पीलीभीत, 25 मार्च । उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में दो सगी बहनों की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आज उसकी मां ,एक भाई और भट्टा मालिक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश यादव ने बृहस्पतिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीलीभीत में भट्टे पर दो बहनों के 23 मार्च को बड़ी बहन 19 वर्षीय पूजा का शव भट्टे के पास सड़क पर मिला था जबकि छोटी बहन 17 वर्षीय अंशिका का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला था। पुलिस ने गहनता से तफ्तीश की तो सामने आया की भट्टे पर मुनीम महेश ने पूजा को एक मोबाइल दिया था। इससे पूजा महेश से बात करती थी। इसके साथ ही उसी मोबाइल से छोटी बहन अंशिका संजीव नामक युवक से बात किया करती थी।
पुलिस के अनुसार लड़कों से फोन पर बात करना ही दोनों की जान का दुश्मन बन गया। परिजनों ने ही दोनों को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस कप्तान जय प्रकाश ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि लड़कों पर फोन पर बात करने से नाराज मां और भाइयों ने मिलकर हत्या कर दी थी।
एसपी ने बताया कि पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले कासिमपुर गांव में सोनी नामका ईंट भट्टे पर अंशिका (17) और पूजा (21) परिवार के साथ काम करती थीं। 22 मार्च की शाम जब यह दोनों बहनें किसी से फोन पर बात कर रही थीं तो मां और भाइयों ने उनको देख लिया।
इस तरह घटना को दिया गया अंजाम
फोन पर बात करने से नाराज मां और भाई ने दोनों बहनों की पिटाई की। बाद में गुस्से में आपा खोने पर मां कमलादेवी ने पहले छोटी बेटी का गला घोटा। इसमें उसके दोनों बेटे रामप्रताप और विजय प्रताप ने साथ दिया। इसके बाद उसने अपनी 21 वर्षीय बड़ी बेटी पूजा का गला दबा दिया।
पुलिस की मानें तो इन लोगों ने लड़कियों के जीजा अनिल को घर बुलाया और बड़ी बेटी पूजा को जिंदा ही पेड़ से लटका दिया। इसके बाद यह लोग रात भर पुलिस को ना बता कर आपस में ही खिचड़ी पकाते रहे कि किसी तरीके से डेड बॉडी को छिपा दिया जाए। इसमें इनका साथ ईट-भट्टा मालिक अली हसन ने भी दिया।
मां, भाई और भट्ठा मालिक गिरफ्तार, एक भाई व जीजा फरार
पुलिस ने लड़की के भाई राम प्रताप, मां कमला देवी और ईट भट्टा मालिक अली हसन को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरा भाई विजय प्रताप व जीजा अनिल पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस ने धारा 201 के तहत भट्ठा मालिक अली हसन को गिरफ्तार किया है। एसपी ने कहा कि अब भी इस हत्याकांड को बंद नहीं किया गया है और इसके पीछे के मौके पर जांच की जा रही है।