पन्ना में वन विभाग के गश्ती दल पर सागौन तस्करों द्वारा कुल्हाड़ी और लाठियों से किए गए हमले में तीन वनकर्मी घायल,एक की हालत गंभीर attacknews.in

पन्ना,14 फरवरी । मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में वन विभाग के एक गश्ती दल पर सागौन तस्करों द्वारा किए गए हमले में तीन वनकर्मी घायल हो गए हैं, जिसमें एक वनकर्मी की हालत गंभीर बताई गई है।

वन परिक्षेत्राधिकारी विश्रामगंज अजय बाजपेयी ने आज बताया कि पन्ना जिले के उत्तर वन मंडल तहत विश्रामगंज रेंज के कौवा सेहा बीट में 13 फरवरी की शाम वनकर्मी गश्त कर रहे थे। इसी दौरान लगभग एक दर्जन सागौन तस्करों ने कुल्हाड़ी और लाठियों से उन पर हमला किया और जमकर मारपीट की।

सुरक्षा समिति के सुरक्षाकर्मी गोविंद सिंह यादव ने किसी तरह बचकर रात 9 बजे घटना की सूचना दी। इसके बाद घायल वनकर्मियों को जंगल से ढूंढकर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उन्होंने बताया कि वनरक्षक छत्रपाल सिंह को घातक चोटें आई हैं।

स्थाई वनकर्मी स्वामीदीन कुशवाहा और वन सुरक्षा समिति के सुरक्षाकर्मी गोविंद सिंह यादव भी घायल हुए हैं।

सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

इस मामले में पुलिस ने खजरी गांव के निवासी तीन आरोपियों को कल रात में ही गिरफ्तार कर लिया है।

शेष आरोपियों की तलाश की पुलिस द्वारा की जा रही है।