कराची 07 नवंबर । पाकिस्तान के बीबी आसीफा डेंटल कॉलेज (बीएडीसी) में अंतिम वर्ष की भारतीय मूल की छात्रा निम्रिता कुमारी चांदनी की रहस्मयी मौत का खुलासा करते हुए चांदका मेडिकल कॉलेज अस्पताल (सीएमसीएच) की ओर से जारी अंतिम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या से पहले यौन शोषण की बात कही गयी है।
सीएमसीएच की महिला मेडिको-लीगल ऑफिसर डॉ. अमृता के मुताबिक नम्रता की मौत दम घुटने से हुई थी। पोस्टमार्टम के दौरान मृतका की गर्दन पर निशान पाये गये।
बेरहमी से हत्या के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या को आत्महत्या करने का झूठ प्रमाणीकरण से पकड़ाया था :
विगत 19 सितम्बर को ही हिंदू समुदाय की युवती निम्रिता अमृता मीरचंदानी की प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर विशेषग्यों और कराची के स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा और कानून क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने इसके परीक्षण के विवरण के प्रमाणीकरण पर सवाल खड़े किए थे।
बीबी आसिफा डेंटल काॅलेज से दंत चिकित्सा की अंतिम वर्ष की छात्रा निम्रिता लरकाना स्थित अपने हास्टल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई थी। सिंध सरकार ने लरकाना के सत्र न्यायाधीश से निम्रिता की मौत की न्यायिक जांच का अनुरोध किया था ।
विशेषज्ञों और अधिकारियों का मानना था कि रिपोर्ट में कई खामियां और मुख्य तथ्य गायब हैं। इनका कहना था कि तस्वीर में जो खरोंच नजर रही है वह दुपट्टे की वजह से नहीं है ।
डान न्यूज के अनुसार चिकित्सा-कानून क्षेत्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर बताया “ यह निशान रस्सी के थे।”
विशेषग्य ने कहा,“ पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की बात कही गई है किंतु खरोंच का निशान गला घोंटना दर्शाता है।”
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु और पोस्टमार्टम के बीच का समय 11 से 12 घंटे का है किंतु फोटो करीब 24 घंटे पहले की है क्योंकि शव सड़ने लगा था। विशेषग्यों ने कहा है कि शव के सड़ने के संबंध में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ नहीं बताया गया था।
रिपोर्ट में कहा गया था कि शव की स्थिति“ताजा” थी। विशेषग्यों ने कहा कि इस पर भी सवालिया निशान है कि पांच फुट की लड़की ने 15 फुट ऊंची छत के पंखे से अपने को कैसे लटकाया।
उधर निम्रिता मामले में पुलिस ने दो छात्रों को हिरासत में लिया था। दोनों छात्र उसके सहपाठी थे। लरकाना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मसूद बंगश ने मीडिया को बताया था कि निम्रिता के फोन की काॅल डिटेल खंगालने के बाद दो छात्रों को हिरासत में लिया गया ।
पुलिस ने बताया था कई फोटो और अन्य सामान जिनमें परीक्षा पास शामिल हैं निम्रिता के हाॅस्टल कमरे में पाये गए । उसके लैपटाॅप को भी खंगाला गया था ।
निम्रिता के परिवार ने हत्या का संदेह जताया था जबकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में किसी अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंच जा सका था । विश्वविद्यालय अधिकारियों ने शुरुआत में इसे आत्महत्या माना था ।