डा दशरथ सिंह के पास तीन विषयों में पीएचडी के साथ है 68 डिग्री एवं डिप्लोमा;अधिक डिग्रियां हासिल करने पर इंटरनेशनल बुक में भी नाम दर्ज attacknews.in

झुंझुनू,10 जून।राजस्थान में झुंझुनू जिले के खिरोड़ गांव के डॉ. दशरथ सिंह शेखावत ने विभिन्न विषयों में 68 डिग्री एवं डिप्लोमा प्राप्त कर यह साबित कर दिखाया है कि शिक्षा एवं ज्ञान हासिल करने की कोई उम्र नहीं होती है।

डा दशरथ सिंह ने देश सेवा करने के साथ-साथ पढ़ाई करते हुये अपने जीवन में इतनी डिग्रियां हासिल कर ली है कि वे हर किसी के लिए प्रेरणादायक है।

डा. दशरथ सिंह शेखावत ने बताया कि उनका इतनी डिग्रियां हासिल करने का मकसद अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त करना हैं।

शिक्षा के प्रति उनकी शुरू से ही ललक रही हैं।अब तक वे विभिन्न विषयों में कुल 68 डिग्री व डिप्लोमा प्राप्त कर चुके हैं।

उनका डिग्री प्राप्त करने का सिलसिला सेना से रिटायर होने के बाद भी जारी हैं।

वर्तमान में भी वे अपनी मेहनत व पढ़ाई के बलबूते पर डिग्री हासिल करने में जुटे हुए हैं।

डा. दशरथसिंह शेखावत ने तीन विषयों में पीएचडी, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र, शिक्षा शास्त्र, विधि शास्त्र, योग शास्त्र, अंग्रेजी साहित्य, हिन्दी साहित्य, राजस्थानी साहित्य , पत्रकारिता, पुस्तकालय विज्ञान, मनोविज्ञान, लोक प्रशासन आदि विषयों में एमए, बीए, बीकाम, बीएजी, बीएड, एलएलबी, ऑल इंडिया बार ए गजाम, आर्मी कैडेट कॉलेज एगजाम, आर्म्डफोर्स मेडिकल कोर्स, आर्मी मैप रीडिंग, बेसिक फाउण्डेशन कोर्स, कौशल विकास, डिप्लोमा इन योगा, प्रमोशन फाउण्डेशन कोर्स, मैनेजमेंट एप्टीटयूट टेस्ट, डिप्लोमा इन नेचुरोपैथी, डिप्लोमा इन मेडिटेशन, डिप्लोमा इन टूरिजम, डिप्लोमा इन प्री टीचर एजुकेशन, पीजी इन साईबर क्राईम कानून, आईपीआर कानून, उपभोक्ता कानून, क्रिमिनल लॉ, पीजी इन तकनीकि सुरक्षा आदि में डिग्री, डिप्लोमा हासिल की है।

डिग्री-डिप्लोमा हासिल करने पर मोस्ट क्वालिफाइड सोल्जर ऑफ इंडिया, यूनिवर्सिटी डिग्री ऑफ दी वर्ल्ड, मोस्ट एजुकेशनली क्वालिफाइड पर्सन का रिकॉर्ड भी डा. दशरथ सिंह शेखावत के नाम है।

अधिक डिग्रियां हासिल करने पर इंटरनेशनल बुक में भी उनका नाम दर्ज है।

डॉ. दशरथ सिंह 1988 में ग्रेजुएशन करने के बाद सेना में सिपाही के पद पर भर्ती हुए।

16 वर्ष तक देश की सेवा करने के साथ साथ उन्होंने अपनी पढ़ाई भी जारी रखी।

उनके पिता पिता रघुवीर सिंह शेखावत ने भी इंडियन आर्मी में अपने देश के लिए 1965 एवं 1971 की लड़ाई लड़ी थी।

वर्तमान में डा. दशरथ सिंह शेखावत भारतीय सेना के लीगल एडवाइजर के पद पर कार्यरत है।

निजी विश्वविद्यालयों पर पैसों के बदले डिग्रियां बांटने का आरटीआई कार्यकर्ता का आरोप; विधायक के बाद जेल में बंद कैदी को जारी की गई मार्कशीट attacknews.in

रायपुर 10 जून।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आरटीआई कार्यकर्ता संजीव अग्रवाल ने मध्य प्रदेश के एक निजी विश्वविद्यालय के द्वारा एक विधायक के नाम से पैसों के बदले डिग्री जारी करने के खुलासे के बाद अब छत्तीसगढ़ के निजी विश्वविद्यालय द्वारा एक सजा काट रहे कैदी के नाम पर डिग्री जारी करने का भी खुलासा किया है।

श्री अग्रवाल के मुताबिक छत्तीसगढ़ के एक निजी विश्वविद्यालय ने उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी बलराम साहू को 29 जनवरी 14 को सजा हुए थी और वह 14 अगस्त 19 को रिहा हुआ। जेल से बाहर आने से पहले ही विश्वविद्यालय द्वारा उसे डीसीए (डिप्लोमा ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन) का सर्टिफिकेट 29 अगस्त 18 को दे दिया। उसे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित किया गया है।

भोपाल की सर्वपल्ली राधाकृष्णन यूनिवर्सिटी से विधायक विनय जायसवाल की फर्जी डी सी ए की मार्कशीट के बाद छत्तीसगढ़ की आई एस बी एम यूनिवर्सिटी ने जेल में बंद कैदी की डीसीए की फर्जी मार्कशीट जारी की गई है । छत्तीसगढ़ में पैसों के बदले डिग्रियां बंट रही हैं ।

आरटीआई कार्यकर्ता और विसलब्लोअर संजीव अग्रवाल ने मध्य प्रदेश की एक नामी युनिवर्सिटी के द्वारा छत्तीसगढ़ के एक विधायक की पैसों के बदले डिग्री जारी करने के खुलासे के बाद छत्तीसगढ़ की एक युनिवर्सिटी द्वारा एक सजा काट रहे कैदी के नाम पर डिग्री जारी करने का भी खुलासा किया है।

शिक्षा विभाग में एक के बाद एक ऐसे खुलासों से देश में शिक्षा व्यवस्था और निजी विश्वविद्यालयों पर सवालिया निशान लग गया है।

पैसों के बदले डिग्रियां बांटने का ये गोरख धंधा केवल मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ही नहीं बल्कि पूरे देश में चल रहा है।

प्रदेश में निजी विश्वविद्यालयों द्वारा डिग्री बांटने को लेकर चल रहे फर्जीवाड़ा

संजीव अग्रवाल के मुताबिक प्रदेश में निजी विश्वविद्यालयों द्वारा डिग्री बांटने को लेकर चल रहे फर्जीवाड़ा के बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है। एक निजी विवि आईएसबीएम ने उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी बलराम साहू पिता चेतनराम साहू जिसको 29-01-2014 को सजा हुए थी और वह 14-08-2019 को रिहा हुआ। जेल से बाहर आने से पहले ही उस युनिवर्सिटी द्वारा उसे डीसीए (डिप्लोमा ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन) का सर्टिफिकेट 29-08-2018 दे दिया। उसे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित किया गया है।

आरटीआई एक्टिविस्ट संजीव अग्रवाल ने इस मामले में आरोप लगाया कि शिक्षा में सुधार के लिए निजी विश्वविद्यालयों को सरकार ने संचालन की अनुमति दी है, मगर निजी विश्वविद्यालयों ने इसे डिग्री बांटने का धंधा बना लिया है। मोटी रकम लेकर निजी विवि किसी को भी डिग्री दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है कि राज्य के उन युवाओं का नुकसान हो रहा है, जो कड़ी मेहनत कर नियमित क्लासेज अटेंड करते हैं और परीक्षा में सम्मिलित होते हैं। ताजा मामला यह दर्शाता है कि एक सजायाफ्ता कैदी को प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण की डिग्री मिल जाती है। इससे विवि की कार्यप्रणाली पर संदेह उठना लाजमी है।

संजीव अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ की 15 साल की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में डॉ रमन सिंह के राज में बहुत ही प्राइवेट यूनिवर्सिटी शुरू हुई लेकिन उन्होंने शिक्षा देने की बजाय शॉर्टकट में पैसे कमाना ज्यादा उचित समझा, जिसका परिणाम है कि आज प्रदेश में बहुत सी यूनिवर्सिटी डिग्री बांटने का गोरख धंधा कर रही हैं केवल पैसे बनाने के लिए।

संजीव अग्रवाल ने कहा कि अभी तो उन्होंने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की एक-एक यूनिवर्सिटी के बारे में खुलासा किया है उनके पास और भी यूनिवर्सिटी के दस्तावेज मौजूद हैं जो समय-समय पर वह मीडिया के समक्ष खुलासे करेंगे।

उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि वे सभी यूनिवर्सिटीज का जल्द से जल्द ऑडिट करवाने का आदेश जारी करें और यह सुनिश्चित करें कि किस यूनिवर्सिटी में पिछले 15 साल में कितने डिग्री आवंटित की हैं और क्या वह सरकारी मानकों के अनुसार सही है या नहीं, क्योंकि “भूपेश है तो भरोसा है।”

एक्यूप्रेशर एक्सपर्ट युवती की बर्फ तोड़ने वाला सुआ घोंपकर नृंसस हत्या attacknews.in

श्रीगंगानगर 10 जून । राजस्थान के श्रीगंगानगर में पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में ग्रीन पार्क के समीप आज शाम एक्यूप्रेशर एक्सपर्ट युवती की बर्फ तोड़ने वाले सुए से नृशंस हत्या कर दी गई।

हत्या करने का शक शिकंजवी की रेहड़ी लगाने वाले एक युवक पर है।

यह युवक घर के बाहर अपनी रहड़ी छोड़कर फरार है।

पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है और धरपकड़ के लिए छापे मार रही है।

मृतक युवती अमनदीपकौर (28) है, जो कि मूल रूप से श्रीगंगानगर की ही निवासी है।

वह ग्रीन पार्क के समीप बार संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं एसजीएन खालसा कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष दलबारासिंह बराड़ के मकान के पास उन्हीं के ही एक अन्य मकान में किराए पर अकेले रहती थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमनदीपकौर सात आठ वर्ष से इस मकान की तीसरी मंजिल पर किराए पर रह रही थी।

पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है।

कल सुबह एमओबी तथा एफएसएल की टीमें घटनास्थल की जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाएंगी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अमनदीप कौर के परिवारजन श्रीगंगानगर पहुंच रहे हैं।

उनके द्वारा रिपोर्ट दिए जाने पर मामला दर्ज किया जाएगा।

इस बीच पुलिस उन दो युवकों से भी पूछताछ कर रही है, जो अमनदीपकौर को हॉस्पिटल लेकर आए थे।

प्रारंभिक तौर पर यह हत्या प्रेम संबंध के चलते किए जाने से इनकार नहीं किया जा रहा।

शरद पवार की घोषणा:आगामी विधानसभा चुनाव शिवसेना के साथ मिलकर लड़ेगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी;गठबंधन सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी attacknews.in

मुंबई, 10 जून । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी न केवल अपना कार्यकाल पूरा करेगी बल्कि आगामी चुनाव भी शिव सेना के साथ मिलकर लड़ेगी।

श्री पवार ने आज पार्टी के 22वें स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ फेसबुक पर जुड़कर उनसे बातचीत की।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में तीन दलों ने मिल कर इस सरकार का गठन किया है जो बहुत अच्छा काम कर रही है।

कुछ लोग सरकार के भविष्य पर सवाल उठा रहे हैं जिनके कोई आधार नहीं है।

उन्होंने कहा कि शिव सेना और राकांपा के साथ मिल कर काम करने पर किसी को कोई शंका नहीं होनी चाहिए।

भविष्य में विधानसभा और लोकसभा का चुनाव राकांपा और शिव सेना मिल कर लड़ेंगे।

श्री पवार ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण ही पार्टी आज इतना लंबा सफर पूरा करने के बाद अपना 22वां स्थापना दिवस मना रही है।

उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं और महाराष्ट्र कोविड की समस्या से छुटकारा पा रहा है।

राकांपा अध्यक्ष ने शिव सेना के शिव भोजन थाली योजना की सराहना की।

उन्होंने कहा कि वे लोग मराठा आरक्षण और अन्य पिछड़े वर्ग की समस्याओं का निराकरण करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, “ हमें स्थानीय स्व-सरकारी निकायों में मराठा आरक्षण, ओबीसी आरक्षण की समस्याओं को हल करना होगा।

सत्ता को और अधिक हाथों में जाना चाहिए।

सत्ता एक स्थान पर रहने से भ्रष्ट हो जाती है।

यदि सत्ता भ्रष्ट नहीं होना चाहती है, तो उसे अधिक लोगों के पास जाना चाहिए, समाज के हर वर्ग को यह महसूस करना चाहिए कि हम सत्ता के हिस्सेदार हैं।

अतिक्रमण का मामला निपटाने के लिए 4 लाख रूपए मांगने वाले दो पार्षदों के दलाल ढाई लाख रूपये की रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार attacknews.in

अजमेर 10 जून । राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर नगर परिषद से जुड़े दो पार्षदों के दलालों को आज जोधपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के दल ने ढाई लाख रुपये की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुष्ट जानकारी के मुताबिक परिवादी सीताराम हलवाई की वार्ड 21 में मिठाई की दुकान है जिसका नियमन कराने के लिए बिचैलियों के जरिए चार लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई जिसकी शिकायत परिवादी ने ब्यूरो को दी।

ब्यूरो के दल ने एएसपी भोपाल सिंह लखावत के निर्देशन एवं सीआई अमरा राव के नेतृत्व में ब्यावर पहुंचकर कार्यवाही को अंजाम दिया।

उन्होंने मिठाई की दुकान से ही बिचैलिए सुनील को एवं दूसरे भरत मंगल को भागते हुए धर दबोचा और रिश्वत राशि के ढाई लाख रुपये भी बरामद कर लिए।

इस मामले में कुलदीप बोहरा व सुरेंद्र सोनी जो कि वार्ड 56,57 के पार्षद बताए जा रहे हैं के लिए काम करना सामने आया है।

परिवादी सीताराम हलवाई ने मीडिया को बताया कि पार्षदों ने दुकान का अतिक्रमण हटाने के नोटिस का निस्तारण करने के लिए रिश्वत राशि की मांग की थी जिसकी शिकायत उन्होंने ब्यूरो को की।

उसने मीडिया के सामने यह भी कहा कि दूसरे वार्ड के पार्षद आकर अन्य वार्ड के लोगों को परेशान करते हैं जैसा मेरे साथ हुआ।

नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा में 9 वर्ष की बच्ची के साथ बलात्कार के बाद हत्या कर शव को भूसे के ढेर में गाड़ने वाला बलात्कारी अहमदाबाद से गिरफ्तार attacknews.in

नरसिंहपुर, 10 जून । मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र में एक लड़की की दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपी को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी नितिन पटेल को पुलिस अहमदाबाद से गिरफ्तार कर यहां ले आयी है। आरोपी ने 05 जून को यहां नौ वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी। आरोपी के संबंध में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

नरसिंहपुर की इस हृदय विदारक घटना ने शहर को झकझोर कर रख दिया । दरअसल, यहां शनिवार को घर से अचानक लापता हुई 9 साल की मासूम बच्ची का घर के पड़ोस में खाली पड़े मकान में भुसे के ढेर में दबा हुआ शव मिला है। मामला सामने आने के बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल बना रहा ।

पुलिस अधीक्षक बोले- दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी

घटना नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा इलाके की है। जहां एक मासूम बच्ची का मृत अवस्था में घर के बगल में सूने पड़े मकान में भूसे के ढेर में दबा हुआ शव बरामद हुआ । बच्ची का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद होने के बाद से ही क्षेत्र में भारी तनाव का माहौल है, जिसे संभालने के लिये मौके पर नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक, एडिशनल एसपी, एसडीओपी समेत भारी पुलिस बल तैनात किया गया । साथ ही, गुस्साए लोगों को आआश्वासन दिया गया कि, जल्द से जल्द मामले की तह तक जाकर उसे सुलझाया जाएगा। साथ ही, दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आरोपी की तलाश में पुलिस की 10 टीमें

शव मिलने के बाद शुरुआती पड़ताल में पुलिस को बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या का संदेह हुआ। साथ ही, इलाके में रहने वाले एक युवक पर इस घटना को अंजाम देने का संदेह भी पुख्ता हो गया। शनिवार तक इलाके में ही दिखाई देने वाला आरोपी मौके से फरार हो गया था । हालांकि, पुलिस द्वारा आरोपी के परिवार को कस्टडी में ले लिया गया था । इसके साथ ही, आरोपी की तलाश में पुलिस अधीक्षक ने तत्काल 10 टीमें तैयार कर संदेहास्पद हर एक इलाके में छापामारी करने के आदेश जारी कर दिये थे।

छावनी में तब्दील हुआ इलाका

वहीं, इलाके के लोगों को समझाइश देते हुए पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने कहा कि, पुलिस की पहली प्राथमिकता है कि, आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उसे फांसी के फंदे तक पहुंचाएं। फिलहाल, क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस ने भी हालात नियंत्रण में रखने के लिये पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है।

छत्तीसगढ़ में पति की शराब पीने की लत से त्रस्त होकर महिला ने पांच बेटियों के साथ ट्रेन से कटकर की आत्महत्या attacknews.in

रायपुर 10 जून।छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पति की शराब पीने की लत से त्रस्त होकर एक महिला ने अपने पांच बेटियों के साथ ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद के बेमचा की उमा साहू(45) अपने पति केजराम की शराब पीने की लत से बहुत परेशान थी।कल देर शाम खाने को लेकर घर में विवाद हुआ,जिसके बाद महिला अपनी पांच बेटियों के साथ घर से निकल गई।रात में लोगो ने उनकी खोज की लेकिन पता नही चला,आज सुबह उनका रेल पटरी पर क्षत विक्षत शव पड़ा मिला।

पुलिस ने उमा साहू(45)उनकी बेटियों अन्नपूर्णा(18)यशोदा(16)भूमिका(14), कुमकुम(12) एवं तुलसी (10) के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इसके साथ ही मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दिया है।

कुशीनगर में दलित वर्ग की 11 वर्षीय बालिका के साथ नूर मोहम्मद और नूरसेद समेत सातों ने किया सामूहिक बलात्कार के बाद सड़क पर छोड़ भागे,दो आरोपी गिरफ्तार attacknews.in

कुशीनगर 10 जून । उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के विशुनपुरा इलाके के एक गांव की 11 वर्ष की बालिका से सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शेष पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच थाने की पुलिस टीमें लगाई गई हैं।

टीम गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं। परिजनों की तरफ से पुलिस को तहरीर देकर बताया गया था कि कक्षा पांच में पढ़ने वाली 11 वर्ष की यह छात्रा 30 मई की रात करीब आठ बजे शौच के लिए गांव के पश्चिम गई थी। वहां गांव के सात युवकों ने पकड़कर उसे पीटा था और चाकू दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। उसके बाद सड़क पर छोड़कर भाग गए थे।

बालिका के परिजन रिश्तेदारी गए थे। चार दिन बाद घर पहुंचे तो पीड़िता ने अपने साथ गुजरी घटना बताई। उसके परिजन पहले तो लोकलाज के भय से शांत थे, लेकिन जब आरोपियों में से किसी ने इस कुकृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया तो परिजनों ने तहरीर दी ।

पुलिस ने सातों आरोपियों पर दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, एसी-एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना की जानकारी होने पर देर रात एसपी सचिंद्र पटेल भी पहुंचे और पीड़िता के परिवारवालों से मिले।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने दो आरोपियों नूर मोहम्मद और नूरसेद को गिरफ्तार कर लिया है। शेष पांच की गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जाएगी

कामेडियन राजू श्रीवास्तव ने भाजपा के भविष्य में देश की इकलौती पार्टी रहने की संभावना जाहिर करते हुये कहा कि नरेन्द्र मोदी ‘राजा’ की भूमिका में होंगे जिसे देखने की उन्हे बहुत तमन्ना attacknews.in

लखनऊ 10 जून । कामेडियन से राज नेता बने यूपी फिल्म विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने मजाकिया अंदाज में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के भविष्य में देश की इकलौती पार्टी रहने की संभावना जाहिर करते हुये कहा कि इस दशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘राजा’ की भूमिका में होंगे जिसे देखने की उन्हे बहुत तमन्ना है।

राजू ने एक वीडियो वायरल किया है जिसमें वह कह रहे है “ इन दिनो कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में आने का चलन बढ़ा है। राहुल गांधी के सभी दोस्त इनका साथ छोड़ छोड़कर इधर-उधर भाग रहे हैं। पहले माधवराव सिंधिया भाजपा में आये और अब जितिन प्रसाद ने भी भाजपा ज्वाइन कर ली। अब कहीं ऐसा न हो कि राहुल गांधी खुद भाजपा में आने की इच्छा जाहिर करें मगर मेरी प्रधानमंत्री मोदी से अपील है कि वह राहुल को भाजपा में न लें क्योंकि कोई तो कांग्रेस में होना चाहिये। ”

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने लेकर एक गंभी किस्म का मजाक किया है. उन्होंने अपनी कॉमेडी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजा और बीजेपी को ‘बर्तन, झाड़ू, पोछा’ पार्टी बता डाला.

राजू श्रीवास्तव ने गुरुवार को अपने फेसबुक पेज पर कनपुरिया अंदाज में जितिन प्रसाद और राहुल गांधी की मौज लेते हुए एक वीडियो रिलीज किया. यह वीडियो अब वायरल हो चुका है. लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस कॉमेडी वीडियो में राजू ने निम्नलिखित बातें कहीं…

”यार अजीब चल रहा है. दिमाग काम नहीं कर रहा है. ये राहुल गांधी के जितने सखा हैं, सब छोड़-छोड़ के बीजेपी में घुसे आ रहे हैं. पहले देखो सिंधिया आए बीजेपी में, अब ये जितिन प्रसाद आ गए. जितिन प्रसाद की तीन-तीन पीढ़ियां कांग्रेस में रही हैं. अब कहीं राहुल गांधी न आ जाएं बीजेपी में. मोदी जी तुम राहुल गांधी को न लेना, नहीं, अब एक आदमी रहने दो कांग्रेस में…!”

उन्होंने आगे कहा, ”यार कोई न रोक रहा है न टोक रहा है. सब चले आ रहे हैं बीजेपी में. वैसे एक बात है राष्ट्रीय पार्टी तो अपने देश में एक ही है, बीजेपी. बाकी या तो पारिवारिक पार्टिया हैं या क्षेत्रीय. अब यार विपक्ष में कोई रहेगा नहीं तो कइसा लगेगा. कहीं पुराना जमाना न आ जाए, राजाओं वाला, जो हम लोगों ने इतिहास में पढ़ा है.”

”तो अइसे न्यूज आया करेगी. राजा नरेंद्र मोदी आज शाम उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुए. राजा नरेंद्र मोदी ने ये कहा. चलो ये वाला टाइम भी देख लेंगे. क्योंकि यार राजा वाला और शहंशाह वाला टाइम हमने देखा नहीं यार, किस्से कहानियों में पढ़ा है.”

राजू ने आगे कहा, ”वैसे जितिन प्रसाद एक बात बता दें गुरु, आ तो गए हो बीजेपी में, लेकिन बीजेपी में काम बहुत करवाते हैं. पहले खूब काम करना पड़ेगा, खूब दौड़ाएंगे…यहां तक की बीजेपी कार्यालय में कुर्सी लगाना, दरी बिछाना, चाय बांटना…सब दौड़-दौड़ के करना पड़ेगा हां…हां…हां…हम तो घर में भी बीजेपी में हैं आजकल. बीजेपी…बर्तन, झाडू, पोछा…”

प्रधानमंत्री मोदी के नवरत्नों में शामिल हैं राजू श्रीवास्तव

आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव खुद भाजपाई हैं. उन्होंने 19 मार्च, 2014 को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी. इससे पहले वह समाजवादी पार्टी में थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में स्वच्छ भारत अभियान के अपने नवरत्नों में राजू श्रीवास्तव को भी शामिल किया था।

कानपुर के किदवई नगर के रहने वाले हैं राजू श्रीवास्तव

राजू मूल रूप से किदवई नगर के नयापुरवा रहने वाले हैं. उनका बचपन और शिक्षा-दीक्षा कानपुर में ही हुई है. उन्होंने अपना मुंबई में संघर्ष किया और एक मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन के रूप में अपनी पहचान बनाई. वह भले ही बहुत बड़े और नामी कलाकार बन गए, लेकिन कानपुर को कभी नहीं भूले. वह हमेशा अपने गृहनगर आते-जाते हैं और लोगों से भी मिलते हैं।

शिवसेना नेता संजय राऊत ने कहा:’बाघ के साथ कोई दोस्ती नहीं कर सकता। बाघ ही तय करता है कि उसे किसके साथ दोस्ती करनी है’,नरेन्द्र मोदी देश और भाजपा के शीर्ष नेता attacknews.in

मुंबई, 10 जून । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच हाल ही में दिल्ली में हुई मुलाकात के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने बृहस्पतिवार को कहा कि मोदी देश और भाजपा के शीर्ष नेता हैं।

राउत से पूछा गया था कि मीडिया में खबरें आई हैं कि आरएसएस राज्यों के चुनावों में राज्य के नेताओं को चेहरे के रूप में पेश करने पर विचार कर रहा है। ऐसे में क्या उन्हें लगता है कि मोदी की लोकप्रियता कम हुई है।

इस सवाल पर राउत ने कहा, ‘मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता…मैंने मीडिया में आईं खबरें नहीं देखी है। इस बारे में कोई आधिकारिक बयान भी नहीं आया है… पिछले सात साल में भाजपा की सफलता का श्रेय मोदी को जाता है। वह अभी देश और अपनी पार्टी के शीर्ष नेता हैं।’

शिवसेना के राज्य सभा सदस्य राउत फिलहाल उत्तर महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। उन्होंने जलगांव में पत्रकारों से यह बात कही।

उन्होंने कहा कि शिवसेना का हमेशा से मानना रहा है कि प्रधानमंत्री पूरे देश के होते हैं, किसी एक पार्टी के नहीं।

राउत ने कहा, ‘लिहाजा, प्रधानमंत्री को चुनाव अभियान में शामिल नहीं होना चाहिये क्योंकि इससे आधिकारिक मशीनरी पर दबाव पड़ता है।’

हाल ही में महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा था कि अगर मोदी चाहें तो उनकी पार्टी बाघ (शिवसेना का चुनाव चिन्ह) से दोस्ती कर सकती है। इस पर राउत ने कहा, ‘बाघ के साथ कोई दोस्ती नहीं कर सकता। बाघ ही तय करता है कि उसे किसके साथ दोस्ती करनी है।’

उत्तर महाराष्ट्र के दौरे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह संगठन को मजबूत करने के शिवसेना के प्रयासों का हिस्सा है। राउत ने कहा, ‘महा विकास आघाड़ी में शामिल सभी दलों को अपना आधार बढ़ाने और पार्टियों को मजबूत करने का अधिकार है। यह वक्त की जरूरत भी है। हम एक-दूसरे के साथ समन्वय को मजबूत करने के लिये बैठकें भी कर रहे हैं। ‘

शिवराज सिंह चौहान चौहान के ट्वीट से गर्माया मध्यप्रदेश की सत्ता की राजनीति का माहौल;पचमढ़ी यात्रा केएकसाथ कई ट्वीट बने चर्चा के केंद्र attacknews.in

भोपाल, 10 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पचमढ़ी यात्रा के दौरान आज प्राकृतिक वातावरण में परिवार के साथ समय व्यतीत करते हुए वृक्षों की महिमा निरुपित की और इसे भारतीय संस्कृति से जोड़ते हुए सभी से पौधा रोपने का आह्वान किया।

श्री चौहान ने इस सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए अनेक आकर्षक फोटो भी पोस्ट किए, जो यहां सत्ता के गलियारों में भी चर्चा का केंद्र बने और राजनीति से जुड़े लोग इनका ”गूढ़ रहस्य” खोजते हुए नजर आए।

श्री चौहान ने रात्रि में किए ट्वीट में लिखा है ””मेरी अर्धांगनी के जन्मदिन के अवसर पर आज हमने परिवार सहित पेड़ लगाया और ये संकल्प लिया की हर ख़ुशी के अवसर पर हम पेड़ लगाएँगे ताकि पर्यावरण को बचाने में हम योगदान दे सकें।

आप सभी से भी ये अपील है कि हर ख़ुशी के मौक़े पर एक पेड़ ज़रूर लगाएं।””

होशंगाबाद जिले में स्थित हिल स्टेशन पचमढ़ी की यात्रा पर गए मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है:

””हमारे धर्म में प्रकृति के संरक्षण एवं उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने की विशेष परंपराएं हैं।हमारी संस्कृति और जीवन पद्धति प्रकृति से अटूट सबंध और वृक्षों के प्रति श्रद्धा के भाव का निर्माण करती है और इसलिये हमारी सनातन परंपरा में वृक्षों की पूजा का विशेष विधान है।वट वृक्ष या बरगद के पेड़ को हिंदू धर्म में विशिष्ट माना गया है।धार्मिक मान्यता के अनुसार, वट वृक्ष या बरगद के पेड़ के तने में भगवान विष्णु, जड़ में ब्रह्मा तथा शाखाओं में शिव का वास होता है।वट वृक्ष को त्रिमूर्ति का प्रतीक माना गया है।””

श्री चौहान ने इस ट्वीट के साथ पचमढ़ी में स्थित वर्षों पुराने माने जाने वाले चर्चित विशाल वट वृक्ष की छाव तले खिचवाए छायाचित्र भी पोस्ट किए हैं।

वट वृक्ष अपनी गहरी जड़ों और विस्तारित शाखाओं के लिए पहचाना जाता है और माना जाता है कि वट वृक्ष के आसपास कोई अन्य पेड़ नहीं पनप पाता है।

राजनैतिक विश्लेषक मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ दल भाजपा में चले हाल के दिनों के राजनैतिक घटनाक्रमों से जोड़कर इन ट्वीट को देख रहे हैं।

प्रसन्नचित मुद्रा में नजर आ रहे श्री चौहान ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा है ””पचमढ़ी में आज वट सावित्री व्रत के शुभ दिन पर बरगद का पौधा लगाया।विशाल एवं दीर्घजीवी होने के कारण वट वृक्ष की पूजा लम्बी आयु की कामना के लिए की जाती है।आज बहनों ने अपने पतियों की लंबी आयु के लिये वट सावित्री की पूजा की, इस अवसर पर मैं सभी बहनों को बधाई देता हूँ एवं प्रार्थना करता हूँ कि वट वृक्ष की भांति परिवार में खुशहाली फैलें।””

श्री चौहान ने ट्वीट में लिखा है ””आज बरा बरसात की पूजा के शुभ दिन पर मुझे पचमढ़ी के बड़कछार के प्रसिद्ध वटवृक्ष के दर्शन और उसकी छाया में समय व्यतीत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।मान्यता है कि इसकी विशाल जटाएं दीवार बनकर नागरिकों की सुरक्षा कर रही हैं।यह शुभ और मंगलकारी दीवार सदैव ऐसे ही खड़ी रहे, यही शुभकामना।””

इसके अलावा श्री चौहान ने पचमढ़ी में लगभग पांच वर्ष पहले रोपे पौधे के पनपकर फल देने की घटना का जिक्र भी ट्वीट में इस प्रकार किया:

”” ”मेहनत का फल” शायद इसे ही कहते हैं! मेरे द्वारा 16 अगस्त 2016 को लगाये गए आम के पेड़ में फल आ गए हैं।आप भी जब पौधा लगाएंगे, उसकी देखभाल करेंगे और जब वह पेड़ बड़ा होकर आपको फल देगा, तो मैं विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि उससे ज़्यादा आनंद की अनुभूति आपको नहीं होगी।””

दरअसल राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में दो दिन पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जल संसाधन विभाग से जुड़े एक प्रस्ताव का विरोध करते हुए सख्त आपत्ति दर्ज करायी थी।

इसके बाद वे बैठक से चले गए और सीधे प्रदेश संगठन के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की।

राजनीति के गलियारों में इस घटनाक्रम को श्री चौहान को सीधी चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है।

इसके पहले प्रदेश भाजपा के कतिपय वरिष्ठ नेताओं ने अनेक मेल मुलाकातें कीं और सोशल मीडिया पर इनसे जुड़े चित्र खूब प्रचारित करवाए।

हालाकि इन सभी घटनाक्रमों पर श्री चौहान का कोई बयान नहीं आया है, लेकिन श्री मिश्रा कह चुके हैं कि राज्य में हम सब भाजपायी श्री चौहान और श्री विष्णुदत्त शर्मा (प्रदेश भाजपा अध्यक्ष) के नेतृत्व में आगे बढ़ रहे हैं।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पर आधारित फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर याचिका खारिज attacknews.in

नयी दिल्ली, 10 जून । दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पर आधारित आने वाली फिल्म ‘न्याय:द जस्टिस’ की रिलीज पर राेक लगाने की मांग को लेकर प्रस्तुत याचिका गुरुवार को खारिज कर दी।

न्यायमूर्ति संजीव नरुला की एकलपीठ ने सुशांत के नाम ,जीवनी अथवा अन्य एकरुपता का फिल्मों में इस्तेमाल करने से फिल्म निर्माताओं पर रोक लगाने की मांग को लेकर प्रस्तुत याचिका सुनवाई के बाद खारिज कर दी।

न्यायालय ने हालांकि प्रतिवादियों (फिल्म निर्माताओं) को रॉयल्टी, लाइसेंसिंग, प्रो लाइसेंसिंग अथवा फिल्म से होने वाले मुनाफे का सभी ब्यौरा संयुक्त रजिस्ट्रार के समक्ष पेश करने के आदेश दिये हैं।

सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने इस वर्ष के प्रारंभ में सुशांत के जीवन पर प्रस्तावित फिल्मों के खिलाफ रोक लगाने की मांग करते हुए अपनी याचिका में कहा कि लोग उनके बेटे की मौत का अनुचित फायदा उठा रहे हैं।

याचिका में तर्क दिया गया कि फिल्म निर्माता परिस्थिति का लाभ उठाते हुए मौके को भुनाने की कोशिश कर रहे हैं तथा इस तरह के फिल्म , नाटक , वेब-श्रृंखला, पुस्तक, साक्षात्कार अथवा अन्य सामग्रियों के प्रकाशन से उनके पुत्र की प्रतिष्ठा को नुकसान हो सकता है।

याचिकाकर्ता ने प्रतिष्ठा को नुकसान और मानसिक आघात पहुंचाने के लिए दो करोड़ रूपये के हर्जाने की भी मांग की है। न्यायालय ने गत अप्रैल में विभिन्न फिल्म निर्माताओं से संबंधित याचिका पर अपना पक्ष रखने को कहा था।

याचिकाकर्ता के वकील विकास सिंह ने कहा कि उनके मुवक्किल को डर है कि कुछ ऐसी फिल्में, वेब श्रृंखला, किताबें, साक्षात्कार अथवा अन्य सामग्री प्रदर्शित/प्रकाशित हो सकती है जो सुशांत और उनके परिवार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचायेगी।

सुशांत राजपूत के जीवन पर आधारित अन्य आगामी फिल्मों में ‘सुसाइड या मर्डर: ए स्टार वाज लॉस्ट’, ‘शशांक’ और एक अनाम प्रोजेक्ट शामिल है।

उल्लेखनीय है कि 34 वर्षीय सुशांत पिछले वर्ष 15 जून को अपने मुंबई स्थित आवास पर मृत पाए गए थे। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) उनकी मौत की जांच कर रही है।

सिविल सेवा परीक्षा के लिए यूपीएससी की साक्षात्कार प्रक्रिया दो अगस्त से शुरू होगी attacknews.in

नयी दिल्ली, 10 जून । संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया दो अगस्त से शुरू करने का निर्णय लिया है जो कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण टल गई थी। एक आधिकारिक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई।

यूपीएससी द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) तथा भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों का चयन करने के लिए तीन चरणों में सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन किया जाता है। उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) से गुजरना होता है।

कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के कारण आयोग ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा के लिए होने वाले साक्षात्कार इस वर्ष अप्रैल में टाल दिए थे।

यूपीएससी की ओर से जारी वक्तव्य में बताया गया, ‘‘हालात की समीक्षा करने के बाद आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 के लिए व्यक्तित्व परीक्षण की प्रक्रिया दो अगस्त 2021 से आरंभ करने का निर्णय लिया है।’’ उसने बताया कि साक्षात्कार के लिए ई-समन पत्र जल्द ही उपलब्ध करवाए जाएंगे तथा इन्हें आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा।

मुख्य परीक्षा के परिणाम इस वर्ष 23 मार्च को घोषित किए गए थे तथा साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू करने के लिए 26 अप्रैल की तारीख तय की गई थी लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इन्हें एहतियाती तौर पर टाल दिया गया।

कोरोना वायरस का डेल्टा स्वरूप अत्यधिक संक्रामक,ब्रिटेन में 12 से 20 वर्ष के लोगों के बीच बहुत तेजी से फैला,सबसे पहले भारत में अक्टूबर माह में सामने आया, 62 देशों में फैल चुका है attacknews.in

बाइडन, डॉ.फाउची ने कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के प्रति आगाह किया

वाशिंगटन, 10 जून । अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके मुख्य सलाहकार डॉ. एंथनी फाउची ने आगाह किया है कि नोवेल कोरोना वायरस का डेल्टा स्वरूप अत्यधिक संक्रामक है और ब्रिटेन में यह 12 से 20 वर्ष के लोगों के बीच बहुत तेजी से फैल रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल में कहा था कि कोविड-19 का डेल्टा स्वरूप या ‘B1.617.2’ स्वरूप सबसे पहले भारत में गत अक्टूबर माह में सामने आया था और अब यह 62 देशों में फैल चुका है।

बाइडन ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘मित्रों, कोविड-19 का अत्यधिक संक्रामक स्वरूप ‘डेल्टा’ ब्रिटेन में 12 से 20 वर्ष के लोगों के बीच बहुत तेजी से फैल रहा है। आप युवा हैं और यदि अभी तक आपने टीका नहीं लगवाया है तो अब समय आ गया है कि आप इसे लगवा लें। अपने आप को और अपने प्रियजन की रक्षा का यह सर्वश्रेष्ठ तरीका है।’’

एलर्जी एवं संक्रामक रोगों के राष्ट्रीय संस्थान (एनआईएआईडी) के निदेशक डॉ. फाउची ने कहा कि अमेरिका में जिन मामलों की जिनोम श्रंखला देखी जा रही है उनमें से छह फीसदी से अधिक मामलों में डेल्टा स्वरूप पाया गया है तथा वास्तविक संख्या अधिक हो सकती है क्योंकि जिनोम श्रंखला केवल कुछ ही मामलों देखी जा रही है।

डॉ. फाउची ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘ब्रिटेन में यह स्वरूप (डेल्टा) हावी हो चुका है और एक अनुमान के मुताबिक वहां पर नए मामलों में से 60 फीसदी इसी की वजह से हैं। यह ब्रिटेन में सबसे पहले सामने आए अल्फा स्वरूप या B.1.1.7 के मुकाबले अधिक फैल चुका है तथा 12 से 20 वर्ष के लोग इससे बहुत तेजी से संक्रमित हो रहे हैं। हम अमेरिका में यह नहीं होने दे सकते।’’

राष्ट्रपति जो बाइडन ने चार जुलाई तक 70 फीसदी अमेरिकियों को टीके की कम से कम एक खुराक देने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

मध्यप्रदेश में बुधवार को मिले 453 कोरोना के नए मरीज, 36 की मृत्यु;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,86,755 और मृतकों की संख्या 8441 हुई attacknews.in

भोपाल, 09 जून मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले में जांच किये गये 77 हजार 110 सैंपलों में से आज 453 कोरोना के मरीज मिले है।इस संक्रमित महामारी से आज भी 36 लोगों की जान चली गयी।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन के अनुसार आज 77,110 सैंपल की जांच में 453 लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले है।

और वहीं 766,57 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाये गये।

वहीं 271 सैंपल को रिजेक्ट कर दिया गया।

आज संक्रमण दर 0़ 5 प्रतिशत रही।

इस तरह राज्य में अब तक 7,86,755 व्यक्ति संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 7,71,243 लोग ठीक हो चुके हैं।

वर्तमान स्थिति में एक्टिव केस (उपचाररत मरीज) की संख्या 7071 है।

आज 36 लोगों की मृत्यु दर्ज किए जाने के साथ ही अब तक 8441 संक्रमितों की मौत हुयी है।

वहीं आज राज्य भर से 1339 लोग संक्रमण से मुक्त हुए है।

प्रदेश में कोरोना के नए प्रकरणों की संख्या 500 से कम हो गई है।

आज 453 नए प्रकरण आए और 1329 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

एक्टिव प्रकरण 7071 हो गए हैं।

सात दिनों की पॉजिटिविटी दर 0.8 प्रतिशत और आज की पॉजिटिविटी दर 0.6 प्रतिशत है।

प्रदेश के 6 जिलों में ही अब 10 से अधिक कोरोना के नए प्रकरण आए हैं।

इंदौर में 144, भोपाल में 104, जबलपुर में 39, उज्जैन में 13, बैतूल में 12 तथा रतलाम में 11 नए प्रकरण आए हैं।

प्रदेश के 10 जिलों अलीराजपुर, भिंड, दतिया, डिंडोरी, गुना, हरदा, मंडला, श्योपुर, सिंगरौली और टीकमगढ़ में कोरोना का कोई भी नया प्रकरण नहीं आया है।

अलीराजपुर जिला पूर्ण रूप से कोरोना संक्रमण मुक्त है।

बुरहानपुर और छतरपुर जिले में कोरोना के एक्टिव प्रकरण सिंगल डिजिट में हैं।

प्रदेश के दो जिले इंदौर एवं भोपाल में ही साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2 प्रतिशत से अधिक है।

इंदौर में साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2.1 प्रतिशत तथा भोपाल में 2.2 प्रतिशत है।

प्रदेश में कोरोना के 3135 मरीज अस्पतालों में उपचाररत हैं।

इनमें से 1315 मरीज आईसीयू में, 1227 मरीज ऑक्सीजन बैड्स पर और 593 मरीज सामान्य बैड्स पर हैं।

होम आयसोलेशन में 3936 मरीज हैं।