Home / अपराध / पाकिस्तान का आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन भारत में कर रहा है नशीले पदार्थों की तस्करी attacknews.in
कश्मीर घुसपैठ

पाकिस्तान का आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन भारत में कर रहा है नशीले पदार्थों की तस्करी attacknews.in

जम्मू, 24 जून  । जम्मू-कश्मीर  के एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने  कहा कि आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन नियंत्रण रेखा के पार से जम्मू-कश्मीर में नशीले पदार्थों की तस्करी में लगा हुआ है।

जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक एम के सिन्हा ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक तस्कर की गिरफ्तारी की घोषणा करते हुए हिजबुल के मादक पदार्थों की तस्करी के बारे में बताया और 12 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया।

भारत के मेंढर क्षेत्र के बालाकोट क्षेत्र के बेहरोटी कांगा गांव निवासी मोहम्मद अल्ताफ उर्फ हाफिज को उसके दो साथियों की सूचना पर 21 जून को गिरफ्तार किया गया था।


सिन्हा ने कहा कि इन दोनों को अनंतनाग जिले के बिजेहरा के फैयाज अहमद डार और शोपियां के अरशद अहमद को 27 मई को गिरफ्तार किया गया था और उनके पास 260 ग्राम हेरोइन और 12 लाख रुपये से अधिक की हेरोइन बरामद की गई थी।

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार तीन तस्करों में से चार के खातों को फ्रीज कर दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

जम्मू के विवेकानंद चौक पर पुलिस दल ने मादक पदार्थों के तस्कर डार और अरशद को गिरफ्तार किया।

उन्होंने कहा, ‘उनकी पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तस्करों ने खुलासा किया कि हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों के बीच पाकिस्तान में प्रशिक्षण लिया गया है और वर्तमान में सीमा के इस ओर नार्को तस्करों के साथ रह रहे हैं।


उन्होंने कहा, “हिजबुल मुजाहिदीन देश में अपनी नाली के माध्यम से मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा है।

सिन्हा ने कहा, “इस समय हम अभी भी जांच कर रहे हैं और यह अध्ययन करने की कोशिश कर रहे हैं कि धन कैसे परिचालित किया जाता है और इसका उपयोग कहां किया जाता है”

पुलिस अधीक्षक (उत्तर) अमृत पॉल सिंह के नेतृत्व में पांच सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया गया था और लगातार पूछताछ के दौरान अरशद ने तोड़-मरोड़कर हाफिज का नाम लिया जो वास्तव में अपने गांव में जीरो लाइन पर खेप प्राप्त कर रहा है और तस्करी कर रहा है।

उन्होंने कहा कि हाफिज को 21 जून को गिरफ्तार किया गया था और उसके खुलासे पर रविवार को उसके गांव से 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई थी।


फैयाज जनवरी 2018 में नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान में प्रशिक्षित हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी अपने भाई अयाज से मिलने गए थे। वह कई वर्षों तक यहां सक्रिय रहने के बाद पाकिस्तान भाग गया था और वर्तमान में रावलपिंडी में रह रहा है।

मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए सिन्हा ने कहा कि इस साल अब तक 454 नशीली दवाओं के तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और पिछले साल इसी अवधि के दौरान एनडीपीएस एक्ट के तहत 341 मामले दर्ज किए गए थे।

इस वर्ष नशीले पदार्थों की बरामदा के बारे में उन्होंने कहा कि अब तक 57 किलोग्राम हेरोइन, 5,035 किलोग्राम अफीम का भूसा, 111 किलोग्राम चरस और 15,676 बोतल प्रतिबंधित ‘कोरक्स’ जब्त किया गया है।

attacknews.in 

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित attacknews.in

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार attacknews.in

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था attacknews.in

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी attacknews.in

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई ‘तालीबानी’ सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे attacknews.in

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई 'तालीबानी' सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे