नयी दिल्ली , दो मई । सीबीआई 13,000 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में गिरफ्तार किये गये लोगों के खिलाफ जल्दी ही आरोपपत्र दाखिल कर सकती है। इस मामले में अरबपति जौहरी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी शामिल हैं।
अधिकारियों ने कहा कि जांच एजेंसी को मामले में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ 90 दिन के भीतर आरोपपत्र दाखिल करना है। सीबीआई इस समयसीमा में काम पूरा कर सकती है।
मोदी , चोकसी और उनके संबंधित जैसे भगोड़ों के खिलाफ जांच जारी है। एजेंसी मामले में उनकी भूमिका को अंतिम रूप देने में कुछ समय ले सकती है।
अधिकारियों ने कहा कि जांच का दायरा व्यापक है लेकिन गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किये जाएंगे।
जांच एजेंसी ने घोटाले के सिलसिले में पीएनबी और चोकसी तथा मोदी की कुछ कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों को गिरफ्तार किया है।attacknews.in