नयी दिल्ली , 23 जुलाई । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर मोदी सरकार के खिलाफ उनकी ‘ बर्बर न्यू इंडिया ’ वाली टिप्पणी के लिये हमला करते हुए केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री और भाजपा नेता ने आज उन्हें ‘ घृणा का सौदागर ’ बताया और उनपर चुनावी फायदे के लिये समाज को बांटने का आरोप लगाया।
राजस्थान में पिछले सप्ताह गो तस्करी के आरोप में एक मुस्लिम व्यक्ति की पीट – पीटकर हत्या किये जाने की घटना पर राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा था , ‘‘ यह मोदी का बर्बर ‘ न्यू इंडिया ’ है , जहां मानवता की जगह घृणा ने ली है और लोगों को कुचलकर मरने के लिये छोड़ दिया जाता है। ’’
कांग्रेस अध्यक्ष की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्वीट में कहा , ‘‘ कोई भी अपराध होने पर हर बार खुशी से उछलना छोड़ दें श्रीमान राहुल गांधी। राज्य ने पहले ही सख्त और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। आप चुनावी फायदे के लिये हरसंभव तरीके से समाज को बांटते हैं और फिर घड़ियाली आंसू बहाते हैं। बस बहुत हो चुका। आप घृणा के सौदागर हैं। ’’
कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने गांधी पर ‘ गिद्ध राजनीति ’ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई भी घटना नहीं होती है जब वह चुनावी फायदे के लिये सामाजिक बंधन को ‘ तोड़ने ’ का प्रयास नहीं करते।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के परिवार के सत्ता में रहने पर 1984, भागलपुर , नेल्ली और कई अन्य मौकों पर घृणा का सबसे विकृत रूप देखने को मिला। यह शर्मनाक है कि गिद्ध राजनीति के जरिये वह भी वही कर रहे हैं।
खबरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गांधी ने अपने ट्वीट में कहा था , ‘‘ अलवर में पुलिसकर्मियों को हत्यारी भीड़ का शिकार बने मरणासन्न रकबर खान को महज छह किलोमीटर दूर अस्पताल पहुंचाने में तीन घंटे का वक्त लगा। ऐसा क्यों हुआ। क्यों रास्ते में वे चाय पीने के लिये रुक गए। ’attacknews.in