षक ने व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी ।
रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज यहां बताया कि शहर के पचपेड़ी नाका इलाके में आरक्षक मनोज सेन ने पुराने वाहनों के व्यवसायी संजय अग्रवाल :42: की इंसास रायफल से गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पचपेड़ी नाका इलाके में संजय अग्रवाल श्री साईं मोटर्स के नाम से पुरानी गाड़ियों की खरीद- बिक्री का व्यवसाय करता था। पुलिस लाईन में पदस्थ आरक्षक मनोज सेन ने संजय अग्रवाल से इस महीने की चार तारीख को 3.70 लाख रूपए में पुरानी कार का सौदा किया था। इसके लिए सेन ने संजय को तीन लाख रूपए भी दे दिया था।
लेकिन कार लेने के दूसरे दिन ही कार बिगड़ गई, तब सेन ने संजय से कार सुधारने के लिए कहा और कार को संजय के पास रख दिया था। सेन लगातार संजय से कार सुधारने के लिए कह रहा था लेकिन संजय इस ओर ध्यान नहीं दे रहा था।
अधिकारियों ने बताया कि आज वह इसी सिलसिले में साईं मोटर्स गया और इस दौरान मनोज और संजय में कहासुनी हो गई।
उन्होंने बताया कि विवाद के बढ़ने के बाद मनोज ने इंसास रायफल से संजय अग्रवाल पर गोलियां चला दीं। घटना के बाद मनोज से वहां चला गया। संजय को अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों उसे मृत घोषित कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि सेन ने जिस इंसास रायफल से गोलीबारी की है, वह उसके रिश्तेदार की है। सेन का रिश्तेदार शहर के माना क्षेत्र में स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के बटालियन में तैनात है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने आरोपी आरक्षक मानोज सेन को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
attacknews.in