Home / धार्मिक / पाकिस्तान के मंत्री द्वारा मुल्लाओं की परवाह किए बिना रमजान माह का कैलेंडर वैज्ञानिक पद्धति से तैयार करने की सलाह पर विवाद बढ़ा attacknews.in

पाकिस्तान के मंत्री द्वारा मुल्लाओं की परवाह किए बिना रमजान माह का कैलेंडर वैज्ञानिक पद्धति से तैयार करने की सलाह पर विवाद बढ़ा attacknews.in

इस्लामाबाद, 10 मई । पाकिस्तान में इमरान खान सरकार ने इस्लामिक कैलेंडर में प्रमुख पर्व एवं पवित्र महीनों का निर्धारण अमावस देखकर किये जाने के कारण कई बार सन्देह की स्थिति बनने के चलते इसका निर्धारण विज्ञान आधारित चंद्र कैलेंडर के जरिये करने का सुझाव देकर रुढ़िवादी मौलवियों का गुस्सा मोल ले लिया है।

दरअसल सालाना रमजान के महीने में उपवास की शुरुआत किस तारीख से हो इसको लेकर विवाद रहता है, जिसको देखते हुए खान नीत सरकार के एक मंत्री ने यह कदम उठाने की पेशकश की है।

मुस्लिम कैलेंडर के नौवें और सबसे पवित्र महीने रमजान, ईद की छुट्टी और शोक वाला माह मोहर्रम मनाने का निर्णय अमावस देखकर ही तय किया जाता है।

पाकिस्तान में मौलवियों के नेतृत्व वाली ‘चांद देखने वाली समिति’ इसकी घोषणा करती है कि कब से रोजे शुरू होगे लेकिन दशकों से इसकी सत्यता को लेकर विवाद भी होता रहा है।

पाकिस्तान के विज्ञान एवं तकनीक मंत्री फवाद चौधरी ने पांच मई को एक वीडियो ट्वीट किया। इसमें उन्होंने कहा है, ‘‘ रमजान, ईद और मुहर्रम के अवसर पर प्रत्येक साल चांद देखने को लेकर विवाद होता है।’’

वीडियो में उनका कहना है, ‘‘ चांद देखने और गणना करने के लिए समिति पुरानी तकनीक…दूरबीन..का सहारा लेती है। जब आधुनिक तकनीक उपलब्ध है और इसका सहारा लेकर हम अंतिम और वास्तविक तारीख की गणना कर सकते हैं तो फिर सवाल यह है कि हम आधुनिक तकनीक का सहारा क्यों नहीं ले रहे हैं?’’

उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय वैज्ञानिकों, मौसम वैज्ञानिकों और पाकिस्तान की अंतरिक्ष एजेंसी के वैज्ञानिकों को लेकर एक समिति का गठन कर सकती है जो अगले पांच साल की ‘100 फीसदी सही’ तारीख की गणना कर देगी।

हालांकि चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री का मंत्रिमंडल कैलेंडर को खारिज भी कर सकता है।

वहीं एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि देश को कैसे चलाया जाए, इसे मौलवियों के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘आगे का सफर युवाओं को ले जाना है, मुल्लाओं को नहीं। केवल प्रौद्योगिकी देश को आगे ले जा सकती है।’’

हालांकि, चांद देखने वाली समिति के प्रमुख मुफ्ती मुनीब-उर-रहमान ने चौधरी को अपने दायरे में रहने की हिदायत दी है।

उन्होंने कराची में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ मैंने प्रधानमंत्री इमरान खान से अपील की है कि संबंधित मंत्री ही धार्मिक मामलों के बारे में बात करें।

चौधरी के बयान के बाद इस मुद्दे पर चर्चा तेज हो गई है।

attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

अमरनाथ यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू:दक्षिण कश्मीर हिमालय पर्वत में स्थित पवित्र अमाननाथ गुफा मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा पर अभी अंतिम निर्णय नहीं attacknews.in

श्रीनगर 14 जून । भले ही श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने अभी तक दक्षिण …

मुख्य न्यायाधीश ए वी रमन ने की भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना attacknews.in

तिरुमला, 11 जून । मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) ए.वी. रमन ने परिवार के सदस्यों के साथ …

अजमेर की सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में नजराना (चढ़ावा) को लेकर दरगाह कमेटी, अंजुमन सैयद जादगान एवं अंजुमन शेख जादगान के बीच विवाद गहराया,मामला पुलिस की चौखट तक पहुंचा attacknews.in

अजमेर 07 जून । राजस्थान में अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की …

ओडिशा में यास तूफान के कारण निलंबित जगनाथ यात्रा के तीन रथों के निर्माण कार्य को फिर से शुरु किया गया attacknews.in

  पुरी, 5 जून  । ओडिशा में यास तूफान के कारण निलंबित जगनाथ यात्रा के …

कन्नौज के मानीमऊ में गंगा का जलस्तर बढ़ने से रेती में दफन शव उतराकर बहने लगे,अभी भी दफनाये जा रहे हैं शव, देखने, रोकने और टोकने वाला कोई नहीं attacknews.in

कन्नौज 2 जून । उत्तर प्रदेश के कन्नौज के मानीमऊ में गंगा का जलस्तर बढ़ने …