Home / खेलकूद / भारत के आगे विश्वकप में घुटने टेकने पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाडियों ने अपनी टीम को लताड़ा और गलत टीम चयनित होने की बात कही attacknews.in

भारत के आगे विश्वकप में घुटने टेकने पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाडियों ने अपनी टीम को लताड़ा और गलत टीम चयनित होने की बात कही attacknews.in

कराची, 17 जून । पूर्व कप्तान वसीम अकरम समेत पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने विश्व कप में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ आसानी से घुटने टेकने के लिये टीम को आड़े हाथों लिया है ।

पाकिस्तान का विश्व कप में भारत के खिलाफ हार का रिकार्ड 7 . 0 है । इस बार मैनचेस्टर में उसे वर्षाबाधित मैच में भारत ने 89 रन से मात दी ।

वसीम ने कहा ,‘‘ टीम चयन ही गलत था । विश्व कप से पहले किसी तरह की रणनीति नजर नहीं आई ।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ जीत हार खेल का हिस्सा है लेकिन इस तरह से बिना लड़े हारना सही नहीं है ।’’ 

टास जीतकर गेंदबाजी के अपने फैसले का पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने भले ही बचाव किया हो लेकिन पूर्व क्रिकेटरों ने इसे गलत ठहराया । 

पूर्व टेस्ट बल्लेबाज बासित अली ने कहा ,‘‘ विराट कोहली दिमागी खेल खेलता है । उसने कहा कि वह पहले गेंदबाजी चुनता और हम उसके जाल में फंस गए ।’’ 

पूर्व तेज गेंदबाज सिकंदर बख्त ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से ऐसा इंतजाम करने को कहा कि अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर खिलाड़ियों के अनुबंध और मैच फीस में से पैसा काट लिया जाये । 

उन्होंने कहा ,‘‘ इन खिलाड़ियों को जवाबदेह बनाना होगा । उन्हें दबाव में खेलने का शऊर आना ही चाहिये । प्रदर्शन के आधार पर ही भुगतान होना चाहिये ।’’ 

पूर्व कप्तान मोहम्मद युसूफ ने कहा ,‘‘ भारत के खिलाफ मुकाबला अहम होता है और हम कभी हारना नहीं चाहते लेकिन कल हमारे कप्तान और खिलाड़ियों के हाव भाव सकारात्मक नहीं थे और ऊर्जा का भी अभाव था ।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ दो साल पहले कोहली ने टास जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्यौता देने की गलती की जो सरफराज ने कल दोहराई । बड़े मैच में लक्ष्य का पीछा करना हमेशा कठिन होता है ।’’ 

पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज मोहसिन खान ने कहा ,‘‘ भारतीय टीम कितनी ही मजबूत क्यो ना हो लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने जीत का जज्बा ही नहीं दिखाया ।’’ 

पूर्व हरफनमौला अब्दुल रज्जाक ने कहा कि कप्तान और कोच को रणनीति बनाकर यह सुनिश्चित करना चाहिये था कि खिलाड़ी उस पर अमल करें लेकिन ऐसा हो नहीं सका। attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

मध्यप्रदेश के सभी खेल अलंकरण पुरस्कारों के आवदेन की तिथि बढ़ी,आवेदन 15 जून तक आमंत्रित attacknews.in

  भोपाल,27 मई ।मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्‍याण विभाग ने विक्रम, एकलव्‍य, विश्‍वामित्र, प्रभाष …

सात राज्यों में 143 खेलो इंडिया केंद्र खोलेगी भारत सरकार;महाराष्ट्र, मिजोरम, गोवा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में स्थापित होने वाले प्रत्येक केंद्र में किसी एक खेल की सुविधा उपलब्ध होगी attacknews.in

नयी दिल्ली, 25 मई । खेल मंत्रालय ने जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को निखारने के …

कोरोना के आगे आईपीएल भी पस्त :बायो बबल में भी कई मामले आने के बाद लीग अनिश्चितकाल के लिये स्थगित,बाकी मैच कब होंगे,पता नहीं? attacknews.in

नयी दिल्ली, चार मई । जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में कोविड-19 के कई मामले …

आस्ट्रेलिया की गाबा में 32 वर्षों से चली आ रही बादशाहत भी खत्म,टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय विकेटकीपर बने ॠषभ पंत ने महेन्द्र सिंह धोनी का रिकार्ड तोड़ा attacknews.in

ब्रिसबेन, 19 जनवरी ।आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में भारत की जीत …

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम नस्लभेद का शिकार: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बाद मोहम्मद सिराज को दर्शकों की भीड़ ने ‘ब्राउन डॉग’, ‘बिग मंकी’ कहा,2007-08 में हुए दौरे के ‘मंकीगेट’ प्रकरण की याद ताजा हो गयी attacknews.in

नयी दिल्ली/ सिडनी/ दुबई , 10 जनवरी । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी ने …