लाहौर, 26 अगस्त । ओसामा बिन लादेन का पता लगाने में सीआईए की मदद करने वाले डॉ. शकील अफरीदी को पाकिस्तानी अधिकारियों ने आज सुरक्षा कारणों से पंजाब प्रांत के साहीवाल जेल में बंद कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस साल दूसरी बार अफरीदी की जेल में बदलाव किया गया है।
पाकिस्तान के ऐबटाबाद शहर में दो मई 2011 को अमेरिका ने एक परिसर पर गोपनीय रूप से छापा मारकर ओसामा को मार गिराया था, जिसके बाद अफरीदी (56) को गिरफ्तार किया गया। अमेरिका पाकिस्तान से अफरीदी को रिहा करने को कह रहा है।
शुरू में उसे फर्जी टीकाकरण अभियान चलाने का आरोपी बनाया गया क्योंकि उसने अलकायदा प्रमुख की मौजूदगी की पुष्टि के लिये यह अभियान शुरू किया था बाद में आतंकियों के साथ कथित संबंध के आरोप में उसे 33 साल कैद की सजा सुनाई गई। बाद में उसकी सजा को घटाकर 23 वर्ष कर दिया गया।
डान अखबार की खबर में कहा गया कि अफरीदी को कड़ी सुरक्षा के बीच साहीवाल जेल से अडियाला जेल स्थानांतरित किया गया है। ऐसा सुरक्षा कारणों से किया गया।
अफरीदी को पहले पेशावर जेल में बंद किया गया था लेकिन बाद में इस साल अप्रैल में उसे रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद कर दिया गया। इसके बाद विभिन्न तरह के कयास लगने लगे जिनमें यह भी कहा जा रहा था कि अफरीदी को छुड़ाने के लिये अमेरिकी खुफिया एजेंसी जेल पर हमले की योजना बना रहा है।
विदेश मंत्रालय ने हालांकि अफरीदी को अमेरिका को सौंपे जाने से जुड़ी सभी अफवाहों को खारिज कर दिया और कहा कि उसकी रिहाई के लिये अमेरिका के साथ ‘‘कोई सौदा नहीं’’ हुआ है।
रिपोर्ट में कहा गया कि तीन अगस्त को उसकी पत्नी, बेटी और बेटे ने अडियाला जेल में उससे मुलाकात की थी।attacknews.in