चिराग पासवान ने कहा,”लोक जनशक्ति पार्टी संविधान के अनुसार उन्हें उनके पद से नहीं हटाया जा सकता”,चाचा के खिलाफ आर या पार के मूड में, राजू तिवारी को बनाया प्रदेश अध्यक्ष attacknews.in

पटना 16 जून ।बिहार में चाचा पशुपति कुमार पारस से मिल रही राजनीतिक चुनौती से निपटने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के चिराग गुट ने पूर्व विधायक राजू तिवारी को कार्यकारी अध्यक्ष से अब पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है।

चिराग पासवान ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं अपने चचेरे भाई प्रिंस राज को कल ही पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने के कारण दल से निष्कासित कर दिया था। श्री तिवारी पूर्वी चंपारण जिले के गोविंद गंज से विधायक रह चुके हैं और श्री पासवान के करीबी माने जाते हैं।

तिवारी पिछले विधानसभा चुनाव में हार के बावजूद हमेशा पार्टी के अहम पद पर रहे हैं।

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) पर नियंत्रण को लेकर हो रहे प्रयासों के बीच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बुधवार को कहा कि पार्टी संविधान के अनुसार उन्हें उनके पद से नहीं हटाया जा सकता।

पासवान ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनके इस्तीफा देने के बाद ही दूसरे नेता को अध्यक्ष बनाया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी संसदीय बोर्ड ही संसदीय दल के नेता का चुनाव कर सकता है। पार्टी के सांसद संसदीय दल के नेता का चुनाव नहीं कर सकते हैं ।

श्री पासवान के चाचा पशुपति कुमार पारस लोजपा के छह सांसदों में से पांच के समर्थन से संसदीय दल का नेता बन गए हैं और लोकसभा अध्यक्ष ने इसे मंजूरी दे दी है ।

उन्होंने कहा कि उनके पिता राम विलास पासवान ने गरीबों और पिछड़ों की लड़ाई लड़ने के लिए पार्टी इस गठन किया था।

उन्होंने कहा कि कल पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गयी थी जिसमें लोजपा को और मजबूत करने का निर्णय किया गया। पार्टी ने श्री पासवान के प्रति विश्वास व्यक्त किया है। बिहार में पार्टी को और मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा।

पासवान ने कहा कि उन्होंने पार्टी और परिवार को एकजुट रखने का भरपूर प्रयास किया। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भी उनके चाचा ने पूरा साथ नहीं दिया। पिता के निधन के बाद होली के दिन भी परिवार का कोई सदस्य उनके घर नहीं आया। इसके बाद उन्होंने चाचा को एक पत्र भेजा था और कहा था कि यदि कोई मामला है तो मिल बैठ कर उसका निदान कर लें।

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों वह बीमार हो गये थे, इसी दौरान पार्टी पर नियंत्रण का षड्यंत्र किया गया । उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव को लेकर कोई समस्या थी तो उसे उसी समय उठाया जाना चाहिए था ।

इस बीच श्री पासवान ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से श्री पारस को संसदीय दल का प्रमुख बनाने के पार्टी सांसदों के प्रस्ताव को मंजूरी देने के अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने तथा उन्हें संसदीय दल का नेता नियुक्त करने का आग्रह किया है ।

श्री पासवान ने श्री बिरला को पत्र लिख कर कहा है कि पार्टी संविधान के अनुसार संसदीय दल के नेता का चुनाव संसदीय बोर्ड करता है। श्री पारस को संसदीय बोर्ड ने नेता नहीं चुना है और पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने उन्हें दल से बाहर कर दिया है ।

उल्लेखनीय है कि लोजपा के छह सांसदों में से चार ने श्री पारस को संसदीय दल का नेता बनाने को लेकर श्री बिरला को पत्र लिखा था । बाद में श्री पारस को नेता नियुक्त कर दिया था ।

CBI ने रुचि ग्लोबल लिमिटेड के इंदौर, मुंबई और बंगलुरु में छह ठिकानों पर छापामारीके बाद बैंकों को ₹ 185 करोड़ की हानि पहुंचाने का दर्ज किया प्रकरण attacknews.in

भोपाल, 16 जून । केंद्रीय जांच ब्यूराे (सीबीआई) ने बैंकों को लगभग 185 करोड़ रुपए की कथित तौर पर हानि पहुंचाने के मामले में एक निजी कंपनी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस सिलसिले में आज चार शहरों के छह स्थानों पर छापे की कार्रवाई भी की गयी।

सीबीआई मुख्यालय की ओर से आज मुहैया करायी गयी जानकारी के अनुसार वर्ष 2016 और 2017 के दौरान हुयी इस धोखाधड़ी के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया है।

इस कंपनी का पंजीकृत कार्यालय मुंबई और कारपोरेट कार्यालय मध्यप्रदेश के इंदौर में स्थित है।

कंपनी के अलावा निदेशकों, अज्ञात लोकसेवकों और अन्य के खिलाफ भी यह मामला दर्ज किया गया है।

कंपनी को ऋण प्रदान करने वाले बैंक ऑफ बड़ोदा और अन्य बैंकों की ओर से प्राप्त शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने बैंक से प्राप्त ऋण की राशि का उपयोग निर्धारित मद में नहीं कर अन्य मद में किया।

सीबीआई ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के अलावा आज इंदौर, मुंबई और बंगलुरु में छह ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की।

इस दौरान अनेक दस्तावेज मिले हैं।

इस मामले में रुचि ग्लोबल लिमिटेड, इसके निदेशकों और अज्ञात लोकसेवकों को आरोपी बनाया गया है।

लोक जनशक्ति पार्टी के बगावती नेता पशुपति कुमार पारस के पटना पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत; अब सूरजभान सिंह के घर होगी पार्टी की बैठक attacknews.in

पटना 16 जून। लोक जनशक्ति पार्टी(लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के खिलाफ बगावत कर लोकसभा में संसदीय दल का नेता बने बिहार के हाजीपुर से सांसद पशुपति कुमार पारस के आज यहां पहुंचने पर उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया।

श्री पारस के साथ पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं लोजपा पारस गुट के कार्यकारी अध्यक्ष सूरजभान सिंह और उनके भाई नवादा के सांसद चंदन सिंह भी यहां पहुंचे । सभी का पटना के जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डा पर ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया गया। श्री पारस ने समर्थकों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। यह शक्ति प्रदर्शन श्री पारस के दम की बजाय पूर्व सांसद श्री सिंह के बूते देखने को मिला।

हवाई अड्डा से निकलने के बाद श्री पारस और श्री सिंह अपने समर्थकों के साथ सीधे लोजपा प्रदेश कार्यालय के लिए रवाना हो गए । इस दौरान पारस समर्थकों को देखकर विरोध की मंशा पाले चिराग समर्थकों ने शांत रहना ही बेहतर समझा ।

बाद में चिराग समर्थकों ने श्री पारस को प्रदेश कार्यालय में प्रवेश करने से रोकने की योजना बनाई और रास्ता रोकने की कोशिश भी की, जिसमें दोनों तरफ के समर्थक उलझ गए।

लोजपा के बागी गुट की बैठक कल सूरजभान के आवास पर

चाचा -भतीजे खेमे में बटी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के पारस गुट की बैठक कल 17 जून को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में नहीं बल्कि पूर्व सांसद सूरज भान सिंह के आवास पर होगी ।

बिहार के हाजीपुर (सु) से सांसद पशुपति कुमार पारस (चाचा) के नेतृत्व वाले पांच सांसदों के गुट की तरफ से गुरुवार को पटना में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है। इसका फैसला कल ही ले लिया गया था।

ताजा सूचना के अनुसार लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के आवास पर यह बैठक आयोजित की जाएगी। पूर्व सांसद श्री सिंह के निर्देश पर ही कार्यकारिणी की बैठक बुलाने का निर्णय किया गया है।

लोजपा में टूट के बाद पारस गुट ने श्री सिंह को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है । उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कराएं । पार्टी के 5 सांसदों ने श्री पारस के भतीजा, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान के खिलाफ जिस तरह से बगावत की, उसके बाद चिराग गुट ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर कल शाम ही पांचों सांसदों को पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

पारस गुट ने कल की बैठक में लोजपा के सभी जिला अध्यक्षों के अलावा दलित सेना के भी जिला अध्यक्षों को आमंत्रित किया है। साथ ही विधानसभा का चुनाव लड़े प्रत्याशियों को भी बैठक में आने को कहा गया है। हालांकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य ही कर सकते हैं।

नरेन्द्र मोदी को शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में कोविड 19 की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया और राज्य की आर्थिक स्थिति डगमगाने के बारे मे केंद्र से सहयोग मांगा attacknews.in

भोपाल, 16 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें प्रदेश में कोविड 19 की वर्तमान परिस्थिति से अवगत कराया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री चौहान ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान प्रदेश की आर्थिक स्थिति के मुद्दे पर भी चर्चा की।

लगभग एक घंटे 20 मिनट तक चली मुलाकात के दौरान श्री चौहान ने प्रधानमंत्री से कहा कि कोरोना के कारण राज्यों की आर्थिक स्थिति डगमगा गयी है। कोरोना कर्फ्यू के कारण राज्यों को राजस्व क्षति काफी हुयी है। उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हुए कहा कि राज्यों को पिछले साल जीडीपी का 5़ 5 प्रतिशत तक ऋण लेने की छूट थी, जिसे घटाकर इस वर्ष 4़ 5 प्रतिशत किया गया है

आधिकारिक जानकारी में यहां बताया गया कि श्री चौहान ने श्री मोदी से चर्चा में कोरोना नियंत्रण को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा अब तक किए गए प्रयासों की जानकारी दी और तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियों पर भी चर्चा की।

श्री चौहान ने कहा कि कोविड 19 की ‘थर्ड वेव’ को हम लोग कंट्रोल कर पाएँ, इसमें हम पूरी ताकत से जुटे हैं। अधिकतम टेस्ट, पॉज़िटिव आए तो आइसोलेट करना, ट्रेसिंग करना, किल कोरोना अभियान चलाते रहना, कोविड केयर सेंटर्स को चालू रखना और जनता से कोविड एप्रोरप्रियेट बिहेवियर का पालन करवाना जारी रहेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 21 जून को मध्यप्रदेश में वे स्वयं, सारे मंत्री, सांसद, विधायक, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटीज़, अलग-अलग क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियाँ वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए निकलेंगे। निश्चित समयसीमा में वैक्सीनेशन का कार्य किया जाए, इसके लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी का मार्गदर्शन मिला।

उन्होंने कहा कि कोविड 19 को नियंत्रित करने के मध्यप्रदेश में जो अभिनव काम किए उन पर प्रधानमंत्री श्री मोदी से चर्चा हुई। विशेषकर हर स्तर क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने कोविड को कंट्रोल करने में जो महत्वपूर्ण काम किया उसके बारे में जानकारी दी। कल मध्यप्रदेश में केवल 107 पाज़िटिव केस आए हैं और पाज़िटिविटी रेट 0.2प्रतिशत, कोविड पूरी तरह से नियंत्रण में है। लेकिन आगे तीसरी लहर को हम कंट्रोल कर पाएं इसके लिए इसमें हम पूरी ताकत से जुटे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन के काम को अब भारत सरकार ने पूरी तरह से अपने हाथ में लिया है, इसके लिए वे प्रधानमंत्री श्री मोदी को धन्यवाद देते है। वैक्सीन ही सुरक्षा है, 21 जून से वैक्सीनेशन अभियान को हम मध्यप्रदेश में शुरू करेंगे। इसके साथ राशन भी प्रधानमंत्री ने कृपापूर्वक नवंबर तक राशन निशुल्क देने का फैसला किया है। ठीक से निशुल्क राशन सभी जरूरतमंद बहन और भाइयों तक पहुंचे, उस अभियान पर भी प्रधानमंत्री ने मार्गदर्शन दिया है।

राज्यों की आर्थिक स्थिति डगमगाई है, कोरोना कर्फ्यू के कारण राज्यों को रेवन्यू लॉस काफी हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि पिछले साल जीडीपी के 5.5 प्रतिशत तक राज्यों को ऋण लेने की छूट थी। यह इस साल घट के 4.5 प्रतिशत हो गयी है। उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि अधोसंरचना के विकास के काम न रुकें इसलिए जरूरी है कि जीडीपी का 5.5 प्रतिशत ऋण राज्य फिर से ले पाएं। केंद्र सरकार इस पर गंभीरता से विचार करेगी।

“कोच्चि किला” बनेगा केरल का प्रमुख पर्यटन स्थल:राज्य सरकार ने परियोजना पर काम शुरू किया attacknews.in

कोच्चि, 15 जून । केरल के पर्यटन मंत्री पी.ए.मोहम्मद रियाज ने कहा है कि राज्य सरकार कोच्चि के किला को राज्य का प्रमुख पर्यटन स्थल बनाने की परियोजना पर काम करेगी।

श्री रियाज ने मंगलवार को यहां संवादाताओं से कहा कि अधिकारी इस मुद्दे पर एक विशेष बैठक बुलाएंगे और कोविड -19 की मौजूदा लहर के कम होने के बाद योजना को आगे बढ़ाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि गाइड सहित राज्य के पर्यटन कर्मचारियों के टीकाकरण का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा।

उन्होंने साउथ बीच का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके जीर्णोद्धार के लिए संबंधित विभागों से विचार-विमर्श कर नवीनीकरण परियोजना का प्रारूप तैयार किया जाएगा।

मंत्री ने हाल की पर्यटन परियोजनाओं जैसे शौचालय परिसर और तैरते कूथम्बलम के विकास पर चर्चा की।

इससे पहले उन्होंने एर्नाकुलम जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क निर्माण को लेकर एक बैठक की अध्यक्षता की।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कई केंद्र हैं, जो पर्यटन को बढ़ावा दे सकते हैं।

कोच्चि किला से 35 किलोमीटर पूर्वोत्तर स्थित पट्टीमट्टम के गेस्ट हाउस में बैठक के बाद श्री रियास ने कहा कि अधिकारी जिले के पर्यटन स्थलों को फिर से जीवंत बनाने के उपाय कर रहे हैं, क्योंकि यह क्षेत्र महामारी से बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

उन्होंने कहा कि निकटवर्ती किझाक्कम्बलम में कदबरायर बोटिंग सेंटर और इको विलेज की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि एर्नाकुलम जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं क्योंकि इसमें नेदुंबस्सेरी में कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी है।

जिले में कई गंतव्य स्थल हैं और महामारी खत्म होने के बाद विदेशी पर्यटक यहां आ सकते हैं।

उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में अधिकारी घरेलू यात्रियों को लुभाने के लिए इन पर्यटन स्थलों के बीच संपर्क को बेहतर बनाने का कार्य कर रहे हैं।

मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 224 नए मामले सामने आए, 528 हुए स्वस्थ:अबतक संक्रमितों की संख्या 7,88,649 और मृतकों की संख्या 8615 हुई attacknews.in

भोपाल, 15 जून । मध्यप्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की लगातार घट रही संख्या के बीच आज प्रदेश भर में कोरोना के 224 नए मामले सामने आए, तो हुयी 528 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में जहां कोरोना के 224 नए मामले सामने आए, यह कल की तुलना में कम है।वहीं, 528 नए मरीज स्वस्थ हो गए।

इसके बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर अब 3610 तक पहुंच गयी है।हालांकि पिछले चौबीस घंटों के दौरान 27 मरीजों ने इस बीमारी से जान गवां दी, जिसके बाद प्रदेश में अब तक 8615 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रदेश में अब तक 7,88,649 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है, तो वहीं 7,76,424 मरीज इस बीमारी से ठीक हो गए हैं।संक्रमण दर 0़ 3 रही।

इस बीच प्रदेश में सर्वाधिक मामले राजधानी भोपाल में आए, जहां 83 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है।

यहां 1147 एक्टिव मरीज है, जिनका इलाज किया जा रहा है।

वहीं, इंदौर में 47 नए मामले सामने आए।

वहां सक्रिय मरीजों की संख्या 632 रह गयी है।

इसके अलावा जबलपुर में 14 मरीज मिले हैं।

इन तीनों जिलों को छोड़कर अन्य जिलों में दस से नीचे मरीज सामने आए हैं।

वहीं प्रदेश के 14 ऐसे जिले है, जहां कोरोना के एक भी नए मामले सामने नहीं आए है।

मुकेश अंबानी के निवास के पास विस्फोटकों से लदे स्पोटर्स यूटीलिटी वाहन (एसयूवी) की बरामदगी की जांच कर रही NIA ने दो और आरोपियों काे गिरफ्तार किया attacknews.in

मुंबई 15 जून ।प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित निवास के पास विस्फोटकों से लदे स्पोटर्स यूटीलिटी वाहन (एसयूवी) की बरामदगी की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दो और आरोपियों काे गिरफ्तार किया है।

एएनआई के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि इस संवेदनशील मामले की जांच के दौरान इन दो लोगों के नाम सामने आने के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों एस शेलार एवं आनंद जाधव को बाद में एनआईए के विशेष अदालत में पेश किया गया जहां से दोनों को 25 जून तक एनआईए हिरासत में भेज दिया गया।

उद्योगपति मुंकेश अंबानी के आवास के पास से विस्फोटक लदे वाहन (एसयूवी) की बरामदगी मामले की जांच कर रही एनआईए ने गिरफ्तार पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के दफ्तर की तलाशी ली। इस बीच, एक अदालत ने वाजे की वह अर्जी खारिज कर दी जिसमें उन्होंने एजेंसी द्वारा अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया था।

मंगलवार देर रात एनआईए ने कहा कि उसने उस मर्सिडीज कार को जब्त किया है, जिसे वाजे इस्तेमाल करते थे। कार से पांच लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं। इस मामले में 13 मार्च को गिरफ्तार किए गए पुलिस अधिकारी सचिन ।

वाजे को शहर पुलिस की अपराध शाखा के सीआईयू से संबद्ध कर दिया गया था। शाखा का दफ्तर दक्षिण मुंबई में पुलिस आयुक्त कार्यालय के परिसर में स्थित है।

अधिकारी ने बताया कि एनआईए की टीम ने वाजे के दफ्तर की तलाशी के दौरान वहां से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जैसे लैपटॉप, आई-पैड और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। उन्होंने कहा कि तलाशी सोमवार शाम करीब आठ बजे शुरू हुई और मंगलवार सुबह चार बजे तक चलती रही।

एनआईए के महानिरीक्षक अनिल शुक्ला ने कहा कि सीएसएमटी स्टेशन के पास पार्किंग से एक काली मर्सिडीज कार जब्त की गई है, जिसका उपयोग वाजे करते थे। उन्होंने बताया कि कार से पांच लाख रुपये नकद, नोट गिनने की एक मशीन, दो नंबर प्लेट और कुछ कपड़े बरामद किए गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि एनआईए ने अभी तक सहायक पुलिस आयुक्त सहित अपराध शाखा के सात अधिकारियों के बयान दर्ज किए हैं। उन्होंने बताया कि एजेंसी ने आज लगातार तीसरे दिन सीआईयू इकाई के सहायक पुलिस निरीक्षक रियाजुद्दीन काजी से पूछताछ की।

गौरतलब है कि अंबानी के मकान के पास कार्मिचेल रोड पर विस्फोटक लदी एसयूवी बरामद होने के दो दिन बाद 27 फरवरी को काजी ने ठाणे जिले के साकेत इलाके में रहने वाले वाजे की हाउसिंग सोसाइटी के सीसीटीवी की फुटेज ली थी। अधिकारी ने बताया कि इस वीडियो (डीवीआर) का जिक्र बरामद सामान की सूची में नहीं था और जांच एजेंसी को संदेह है कि यह फुटेज साक्ष्य को नष्ट करने के लिए ली गई थी जिससे वाजे मामले में फंस सकते थे।

फर्जी बैक खातों में राशि डालकर 116 वृद्धावस्था पेन्शनर्स खातों में हेरफेर कर 6 लाख की राशि हड़पी, ई.मित्र संचालक सहित चार गिरफ्तार attacknews.in

अलवर 15 जून।राजस्थान में अलवर जिले की टहरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने वास्तविक पेन्शनर्स की पेन्शन राशि को अनाधिकृत, फर्जी बैक खातों में डालकर पेन्शन राशि को हडपने के सम्बन्ध ईमित्र संचालक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी सुनील टांक ने बताया कि 28 मार्च 2019 को सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग राजगढ ने मामला दर्ज कराया कि उपखण्ड अलवर के समक्ष कई वृद्धजन लगातार सम्पर्क कर निवेदन कर रहे थे कि उनकी सामाजिक सुरक्षा योजना अन्तर्गत वृद्धावस्था विधवा, विशेष योग्यजन पेंशन पूर्व में मनी ऑर्डर के रुप मे प्राप्त हो रही थी परन्तु अब कई महिनों से पेशन प्राप्त नहीं हो रही है, इस पर उपखण्ड अधिकारी द्वारा कार्यालय के सम्बन्धित कार्मिक से जानकारी चाही तो कार्मिक ने अवगत कराया कि उक्त आवेदकों की पेशन मनी ऑर्डर से नहीं जाकर बैक खाते में जा रही है परन्तु आवेदकों द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा कोई भी बैक खाते का पेशन से अटैचमेन्ट नहीं कराया गया है प्रकरण मे ऐसी स्थिति पायी जान पर पेशन प्ररकणों की उपखण्ड अधिकारी अलवर द्वारा गहनता से जांच करवाई गई।

घर में बारात की तैयारियां चल रहीं थीं कि किसी को बिना बताये चुपचाप यमुना नदी में नहाते समय पानी में खड़े होकर सैल्फी लेते समय औरैया में चार युवतियां डूबी,तीन शव मिले attacknews.in

औरैया, 15 जून । उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के अयाना क्षेत्र में एक शादी वाले घर में खुशियां उस समय मातम में बदल गयीं जब घर से चुपचाप यमुना नदी नहाने गयीं रिश्तेदारी व परिवार की चार लड़कियां सैल्फी लेते समय गहरे पानी में डूब गयी। गोताखोरो व मछुआरों ने तीन के शव बरामद कर लिए है जबकि एक का अभी पता नहीं चल सका है। तेज बहाव व आंधी पानी आने के कारण सर्च आपरेशन रोक दिया गया है।

आधिकारिक सूत्रों से मंगलवार देर शाम बताया कि अयाना क्षेत्र के गांव फरिहा निवासी सुरेश कुमार राठौर के बेटे दीपक का 14 जून को तिलक आया था और 16 जून को उसकी बारात इटावा जिला के गांव बौराइन में चन्द्रपाल राठौर के यहां जानी थी।

शादी के घर में खुशियों को माहौल था और जिसमें शामिल होने के लिए रिश्तेदार भी अपने परिजनों के साथ आये हुए थे। तिलक चढ़ने के बाद घर में बारात की तैयारियां चल रहीं थीं कि आज शाम फरिहा निवासी सुरेश के भाई रमेश की पुत्री कल्पना (20) के साथ कीर्ति (22) व आकांछा (20) निवासी अहेरीपुर इटावा, तनु (18) निवासी फफूंद घर में किसी को कुछ बताये बिना चुपचाप यमुना नदी नहाने चलीं गयीं।

बताया गया कि यमुना में नहाते समय पानी में खड़े होकर सैल्फी लेते समय कीर्ति, आकांछा व तनु एवं कल्पना गहरे में चली गयी और डूब गयी।

चारों लड़कियों को डूबता देख प्रियंका ने पहले उन्हें बचाने का प्रयास किया पर असफल होने पर उसने चीखते चिल्लाते हुए ग्रामीणों व परिजनों को घटना की जानकारी दी।

परिजनों व ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और तत्काल मौके पर पहुंचे तब तक चारों लड़कियां पूरी तरह से डूब चुकी थीं जिन्हें ढूढ़ने के लिए कुछ तैर लेने वाले युवकों ने यमुना में छलांग लगा दी।

उधर जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मछुआरों व गोताखोरों की मदद से जाल डालकर लड़कियों की खोजबीन शुरू कर दी।

इस सर्च आपरेशन के दौरान गोताखोरों व मछुआरों ने पहले तनु व कीर्ति के शव बरामद कर लिए और कुछ देर बाद आकांछा का भी शव बरामद कर लिया।

देर शाम सर्च आपरेशन चल रहा था कि तभी तेज बहाव व तेज आंधी पानी के चलते सर्च आपरेशन रोकना पड़ गया जबकि कल्पना का अभी तक कोई पता नहीं चला है। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार व थानाध्यक्ष नवीन कुमार समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है।

चिराग पासवान ने चाचा पशुपति कुमार पारस समेत बगावत करने वाले पांचों सांसद को पार्टी से निष्कासित किया attacknews.in

पटना/नई दिल्ली 15 जून ।लोक जनशक्ति पार्टी( लोजपा) में मचे राजनीतिक घमासान के बीच पार्टी संसदीय दल के नेता बने बिहार में हाजीपुर के सांसद पशुपति कुमार पारस खेमे ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को जहां अध्यक्ष पद से हटा दिया है, वहीं चिराग खेमे ने श्री पारस समेत पांच सांसदों को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

श्री चिराग पासवान ने पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक की, जिसमें कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए ।

बैठक में सर्वसम्मत प्रस्ताव किया पारित कि जिन पांच सांसदों ने बगावत की है, उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जाए। शेष सभी लोग संगठन में काम करते रहेंगे और संगठन को मजबूत करेंगे।

इसके बाद श्री पासवान ने श्री पारस समेत पांचों सांसदों को तत्काल पार्टी से निष्कासित करने की घोषणा की। इन सभी सांसदों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने और राष्ट्रीय नेतृत्व के खिलाफ साजिश करने का दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की गई है।

इससे पूर्व श्री पारस ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सूरजभान सिंह को अब कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया है। श्री सिंह को जिम्मेवारी दी गई है कि वह पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव कराएंगे। इसके लिए 17 जून को पटना में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जाएगी जिसमें नए अध्यक्ष का चुनाव होगा।

बिहार के मंत्री बृज बिहारी सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी रहे सूरजभान सिंह को बनाया गया चिराग पासवान की जगह लोक जनशक्ति पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष,7 दिन बाद चुना जाएगा नया अध्यक्ष attacknews.in

पटना 15 जून ।लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) नेता और सांसद चिराग पासवान को अपनी हीं पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा दिया है। सूरजभान सिंह को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। पार्टी ने उन्हीं के खिलाफ खेला कर दिया है। ये पूरा सियासी बवाल मंगलवार को हुआ । चिराग के चाचा पशुपति कुमार पारस के समर्थकों ने इसके लिए पार्टी के संविधान का इस्तेमाल किया ।

लोजपा के बागी गुटों ने बाहुबली नेता सूरजभान सिंह को नया कार्यकारी अध्‍यक्ष बनाने पर मुहर लगाई । इससे पहले चिराग ने खुद ही राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष का पद छोड़ने का प्रस्‍ताव दिया था, लेकिन उन्‍होंने अपनी मां और दिवंगत नेता राम विलास पासवान की पत्‍नी रीना पासवान को राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बनाने की शर्त रखी थी। अब उनके चाचा पशुपति कुमार पारस के समर्थक नेताओं ने चिराग के साथ बड़ा दांव खेल दिया ।

वहीं, अगले पांच दिनों के अंदर नए राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष का चुनाव कराने का ऐलान भी किया गया। यानि कि, एक सप्ताह के भीतर बिहार की राजनीति में और लोजपा के भीतर बड़ा बवाल होने वाला है।

दरअसल, सूरजभान सिंह की गिनती बाहुबली में होती है। सिंह लोजपा के पुराने साथी हैं, लेकिन लंबे समय से चुनावी राजनीति से बाहर हैं। हालांकि, इस बीच वे पार्टी के लिए रणनीति बनाने में हमेशा अहम भूमिका अदा करते रहे ।

1965 को पटना जिले के मोकामा दियारा में सूरजभान सिंह का जन्‍म हुआ । वे राम विलास के महत्‍वपूर्ण सहयोगियों में एक रहे। फिलहाल लोजपा के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष थे। अब बागी गुट ने उन्‍हें कार्यकारी अध्‍यक्ष बना दिया है।

विवाद और अपराध से पुराना नाता:

बिहार का बृज बिहारी कांड बड़ें अपराधिक मामलों में से एक माना जाता है। राबड़ी सरकार में मंत्री रहे बृज बिहारी सिंह को गोलियों से भून दिया गया था।

मामले में पुलिस ने सूरजभान सिंह को मुख्य आरोपी बनाया था। मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई। जिसके बाद सूरजभान समेत अन्य आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। लेकिन, उसके बाद सूरजभान सिंह को बरी कर दिया गया था।

चिराग के समर्थन में लोजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में हंगामा किया

लोक जनशक्ति पार्टी(लोजपा) में टूट के बाद बिहार के जमुई से सांसद चिराग पासवान के बेकाबू हुए समर्थकों ने आज पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हंगामा किया ।

श्री पासवान के चाचा और हाजीपुर के सांसद पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व में हुई टूट का विरोध करते हुए नाराज कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रधान कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में प्रवेश कर हंगामा किया और फिर मुख्य प्रवेश द्वार पर लगे श्री पारस के नेम प्लेट पर कालिख लगा दी। कार्यकर्ता पारस मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे।

महंगी दर पर ‘कोवैक्सीन’ बेचे जाने पर आलोचनाओं से घिरी ‘भारत बायोटेक’ ने कहा कि,उत्पादन की पूरी लागत वसूलने के लिए निजी बाजारों में वैक्सीन को अधिक कीमत पर बेचा जाना अनिवार्य attacknews.in

हैदराबाद, 15 जून। निजी अस्पतालों और बाजार को महंगी दर पर कोविड-19 की वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ बेचे जाने को लेकर चौतरफा आलोचनाओं से घिरी उत्पादक कंपनी ‘भारत बायोटेक’ ने मंगलवार को अपना बचाव करते हुए कहा कि वैक्सीन उत्पादन की पूरी लागत वसूलने के लिए निजी बाजारों में वैक्सीन को अधिक कीमत पर बेचा जाना आवश्यक है।

हैदराबाद स्थित दवा कंपनी केंद्र सरकार को 150 रुपये प्रति खुराक इस वैक्सीन की आपूर्ति कर रही है जबकि खुले बाजार में इसकी कीमत 1,200 रुपये रखी गयी है। केंद्र सरकार द्वारा इसकी खरीद और राज्यों को आपूर्ति किये जाने से पहले कंपनी राज्यों को 400 रुपये प्रति खुराक वैक्सीन बेच रही थी।
भारत बायोटेक उत्पादित वैक्सीन का दाम बाजार में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित उसकी प्रतिस्पर्धी कोविशील्ड की कीमत से दोगुना है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 वैक्सीन की कीमतें 10 डॉलर से 37 डॉलर (730 रुपये से 2700 रुपये) प्रति खुराक के बीच हैं।

भारत बायोटेक ने एक बयान में कहा कि वैक्सीन की कीमत कई कारकों पर निर्भर करती है। सबसे पहले तो हर किसी को याद रखना चाहिए कि वैक्सीन और अन्य फार्मास्युटिकल उत्पादों की कीमत, माल और कच्चे माल की लागत, उत्पाद की विफलता , उत्पाद विकास परिव्यय जोखिम, पर्याप्त विनिर्माण सुविधाओं की स्थापना के लिए संपूर्ण पूंजीगत व्यय, बिक्री और वितरण व्यय, खरीद की मात्रा एवं प्रतिबद्धता तथा अन्य नियमित व्यावसायिक व्यय सहित कई कारकों पर निर्भर करती है।

कंपनी ने कहा, “हमारे प्रयासों को समझने और उनकी सराहना करने के लिए तथ्यों को बड़े पैमाने पर मीडिया और जनता के समक्ष रखा जाना जरूरी है। हमारी वैक्सीन की उत्पादन प्रक्रिया अत्याधुनिक, बहु स्तरीय रोकथाम और शुद्धिकरण के उच्च मानकों से लैस है। शुद्धिकरण के उच्च मानकों से वैक्सीन अत्यधिक शुद्ध और सुरक्षित बन जाती है लेकिन उत्पादन प्रक्रिया जटिल हो जाती है और उत्पादन भी अपेक्षाकृत कम होता है।”

कंपनी अब तक चार करोड़ से अधिक खुराक की आपूर्ति कर चुकी है और यहां उल्लेखनीय है कि भारत बायोटेक ने सरकार से कोवैक्सीन से किसी भी प्रतिकूल घटना के लिए भारत सरकार से क्षतिपूर्ति नहीं मांगी है।

कंपनी ने दावा किया कि वास्तव में, कोवैक्सीन की उत्पादन प्रक्रिया की जटिलता का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि सालाना वैक्सीन की लगभग 20 करोड़ खुराक के उत्पादन के लिए लगभग 10,000 वर्ग मीटर क्षेत्र की आवश्यकता होती है, हालांकि इतनी ही मात्रा में जीवित वायरस टीकों का उत्पादन मात्र 1,500 वर्ग मीटर में किया जा सकता है। वैक्सीन की प्रत्येक खेप जारी होने से पहले 200 से अधिक गुणवत्ता नियंत्रण परीक्षणों से होकर गुजरती है।

पापुलर फ्रंट आफ इंडिया पर केंद्र सरकार की बड़ी कार्रवाई:आयकर विभाग से धर्मार्थ संगठन को मिलने वाली छूट ली वापस,विदेशों से फंडिग पर लगाई रोक attacknews.in

नईदिल्ली 15 जून । आयकर विभाग ने इस्लामिक संगठन पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) को दी गई कर छूट को वापस ले लिया है। विभाग ने पाया कि पीएफआई की गतिविधियां कानूनी रूप से अधिसूचित धर्मार्थ संगठनों की तरह नहीं हैं। संगठन की गतिविधियां सही नहीं हैं। साथ ही पीएफआई का 80जी का पंजीकरण रद्द कर दिया है। यानी अब पीएफआई को आयकर देना होगा और दानदाताओं को भी किसी तरह की कर छूट नहीं मिलेगी।

विभाग ने हाल में पीएफआई को आयकर कानून, 1961 की धारा 12एए (3) के तहत दिए गए पंजीकरण को रद्द कर दिया था। पीएफआई को यह पंजीकरण अगस्त, 2012 में मिला था।

विभाग की ओर से मार्च में जारी आदेश में कहा गया है कि पीएफआई को दिया गया कर लाभ आकलन वर्ष 2016-17 से ‘रद्द किया जा रहा है/वापस लिया जा रहा है।’’

इस आदेश का मतलब है कि पीएफआई को अब आयकर देना होगा। साथ ही पीएफआई के दानदाताओं को भी किसी तरह की कर छूट नहीं मिलेगी।

पीएफआई इस आदेश को विभाग के उच्च प्राधिकरणों और बाद में अदालतों में चुनौती दे सकता है।

आयकर विभाग ने कहा है कि यह राजनीतिक संगठन कई समुदायों के बीच भाईचारा और मित्रता को खत्म करने वाली गतिविधियों में लिप्त था। आधिकारिक आदेश के अनुसार, पीएफआई एक खास धार्मिक समुदाय को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रहा था। यह इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 13(1)(बी) का उल्लंघन था। उसके खिलाफ आईटी एक्ट के सेक्शन 12एए (4)(ए) के प्रावधान के तहत कार्रवाई की गई है।

पीएफआई की स्थापना 2006 में केरल में हुई थी। इसका मुख्यालय दिल्ली में है। विभिन्न राज्यों के पुलिस विभागों के साथ केंद्रीय एजेंसियां मसलन प्रवर्तन निदेशालय और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) पीएफआई की जांच कर रही है। पीएफआई के सदस्यों पर मनी लांड्रिंग के अलावा आतंकवादी गतिविधियों में भी शामिल होने का आरोप है।

इटावा में महिला सिपाही से बलात्कार करने वाला गिरफतार: लगातार ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठता रहा, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 22 मई को फिर किया बलात्कार attacknews.in

इटावा, 15 जून । उत्तर प्रदेश की इटावा पुलिस ने महिला सिपाही को नशीला पदार्थ खिलाकर बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफतार कर आज जेल भेज दिया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.ब्रजेश कुमार सिंह ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यहां फ्रैंडस कालौनी थाने में तैनात महिला सिपाही विजयनगर मोहल्ले में किराए के मकान में रहती है।

उसका आरोप था कि मकान मालिक के बेटे कन्हैया ने 15 अगस्त 2019 को शीतल पेय में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश होने पर उसके साथ दुष्कर्म किया।

इस दौरान आरोपी ने उसका वीडियो भी बना लिया था।

उन्होंने बताया कि आरोपी लगातार महिला सिपाही को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठता रहा ।

इसके साथ ही वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने महिला सिपाही के साथ 22 मई को बलात्कार किया।

आरोपी ने महिला सिपाही को जान से मारने की धमकी भी दी थी।

श्री सिंह ने बताया कि युवक की हरकतों से परेशान होकर महिला सिपाही ने थाने में आप बीती सुनाई और अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई।

पीड़िता की तहरीर पर 29 मई को फ्रैंड्स कालोनी पुलिस ने दुष्कर्म, धमकी, एससीएसटी एक्ट, आईटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की थी।

उन्होंने बताया कि मामला सामने आने पर जांच में आरोप की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया कि आरोपी कन्हैया शर्मा को फ्रैंडस कालोनी पुलिस ने आज भरथना ओवरब्रिज के नीचे से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

पत्नी के प्रेमी ने प्रेम में अंधा होकर प्रेमिका के लिए कर दी पति की हत्या;उतराखण्ड में सोनू गुप्ता हत्याकांड का खुलासा,हत्यारा गिरफ्तार attacknews.in

नैनीताल, 15 जून । उत्तराखंड की हल्द्वानी पुलिस ने सोनू हत्याकांड का खुलासा किया और हत्या के आरोप में उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी सोनू सैनी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) जगदीश चंद्र की ओर से सोमवार को हल्द्वानी में स्वयं इस मामले पर से पर्दा उठाया।

उन्होंने बताया कि विगत 12 जून को बनभूलपुरा के उजालानगर निवासी सोनू गुप्ता की हत्या कर दी गयी थी।

बनभूलपुरा स्थित दानिश के बगीचे से उसका शव बरामद हुआ था।

सर्वेश गुप्ता की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर एसओजी एवं पुलिस की अगुवाई में एक संयुक्त टीम का गठन किया गया।

टीम ने आखिरकार कल सोनू सैनी पुत्र चोखे लाल निवासी गांव सैफनी, शाहबाद तहसील, रामपुर (उप्र) को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है और इस घटना को मृतक की पत्नी के प्रेम में अंधा होकर अंजाम दिया है।

आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि घटना के दिन वह रात को उजालेश्वर मंदिर के पास घूम रहा था।

इसी दौरान सोनू गुप्ता उसे मिला और उसके साथ गाली गलौज करने लगा।

यहीं नहीं उसने उसे हत्या की धमकी भी दी।

सोनू ने आरोपी से कहा कि वह उसकी पत्नी से दूर हो वरना इसका अंजाम बुरा होगा।

पुलिस ने आरोपी को कल आंवला गेट चौकी के पास से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त गमछा और कपड़े भी बरामद कर लिये हैं।