केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों के ओवरटाइम भत्ता-सेवा शुल्क जैसे खर्चें में 20 फीसदी की कटौती के आदेश;कोरोना महामारी की कॉस्ट कटिंग से केंद्रीय कर्मचारी भी प्रभावित attacknews.in

नईदिल्ली 11 जून ।केंद्र सरकार ने अपने विभाग और मंत्रालयों को खर्च पर अंकुश लगाने के आदेश दिये हैं।

कोरोना महामारी के बीच कॉस्ट कटिंग से अब केंद्रीय कर्मचारी भी प्रभावित होंगे। ओवरटाइम भत्ता और रिवार्ड्स जैसे खर्चों में 20 फीसदी की कटौती किए जाएंगे।

वित्त मंत्रालय बीते साल में दो बार मंत्रालयों और विभागों द्वारा खर्चें में कटौती के आदेश दिए थे। लेकिन, ओवरटाइम भर्ता और रिवार्ड्स को लेकर आदेश नहीं दिया गया था।

गुरुवार को वित्त मंत्रालय की तरफ से केंद्र सरकार के सभी सचिवों, मंत्रालयों और उसके विभागों को आदेश जारी किया गया है। इसमें सभी से फिजूलखर्च को रोकने को लेकर कदम उठाने और 20% की कमी लाने को कहा गया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि सभी विभाग, मंत्रालयों से अपील है कि वो हर तरह के गैर योजनागत खर्चों को कम करने हेतु कदम उठाएं। साथ हीं आदेश में कहा गया है कि कोरोना महामारी की रोकथाम से जुड़े खर्चों को इस दायरे से अलग रखा जाता है।

इन चीजों पर खर्च में कमी लाने को कहा गया है:

घरेलू यात्रा, विदेश यात्रा खर्च, रेंट, रॉयल्टी, ऑफिस खर्च, रिवार्ड्स, ओवरटाइम भत्ता, विज्ञापन एवं प्रचार, सेवा शुल्क, पीओएल, राशन की लागत,

यूनियन बैंक को धोखाधड़ी से 134 करोड़ का चूना लगाने वाली गुजरात की कंपनी समेत 6 लोगों के खिलाफ CBI मुकदमा दर्ज, आधा दर्जन से ज्यादा जगहों पर छापेमारी, घोटाले से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद attacknews.in

मुंबई, 11 जून । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने यूनियन बैंक आफ इंडिया को कथित रूप से करीब 134.43 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने के मामले में गुजरात की एक निजी कंपनी, उसके निदेशकों और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है और शुक्रवार को उनके कार्यालयों तथा आवासों पर छापे मारे।

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत पर गुजरात में गांधीधाम स्थित मेसर्स एसोसिएट हाई प्रेशर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी तथा उसके निदेशकों और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कंपनी पर अपने निदेशकों और गारंटरों के माध्यम से बैंक के धन का दुरुपयोग करने और गलत ढंग से लाभ अर्जित करने का आरोप है।

शिकायत में यह भी कहा गया है कि अन्य बैंकिंग चैनल के माध्यम से धन को डायवर्ट करना ऋण स्वीकृति आदेशों के नियमों और शर्तों का उल्लंघन है तथा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को कथित रूप से करीब 134.43 करोड़ रुपये (ब्याज सहित) का नुकसान हुआ।

यूनियन बैंक को धोखाधड़ी के जरिए 134 करोड़ का चूना लगाने वाली गुजरात की एक कंपनी समेत 6 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने मुकदमा दर्ज किया और आधा दर्जन से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान सीबीआई को घोटाले से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं।

सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी के मुताबिक, जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, उनमें गुजरात की कंपनी एसोसिएट हाई प्रेशर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के अलावा रामचंद्र इसरानी, मोहम्मद फारुख सुलेमान, श्रीचंद सत्तारामदास, इब्राहिम सुलेमान, मनोहर लाल अगरिचा, सतीश सुंदरदास अग्रिचा समेत अज्ञात सरकारी अधिकारियों और अन्य लोगों के नाम शामिल हैं।

सीबीआई के मुताबिक, इनमें से अनेक लोग कंपनी के निदेशक भी हैं. सीबीआई ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से प्राप्त शिकायत के आधार पर गांधीधाम (गुजरात) स्थित इस निजी कंपनी और अन्यों जिसमें निदेशक एवं अज्ञात लोक सेवक/अन्य शामिल है, के विरुद्ध मामला दर्ज किया।

आरोप है कि उक्त निजी कंपनी ने अपने निदेशक एवं जमानतदारों के माध्यम से बैंक धनराशि का गबन किया और अनुचित लाभ प्राप्त करने के लिए उक्त धनराशि को इधर से उधर उन कामों के लिए यूज़ किया, जिनके लिए लोन लिया ही नहीं गया था. यह भी आरोप है कि कंपनी का इरादा, ऋण मंजूरी आदेशों के नियम व शर्तों के उल्लंघन में अन्य बैंकिंग चैनलों के माध्यम से धनराशि को इस तरह अन्य जगहों पर भेज कर बैंक को धोखा देने का था।

कंपनी द्वारा की गई धोखाधड़ी के चलते यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को लगभग 134.43 करोड़ रुपये (प्लस इन्टरेस्ट) की कथित हानि हुई. मुकदमा दर्ज करने के बाद सीबीआई ने इस मामले में आधा दर्जन जगहों पर छापेमारी की. आरोपियों के परिसरों पर मारी की गई. छापेमारी के दौरान सीबीआई को अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं।

सीबीआई का दावा है कि इन दस्तावेजों में घोटाले से संबंधित दस्तावेज भी शामिल हैं. सीबीआई इस मामले में जल्दी कंपनी के निदेशकों को पूछताछ के लिए बुलाने जा रही है. मामले की जांच जारी है।

तेज प्रताप यादव ने जीतन राम मांझी के आवास जाकर मुलाकात के बहाने फोन पर अपने पिता लालू यादव यादव से उनकी करवा दी बात,इसी बात पर बिहार में गर्म हो गया अटकलों का बाजार attacknews.in

पटना 11 जून । बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी से राष्ट्रीय जनता दल राजद (अध्यक्ष) लालू प्रसाद यादव से दूरभाष पर बात के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है ।

श्री मांझी से श्री तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को न सिर्फ उनके आवास पर जाकर मुलाकात की बल्कि फोन पर अपने पिता और पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू यादव यादव से उनकी बात भी कराई।

इस खबर के बाहर आने के बाद राजनीतिक सरगर्मी काफी बढ़ गई है और कयासबाजी शुरू हो गई है ।

हालांकि श्री मांझी ने मुलाकात और बातचीत के बारे में मीडिया को बताया कि यह बिल्‍कुल गैर राजनीतिक और विशुद्ध पारिवारिक मामला है।

इस बातचीत के कोई राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाने चाहिए।

हम प्रमुख ने कहा कि राजनीति में मतभेद तो होता है लेकिन मनभेद नहीं ।

भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरती है कि यहां पति-पत्‍नी, मां-बेटा और बिल्‍कुल के करीब के रिश्‍तों में भी लोग अलग-अलग पार्टियों में रह सकते हैं ।

राजनीति के क्षेत्र में नीचे से लेकर ऊपर तक ऐसे अनेकों उदाहरण हैं ।

उन्‍होंने कहा कि श्री लालू प्रसाद यादव से उनका व्‍यक्तिगत और पारिवारिक सम्‍बन्‍ध है ।

इसके नाते ही उन्‍होंने लालू यादव-राबड़ी देवी को उनके विवाह की 48 वीं वर्षगांठ पर भी बधाई दी थी और अब श्री यादव के जन्‍मदिन पर भी उन्‍हें शुभकामनाएं दीं।

मांझी दलितों के सर्वमान्य नेता, उन पर डोरे डालने वाले सफल नहीं होंगे – सुशील

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी की राष्ट्रीय जनता दल राजद (अध्यक्ष) लालू प्रसाद यादव से फोन पर हुई बातचीत के बात कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) अटूट है और श्री मांझी पर डोरे डालने वाले सफल नहीं होंगे ।

श्री मोदी ने शुक्रवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एनडीए के वरिष्ठ नेता हैं, इसलिए किसी जनप्रतिनिधि की उनसे शिष्टाचार भेंट का राजनीतिक मायने निकालने की जल्दबाजी नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा,” जीतन राम मांझी किसी एक जाति के नहीं, बल्कि बिहार में दलितों केे बड़े सर्वमान्य नेता है। उन्होंने राजद का कुशासन भी देखा है। उनसे किसी को जबरदस्ती मिलवा देने से कई फर्क नहीं पड़ता।”

जौनपुर में 78 साल के बुजुर्ग ने किया 9 साल के मासूम लड़के के साथ अप्राकृतिक बलात्कार ;पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण,बुढ़ऊ फरार हुआ attacknews.in

जौनपुर , 11 जून । उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बरसठी क्षेत्र में एक 78 वर्षीय वृद्ध ने मासूम बालक के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया । पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है ।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि क्षेत्र के एक गांव में 9 साल का बालक घर के बगल में अपनी गाय चरा रहा था। पड़ोसी वृद्ध पीठ खुजलाने के बहाने उसे घर में बुलाकर ले गया और दुष्कर्म किया। उसके चंगुल से मुक्त होने के बाद पीड़ित बालक रोते हुए घर पहुंचा। स्वजनों को आपबीती बताई।

परिजन जब इस बात को पूछने के लिए वृद्ध के घर पहुंचे तो आरोप है वह झगड़ा कर मारपीट पर उतारू हो गया और जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर वृद्ध गोविंद मिश्रा के खिलाफ धारा 377,342,506,व लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

उत्तर प्रदेश के देवरिया में ड्यूटी से फरार चल रहे तीन सिपाहियों को पुलिस अधीक्षक ने बर्खास्त किया attacknews.in

देवरिया,11 जून । उत्तर प्रदेश के देवरिया में अनाधिकृत रूप से ड्यूटी से फरार (अनुपस्थित ) चल रहे तीन सिपाहियों को शुक्रवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र ने बर्खास्त कर दिया।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां बताया कि जिले में रिक्रूट आरक्षी शिवनाथ मौर्य एक सितंबर 2016 से, अनिल कुमार वर्मा 19 दिसंबर 2016 से और सिपाही मोहम्मद सुहेल सिद्दीकी 25 मार्च 2012 से अनधिकृत रुप से लगातार अनुपस्थित चल रहे थे।

उनके विरुद्ध प्रचलित विभागीय कार्रवाई में दोषी पाये जाने के बाद तीनों सिपाहियों को आज पुलिस अधीक्षक ने पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

गोरखपुर के बाद देवरिया के पुलिस कप्‍तान भी एक्‍शन में, ड्यूटी से गायब कांस्‍टेबल को किया बर्खास्‍त

इसी तरह 5 दिसम्बर 2020 की रिपोर्ट है कि, गोरखपुर में पुलिस कप्‍तान द्वारा 50 की उम्र पार कर चुके 44 पुलिसकर्मियों को जबरन रिटायर किए जाने के बाद देवरिया के पुलिस कप्‍तान श्रीपति मिश्र ने देवरिया में ड्यूटी से फरार चल रहे एक कांस्टेबल को पुलिस अधीक्षक ने बर्खास्त कर दिया था । पिछले पांच साल से पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल अक्सर अपनी ड्यूटी से गायब रहता था। पिछले वर्ष उसे निलम्बित भी किया गया था।

संतकबीरनगर जिले का रहने वाला सुग्रीव कन्नौजिया 1995 में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था। करीब पांच वर्ष पूर्व वह जिले में तबादला होकर आया। पूर्व में तैनात एसपी ने उसकी तैनाती थानों पर किया था, लेकिन वह तैनाती स्थल पर नहीं पहुंचा। इसके बाद उसे पुलिस लाइन में तैनात कर दिया गया। इसके बावजूद वह ड्यूटी से गायब रहने लगा। इस पर कई बार उसका वेतन भी बाधित किया गया।

पिछले वर्ष आरआई ने लाइन से बिना सूचना के अनुपस्थित होने का पत्र उच्चाधिकारियों को भेजा था। उस पर एसपी ने उसे निलंबित कर दिया था। कुछ माह बाद उसकी बहाली कर दी गई। इसके बावजूद उसकी आदत में सुधार नहीं हुआ। बार-बार विभागीय कार्रवाई के चलते उसे विभागीय प्रमोशन भी नहीं मिल सका था। वह नियुक्ति से लेकर अभी तक कांस्टेबल ही था। उसके ड्यूटी से फरार होने की बावत आरआई ने उच्चाधिकारियों से एक बार फिर पत्राचार किया। जिसे गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने शुक्रवार को सुग्रीव कन्नौजिया को सेवा से बर्खास्त कर दिया।

करीब एक वर्ष पूर्व निलम्बित होने के बाद भी वह वर्दी पहन कर एसपी कार्यालय पहुंच गया था। इसकी जानकारी होने पर तब एसपी ने उसे सख्त कार्रवाई की चेतावनी देते हुए फटकार लगाई थी।

करीब ढाई साल पूर्व सुग्रीव कन्नौजिया डीएम कार्यालय पहुंच गया था। वहां पर वह अपने को डीएम बताकर कार्यभार ग्रहण की बात करते हुए जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठ गया था। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने सुग्रीव को पहचान कर इसकी जानकारी विभाग के अधिकारियों को दी थी। इसके बाद पुलिस उसे अपने साथ ले गई थी।

पंजाब में विदेशी हथियारों की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार तस्कर जगजीत सिंह पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों,अमरीका, कनाडा,ब्रिटेन के खालिस्तानी तत्वों के साथ अमरीका के हैंडलर के निर्देश पर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देता है attacknews.in

चंडीगढ़ , 11 जून । पंजाब पुलिस ने कल रात हथियारों के एक तस्कर को गिरफ्तार करके विदेशी पिस्तौलों की बड़ी खेप बरामद की है।

पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने आज यहां बताया कि उक्त तस्कर के कथित तौर पर पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों तथा अमरीका ,कनाडा और ब्रिटेन में रह रहे भारत विरोधी खालिस्तानी तत्वों से संपर्क थे और अमरीका में रह रहे हैंडलर के निर्देश पर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देता था ।

श्री गुप्ता ने बताया कि तस्कर से बरामद की गई खेप को देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिये इस्तेमाल किया जाना था ।

जगजीत सिंह उर्फ जग्गू (25 साल) पुरियां कलां बटाला को पंजाब इंटरनल सिक्योरिटी विंग एसएसओसी अमृतसर की टीम ने कथुनंगल के समीप गिरफ्तार किया ।

एक इंटैजीजेंस आपरेशन में कथुनंगल गांव अमृतसर -बटाला रोड पर पुलिस नाके लगाकर एक कार को पीछा करके रोका ।

उन्होंने बताया कि जांच में कार से एक बैग बरामद किया जिसमें विभिन्न देशों की 48 बाेर की विदेशी पिस्तौल सहित मैगजीन तथा कारतूस बरामद किये ।

इन हथियारों में 19 पिस्तौलें सहित 37 मैगजीन , 45 कारतूस ,चीन में बनी नौ पिस्तौल सहित 22 मैगजीन , 19 पिस्तौल ,38 मैगजीन , 148 कारतूस शामिल हैं।

श्री गुप्ता ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता लगा है कि जगजीत को एक पुराने गैंगस्टर दर्मनजोत सिंह उर्फ दरमनजोत काहलों ने हथियारों की यह खेप एकत्र करने के निर्देश दिये थे ।

दरमनजोत अमरीका में रह रहा है तथा जगजीत के संपर्क में था ।

जबलपुर में प्रेमी सोनू पटेल को जंगल ले जाकर उसके सिर पर पत्थर पटक पटक कर निर्दयी होकर हत्या करने वाली प्रेमिका गिरफ्तार attacknews.in

जबलपुर, 11 जून । मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में प्रेम प्रसंग के मामले में हुई एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

एसडीओपी एस सोमवंशी के अनुसार 16 मई को सोनू पटेल की हुई हत्या के मामले में उसकी प्रेमिका रेखा पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक की शादी पिछले मई होने से प्रेमिका रेखा व्यथित थी।

महिला ने सोनू को किसी बहाने फोन कर बुलाया और उसे एक जंगल में ले गयी, जहां उसके सिर पर पत्थर पटक कर हत्या कर दी।

खितौला पुलिस ने 17 दिन पूर्व हुई युवक की हत्या का खुलासा करते हुए उसकी प्रेमिका समेत दो आरोपियों प्रेमिका और उसकी बहन को गिरफ्तार किया ।

प्रेमिका ने बहन के साथ मिलकर खितौला क्षेत्र में हत्याकांड कर दिया था। युवक की हत्या उसके विवाह के चार दिन बाद कर दी गई।

प्रेमिका का कहना है कि युवक ने उससे प्यार किया और शादी का भरोसा दिया परंतु उसने किसी और लड़की से शादी कर ली। बेवफाई का बदला लेने के लिए उसने उसे हमेशा के लिए रास्ते से हटा दिया।

युवक का कंकालनुमा शव खितौला से लगे हरगढ़ के जंगल में 24 मई को पाया गया था। घटनास्थल की जांच के बाद पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई थी, परंतु पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई थी।

24 मई को हरगढ़ के जंगल में गुरुजी गांव निवासी सोनू पटेल 25 वर्ष का कंकालनुमा शव मिला। घटनास्थल पर सोनू की मोटरसाइकिल एमपी 20 एमएल 0796 लावारिस हालत में मिली।

पुलिस ने बताया कि 12 मई को सोनू का विवाह हुआ था और 16 मई से वह लापता था। स्वजन ने 16 मई की रात उसकी गुमशुदगी खितौला थाने में दर्ज कराई थी। 24 मई को हरगढ़ के जंगल में शव मिलने के बाद पुलिस मामले की विवेचना में जुटी ।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर पृथक से पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। इसी बीच पुलिस टीम के शक की सुई सोनू की प्रेमिका की तरफ घूमी। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो अंधे कत्ल की परतें खुलती गई। प्रेमिका ने स्वीकार किया कि सोनू से उसके संबंध थे सोनू ने उससे विवाह करने का भरोसा दिया था परंतु उसने दूसरी शादी कर ली। सोनू की बेवफाई वह बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने उसकी नवविवाहिता पत्नी को भी प्रेम संबंधों की जानकारी देकर दोनों का रिश्ता तोड़ने की कोशिश की थी। पत्नी को प्रेम संबंधों की जानकारी देने के कारण सोनू नाराज हो गया था। जिसके बाद सोनू को मामले का पटाक्षेप करने के लिए उसी ने हरगढ़ के जंगल में बुलाया था और बहन के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से उसकी हत्या कर दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह में बिचौलियों, मास्टरमाइंड व लाभार्थियों की लंबी चेन की जड़ों तक जाने के लिए जांच को जरूरी बताते शिक्षक की अग्रिम जमानत खारिज की attacknews.in

फर्जी मार्कशीट बनाने वाले शिक्षा पद्धति को नुकसान व सामाजिक ढांचे को कर रहे हैं पंगु :हाईकोर्ट

प्रयागराज, 11 जून । इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने फर्जी मार्कशीट के आधार पर 11 वर्ष से प्राइमरी स्कूल में नौकरी कर रहे शिक्षक की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज करते हुए अग्रिम जमानत देने से इन्कार करते हुए कहा कि फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह सामाजिक ढांचे को पंगु बना रहे हैं और शिक्षा पद्धति के जड़ों को नुकसान पहुंचा रहे हैं ।

शिक्षक पर आरोप है कि वह आगरा विश्वविद्यालय से बीएड की फर्जी मार्कशीट के आधार पर नियुक्त हुआ और वर्ष 2009 से पढ़ा रहा था ।

फर्जी मार्कशीट को लेकर उसके खिलाफ थाना- अहमदगढ़, बुलंदशहर में भारतीय दंड संहिता की धारा 420,467,468,471 के तहत दर्ज कराया गया है।

इस मुकदमे में याची ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर अग्रिम जमानत की मांग की थी।

याची के वकील का कहना था कि इस मार्कशीट को पाने में उसका कोई दोष नहीं है ।

उसे नहीं मालूम था कि उसकी मार्कशीट फर्जी है जबकि अग्रिम जमानत अर्जी का विरोध करते हुए अपर महाधिवक्ता विनोद कान्त का कहना था कि यूपी में बिचौलियों के मार्फत फर्जी मार्कशीट बनाने व देने का रैकेट चल रहा है।

याची कई वर्षों तक फर्जी मार्कशीट का लाभ लेता रहा है ।

वह यह नहीं कह सकता कि उसे फर्जी मार्कशीट का ज्ञान नहीं था।

याची अध्यापक सुनील कुमार की अग्रिम जमानत अर्जी को खारिज करते हुए जस्टिस विवेक अग्रवाल ने कहा कि याची अदालत में अपने को सरेन्डर करे और विवेचना में सहयोग करे।

न्यायालय ने कहा कि फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह में बिचौलियों, मास्टरमाइंड व लाभार्थियों की लंबी चेन है।

इसकी जड़ों तक जाने के लिए जांच जरूरी है ।

ऐसे मामलों में जांच के लिए कस्टडी कभी-कभी जरूरी हो जाती है ।

₹1064 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी करने के मामले में टीआरएस सांसद नागेश्वर राव के घर-दफ्तर पर ED ने मारा छापा,6 स्थानों पर तलाशी attacknews.in

हैदराबाद, 11 जून । प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने बैंक धोखाधड़ी के मामले में तेलंगाना राष्ट्र समिति(टीआरएस) सांसद एन नागेश्वर राव और एक कंपनी के निदेशकों के कार्यालयों एवं आवासों पर शुक्रवार को छापा मारा।

ईडी अधिकारियों ने सांसद के पुत्र एन पृथ्वी तेजा समेत रांची एक्सप्रेस वे लिमिटेड के निदेशकों के कार्यालय और आवासों पर सुबह छापा मारा।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार (11 जून 2021) को 1,064 करोड़ रुपए के बैंक फ्रॉड के मामले में तेलंगाना के खम्मम से टीआरएस के सांसद नामा नागेश्वर राव और ‘राँची एक्सप्रेस वे लिमिटेड’ के निदेशकों के घर और दफ्तर पर छापेमारी की।

तलाशी अभियान सुबह 7 बजे शुरू हुआ। इस दौरान ईडी ने 6 स्थानों पर सर्च अभियान चलाया, जिसमें सांसद नामा नागेश्वर राव के आवास व दफ्तर, हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित मधुकॉन इंफ्रा के ऑफिस, ‘राँची एक्सप्रेस वे’ के सीएमडी के. श्रीनिवास राव एवं इस कंपनी के दो अन्य निदेशकों – एन. सीतैया व पृथ्वी तेजा के आवास पर छापेमारी की। रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक से लोन दिलाने के मामले में नामा नागेश्वर राव पर्सनल गारंटर बने थे और पृथ्वी तेजा उनके बेटे हैं।

2019 में सीबीआई ने दर्ज की थी एफआईआर

साल 2019 में सीबीआई ने राँची एक्सप्रेस वे लिमिटेड के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद केंद्रीय जाँच एजेंसी ने इस मामले में कंपनी और इसके निदेशकों के खिलाफ 2020 में चार्जशीट दाखिल की थी।

सीबीआई की एफआईआर में उस दौरान मधुकॉन प्रोजेक्ट, मधुकॉन इंफ्रा, मधुकॉन टॉली हाईवे, ऑडिटर्स और बैंकों के एक कंसोर्टियम के अधिकारियों के भी नाम शामिल थे।अब इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग की जाँच कर रहा है।

दरअसल, केनरा बैंक के नेतृत्व में बैंक्स प्रमोटरों के 503 करोड़ रुपए के सहयोग से 1,151 करोड़ की फंडिंग के लिए सहमत हुए थे।

इस केस में गंभीर धोखाधड़ी जाँच कार्यालय (एसएफआईओ) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि प्रमोटरों ने 50 करोड़ रुपए में हेराफेरी कर रख-रखाव के रूप में 98 करोड़ रुपए का दावा किया और 94 करोड़ जुटाने के लिए एडवांस का इस्तेमाल कर लिया। इसके बाद 22 करोड़ रुपए को डायवर्ट कर दिया। इस तरह से कंपनी ने कुल 264 करोड़ रुपए का घालमेल किया।

सीबीआई ने कहा है कि अभी तक परियोजना में कोई प्रगति नहीं हुई है और आरोपितों ने 1,029 करोड़ रुपए का कर्ज हासिल करने के लिए धोखाधड़ी की है। 2018 में इस लोन को नॉन परफॉर्मिंग एसेट यानी एनपीए में डाल दिया गया था।

कंपनी को राँची से जमशेदपुर को जोड़ने वाले एनएच-33 पर 163 किलोमीटर लंबी फोर लेन सड़क का ठेका मिला था। मार्च 2011 में ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने मधुकॉन प्रोजेक्ट लिमिटेड को इसका ठेका दिया था। इसके बाद मधुकॉन लिमिटेड ने इस विशेष परियोजना के लिए राँची एक्सप्रेस वे लिमिटेड शुरू किया था।

हालाँकि, जनवरी 2019 में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने अपने एग्रीमेंट को खत्म कर दिया था और कंपनी के 73 करोड़ रुपये को जब्त कर लिया था।

प्रेम जाल में फंसाकर लूटने वाला गिरोह गिरफ्तार, बाल अपराधी भी शामिल:पायल बनकर आजम रज़ा ने इकराम को लूट लिया attacknews.in

नैनीताल, 11 जून ।उत्तराखंड के काशीपुर में लूट का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है।
पुलिस ने इस मामले में नाबालिग युवक समेत चार आरोपियों को पकड़ा है।

काशीपुर पुलिस की ओर से शुक्रवार को इस मामले का खुलासा किया गया।

पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा, लालबाग निवासी मोहम्मद इकराम की कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर पायल नाम की लड़की से जान-पहचान हुई।

दोनों के बीच इकरार बढ़ी तो दोनों काशीपुर के आईजीएल तिराहे स्थित बाजपुर मोड़ पर मिलने का कार्यक्रम तय किया।

मोहम्मद इकराम भी तय कार्यक्रम के अनुसार आठ जून को अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर पायल से मिलने पहुंच गया।

पायल भी अपने तीन साथियों के साथ तयशुदा जगह पर पहुंच गयी।

पायल कुछ दूर झाड़ियों में छिप गयी और उसके तीन दोस्तों ने इकराम के भाई के साथ मारपीट कर उनकी मोटरसाइकिल छीन ली और फिर चारों फरार हो गये।

पायल का इंतजार कर रहा इकराम भी कुछ देर बाद मौके पर पहुंचा और देखा तो मोटरसाइकिल गायब मिली।

इसके बाद उसे लुटने का अहसास हुआ।

इकराम ने प्रकरण की आईटीआई पुलिस को दी लेकिन कहा कि बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया।

पुलिस ने एक टीम का गठन कर जांच की तो असली वाकया सामने आया।

पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि आजम रजा पुत्र लियाकत मियां निवासी आलूफार्म ने शेयर चैट पर पायल बनकर इकराम से बातचीत बढ़ाई और जब बातचीत गहरी हो गयी तो उसने दोस्तों के साथ मिलकर उसे लूटने की योजना बनायी।

पायल ने उसे झांसे में लेने के लिये कहा कि वह रामनगर की रहने वाली है और काशीपुर के आईजीएल कंपनी में नौकरी करती है।

पुलिस ने घटना में शामिल आजम रजा, अर्जुन पुत्र गुड्डू निवासी खड्कपुर, देवीपुरा, आकाश पुत्र महेन्द्र सिंह को गुरुवार रात को गिरफ्तार कर लिया।

घटना में एक नाबालिग युवक भी शामिल था जिसे पुलिस ने संरक्षण में लिया गया है।

भिण्ड में होटल में ₹ 1 हजार प्रति घण्टे के किराये के कमरों से पकड़ाया “सेक्स रैकेट” में एक दर्जन से अधिक लड़के लड़कियां, रंगरेलियां मना रहे थे attacknews.in

भिण्ड 11 जून । मध्यप्रदेश के भिण्ड शहर में देह व्यापार के मामले में पुलिस एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है।

महिला डीएसपी पूनम थाना ने आज बताया कि शहर के एक होटल में देह व्यापार के मामले में की गई छापामार कार्रवाई में पांच कपल को अपत्तिजनक स्थिति पाया गया।

इस मामले में होटल संचालक व महिला दलाल को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने एक डायरी भी जब्त की है जिसमें कई लोगों के नाम दर्ज है।

शहर के बीचोंबीच स्थित कृष्णा होटल पर पुलिस की छापामार कार्रवाई के बाद लोग दंग रह गए, जब पुलिस ने एक दर्जन लड़के लड़कियों को आपत्तिजनक अवस्था में हिरासत में लिया।

होटल में एक दर्जन से अधिक लड़के लड़कियां, रंगरेलियां मना रहे थे। इसके साथ ही पुलिस की तलाशी में तमाम आपत्तिजनक सामग्री भी होटल के कमरों से मिली है।

बताया जा रहा है कि होटल का संचालक युवक युवतियों से घंटे के हिसाब से कमरा का किराया लेता था। एक रात होटल में रुकने के 6 हजार रुपये लगते थे। साथ ही प्रति घण्टे एक हजार रुपये चार्ज लेता था। इसके बदले युगल जोड़ों को पुलिस सहित सभी सुरक्षा की गारंटी दी जाती थी।

पुलिस की पूछताछ में पकड़ी हुई एक लड़की ने बताया कि एक हजार रुपए प्रति घंटे के हिसाब से कमरा बुक किया था।

पुलिस की छापामार कार्यवाही के पीछे जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देश को बताया जा रहा है। एसपी को मुखबिर से सूचना मिली थी की शहर के बीचों-बीच अवैध कार्य किया जा रहा है।

एसपी ने डीएसपी महिला सेल पूनम थापा को कार्यवाही के निर्देश दिए और पूरे मामले का खुलासा हो सका।अब पकड़े गए लड़के लड़कियों के बयानों और होटल मेनेजर और संचालक से पूछताछ के बाद ही इस मामले कई खुलासे हो सकते हैं।

बी एस येद्दियुरप्पा ने कहा:“ जब तक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मुझ पर विश्वास है तब तक मैं इस पद पर अगले दो वर्ष तक मुख्यमंत्री रहूंगा” attacknews.in

हासन,11 जून। कर्नाटक के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बी एस येद्दियुरप्पा ने शुक्रवार को अपने बारे में चल रही अटकलों को दूर करते हुए कहा कि वह अगले दो वर्षों तक राज्य के मुख्यमंत्री पद पर रहेंगे और राज्य में परिवर्तन का कोई सवाल ही नहीं है।

श्री येद्दियुरप्पा ने यहां पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा“ मैं अगले दो वर्षों तक राज्य का मुख्यमंत्री रहूंगा और इस बारे में किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए।

कल पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक मामलों के पार्टी प्रभारी अरूण सिंह ने भी स्पष्ट कर दिया था कि मैं अपने पद पर लगातार बना रहूंगा और इसके बाद राज्य में परिवर्तन का कोई सवाल ही नहीं उठता है।”

उन्होंने कहा“ जब तक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मुझ पर विश्वास है तब तक मैं इस पद पर बना रहूंगा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को मुझ पर भरोसा है और मैं उन्हें कतई निराश नहीं करूंगा। मैं राज्य का दाैरा करूंगा और लोगों की भलाई के लिए कार्य करूग ।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते पर्यटन मंत्री सीपी योगेश्वर और पार्टी विधायक अरविंद बेल्लाद की अगुवाई में पार्टी के कईं विधायकों ने दिल्ली का दौरा किया था और उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। इसके बाद श्री येद्दियुरप्पा ने कहा था कि अगर पार्टी के वरिष्ठ नेता कहेंगे ताे वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।

छह माह के बेटे को बेचने का महिला द्वारा विरोध करने पर शौहर ने तीन तलाक देकर घर से निकाला attacknews.in

मुजप्फरनगर 11ब जून ।उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के मदीना कॉलोनी निवासी महिला ने अपने शौहर पर तीन तलाक देकर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत की है और कार्रवाई की माग की है ।

पुलिस ने आज यहां कहा कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की मदीना कॉलोनी निवासी महिला ने बताया कि उसका निकाह करीब दो साल पूर्व बुढ़ाना के मोहल्ला शफीपुर पट्टी निवासी युवक से हुआ था।

आरोप है कि शादी के बाद से ही शौहर द्वारा विवाहिता के साथ मारपीट की जाती रही है।

कई माह से पीडि़ता अपने शौहर व ससुराल वालों के साथ गांव नीमखेड़ी में ईंट-भट्टे पर काम कर रही थी। पीडि़ता के अनुसार गत सात जून की सुबह शौहर ने अपने छह माह के बेटे को बेचने की कोशिश की। महिला के विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट की।

आरोप है कि इसके लिए तैयार नहीं होने पर शौहर ने अपने परिजनों के कहने में आकर विवाहिता को तीन तलाक दे दिया और घर से निकाल दिया गया।

मुख्य न्यायाधीश ए वी रमन ने की भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना attacknews.in

तिरुमला, 11 जून । मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) ए.वी. रमन ने परिवार के सदस्यों के साथ भगवान वेंकटेश्वर के प्राचीन पहाड़ी मंदिर में शुक्रवार तड़के पूजा-अर्चना की।

न्यायमूर्ति रमन गुरुवार शाम दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे। रात्रि विश्राम के बाद उन्होंने आज तड़के परिवार के सदस्यों के साथ अभिषेकम सेवा अवधि के दौरान भगवान वेंकटेश्वर की पूजा की।

इससे पहले, मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर पहुंचने पर भगवान वेंकटेश्वर के परम भक्त न्यायमूर्ति रमण का टीटीडी के अध्यक्ष वाईवी सुब्बा रेड्डी ने कार्यकारी अधिकारी डॉ. केएस जवाहर रेड्डी और अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी एवी धर्म रेड्डी के साथ पारंपरिक स्वागत किया।

ईश्वर के सामने कुछ मिनट प्रार्थना करने के बाद न्यायमूर्ति रमन मंदिर परिसर के अंदर रंगनाकुला मंडपम पहुंचे, जहां उन्हें वेद पंडितों द्वारा वेदार्शिवचनम प्रदान किया गया।

टीटीडी के अध्यक्ष और ईओ ने न्यायमूर्ति रमन को मंदिर का प्रसाद और भगवान वेंकटेश्वर की तस्वीर वाला स्मृति चिह्न भेंट किया।

मुख्य न्यायाधीश का पद संभालने के बाद न्यायमूर्ति रमन की मंदिर की यह पहली यात्रा है।
गुरुवार को तिरुमला पहुंचने के बाद उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों के साथ पहाड़ी मंदिर में एकांत सेवा अनुष्ठान में भी भाग लिया। उनकी यात्रा के मद्देनजर पुलिस ने तिरुमला में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये।

बंद पड़े मकान में चोरी के इरादे से घुसे दो बदमाशों में से एक को पुलिस ने पकड़ा, तो दूसरे बदमाश ने पकडे जाने के भय से अपने को गोली से उड़ा लिया, तीसरा मौका पाकर फरार attacknews.in

बरेली 11 जून । उत्तरप्रदेश में बरेली के फरीदपुर इलाके के मठिया बुखार रोड पर बीती रात बंद पड़े मकान में चोरी के इरादे से घुसे दो बदमाशों में से एक को पुलिस ने पकड़ लिया , दूसरे बदमाश ने पुलिस से पकडे जाने के भय से अपने को गोली से उड़ा लिया। तीसरा मौका पाकर फरार हो गया।

पुलिस ने कहा कि बीती रात बंद पड़े सुखपाल के मकान में चोरी करने के लिए दो बदमाश घुस गए, जबकि उनका तीसरा साथी बाहर खड़ा रहा।. गश्त कर रही पुलिस ने रात में कार को देखा तो पास खड़े व्यक्ति से इसका कारण पूछा। गाड़ी चालक ने कहा कि वो सवारी छोड़ने आया है।

पुलिस ने गश्त पर जाते समय चालक और कार का फोटो ले किया था। बाद में गश्त कर रही टीम चली गई.। बाद में गश्त कर रही टीम को आता देख चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. चालक के फरार होने के बाद जवानों को शक हुआ तो उन्होंने टॉर्च मारकर देखा तो सुखपाल के बंद पड़े मकान की कुंडी टूटी हुई थी।

कुंडी टूटी देख पुलिसकर्मियों को अंदर चोर के होने का शक हुआ और उन्होंने और पुलिसकर्मियों को बुला का मकान को चारों तरफ से घेर लिया गया।

एसपी ग्रामीण राज कुमार अग्रवाल ने बताया कि बदमाश मकान में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे,उस मकान का गेट अंदर से बंद था, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने बलपूर्वक गेट को खोल कर अंदर घुसे. पुलिस को अंदर आता देखकर बदमाश छत की तरफ भागे, जहां पुलिस ने एक बदमाश अभिषेक को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी तीसरी मंजिल के मकान से कूदकर पड़ोसी सोनू शर्मा के मकान पर कूद गया।

पुलिस अधिकारियों की मानें तो बदमाश ने सुखपाल की तीसरी मंजिल के मकान से कूदकर पड़ोस के सोनू शर्मा की छत पर कूद गया. खुद को पुलिस से घिरता देख उसने पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस ने उसको आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन जब काफी देर तक चोर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो पुलिस ने सीढ़ी लगाकर छत पर चढ़कर देखा तो बदमाश मृत पड़ा था और उसके पास एक अवैध तमंचा भी था।

एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि बदमाश सुखपाल की तीसरी मंजिल से कूदकर पड़ोस के सोनू शर्मा की छत पर चले गये । खुद को पुलिस से घिरता देख उसने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन जब काफी देर तक चोर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो पुलिस ने सीढ़ी लगाकर छत पर चढ़कर देखा तो बदमाश मृत पड़ा था और उसके पास एक अवैध तमंचा भी था। श्री अग्रवाल ने बताया की खुद की गोली से मरा बदमाश अजय बरेली जिले के थाना केंट के ग्राम चौबारी का रहने वाला है। उस पर थान केंट, फरीदपुर और बिथरी चैनपुर में आधा दर्जन केस दर्ज हैं।