Home / राजनीति / ओडिशा में 1550 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करके नरेंद्र मोदी ने पिछली सरकारों को सल्तनतों की तरह शासन करने का आरोप लगाया attacknews.in

ओडिशा में 1550 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करके नरेंद्र मोदी ने पिछली सरकारों को सल्तनतों की तरह शासन करने का आरोप लगाया attacknews.in

बलांगीर (ओडिशा), 15 जनवरी ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केंद्र की पिछली सरकारों पर ‘‘सल्तनत’’ की तरह शासन करने और देश की समृद्ध विरासत की उपेक्षा करने का आरोप लगाया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनके नेतृत्व वाली सरकार देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने के लिए ही नहीं, बल्कि प्राचीन पहचान को आधुनिकता के साथ जोड़ने के लिए भी प्रतिबद्ध है।

मोदी ने पश्चिमी ओडिशा में स्थित बलांगीर में भाजपा की एक रैली में कहा, ‘‘पिछली सरकारों ने सल्तनतों की तरह शासन किया और हमारी समृद्ध विरासत की उपेक्षा की। उन्होंने हमारी गौरवशाली सभ्यता की उपेक्षा की और उसके संरक्षण पर ध्यान नहीं दिया।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि योग भारत की प्राचीन संपत्ति है लेकिन कुछ लोग इसे समझे बिना अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का विरोध कर रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि पूर्व में अमूल्य प्राचीन कलाकृतियां एवं प्रतिमाएं चुराई गईं और उन्हें देश से बाहर ले जाया गया।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कीमती प्रतिमाओं को विदेश से वापस लाने के लिए ठोस कदम उठा रही है।

मोदी ने कहा, ‘‘पिछले चार वर्षों में ऐसी कई प्रतिमाएं वापस लाई गई हैं।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने रैली को संबोधित करने से पहले ओडिशा में 1,550 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्धाटन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के लिए 1,550 करोड़ रुपए से अधिक की कई परियोजनाओं का मंगलवार को उद्धाटन किया और कहा कि ये परियोजनाएं राज्य के विकास की गति तेज करने में अहम भूमिका निभाएंगी।

ओडिशा में कनेक्टिविटी बढ़ाने के केंद्र के संकल्प को मजबूती देते हुए मोदी ने कहा कि शिक्षा और कनेक्टिविटी की मदद से तेज विकास होगा तथा समाज के सभी वर्गों की समग्र प्रगति होगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने विशेषकर रेलवे क्षेत्र में कई परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करते हुए यहां एक समारोह में कहा, ‘‘मुझे शिक्षा, कनेक्टिविटी, पर्यटन और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में 1550 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्धाटन कर खुशी हो रही है।’’

तीन सप्ताह में ओडिशा के तीसरे दौरे में प्रधानमंत्री ने 1,085 करोड़ रुपए की लागत से पूरी हुई 813 किलोमीटर की झारसुगुड़ा- विजयनगरम और सम्भलपुर-अंगुल लाइनों का विद्युतीकरण राष्ट्र को समर्पित किया।

एक वरिष्ठ रेल अधिकारी ने कहा कि इस परियोजना का मकसद लाइन पर निर्बाध रेल कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना और यात्रा के समय को कम करना है। इससे डीजल की खपत और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन भी कम होगा।

मोदी ने बरपाली-डुंगरीपाली के 14.2 किलोमीटर और 17.3 किलोमीटर की बलांगीर-देवगांव रेलवे लाइनों के दोहरीकरण का उद्घाटन किया। यह कार्य 189.3 करोड़ रुपए में पूरा हुआ। यह 181.54 किलोमीटर की संबलपुर-टिटलागढ़ रेल पटरी के दोहरीकरण की परियोजना का हिस्सा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कनेक्टिविटी को प्रगति का अहम स्रोत बताते हुए कहा कि इससे व्यापार, वाणिज्य एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा किसानों को मंडी तक अपने उत्पाद ले जाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि मजबूत कनेक्टिविटी से औद्योगीकरण को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे।

प्रधानमंत्री ने झारसुगुड़ा में ‘मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क’ (एमएमएलपी) का भी लोकार्पण किया। इस एमएमएलपी को 100 करोड़ रुपए की लागत से पूरा किया गया है।

28.3 एकड़ में बना एमएमएलपी हावड़ा-मुंबई लाइन से सटा है, जो झारसुगुडा रेलवे स्टेशन से पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

मोदी ने कहा कि एमएमएलपी से क्षेत्र में और इसके आस पास सीमेंट, कागज, एल्यूमीनियम, कच्चा लोहा, एवं स्टील के पाइप जैसे कई उद्योगों को लाभ होगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने 115 करोड़ रुपए की लागत से तैयार 15 किलोमीटर लंबी बलांगीर-बिछुपाली रेलवे लाइन का भी उद्घाटन किया। यह 289 किलोमीटर लंबी बलांगीर-खुर्दा लाइन का हिस्सा है। यह लाइन खुर्दा रोड पर हावड़ा-चेन्नई मुख्य लाइन और बलांगीर में टिटलागढ़-संबलपुर लाइन को जोड़ती है।

यह लाइन तटीय ओडिशा को सोनेपुर, बौध, पुरानाकटक, दासपल्ला और नयागढ़ के जरिए पश्चिमी क्षेत्र से जोड़ेगी।

इस लाइन से कई सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रमों और कुटीर उद्योगों को लाभ होगा। इससे खनन क्षेत्र में भी कई अवसर खुलेंगे।

मोदी ने ओड़िशा में बलांगीर-बिछुपाली मार्ग पर नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जो क्षेत्र के यात्रियों की सहूलियत बढ़ाएगी।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने थेरूवली और सिंगापुर रोड स्टेशन के बीच 27.4 करोड़ रुपए की लागत से बने पुल का भी उद्घाटन किया। यह पुल नागावली नदी के ऊपर संपर्क फिर से स्थापित करता है जो जुलाई 2017 में आई बाढ़ में नष्ट हो गया था।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के एक अधिकारी ने बताया कि इनके अलावा मोदी ने बौध जिले में नीलमाधव और सिद्धेश्वर मंदिर, बौध में ही स्थित पश्चिम सोमनाथ मंदिरों और बलांगीर में रानीपुर झरियाल स्मारकों के नवीनीकरण एवं जीर्णोद्धार संबंधी कार्यों का उद्घाटन किया ।

उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, पुरी, फूलबनी, बारगढ़ और बलांगीर में छह पासपोर्ट सेवा केंद्रों का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोनपुर में 15.81 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली केंद्रीय विद्यालय की स्थायी इमारत की भी आधारशिला रखी। उन्होंने रायगढ़ में केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि केंद्र ओडिशा में केंद्रीय विद्यालय नेटवर्क को फैलाने के लिए ठोस कदम उठा रहा है और राज्य में मानव संसाधन विकास में नए स्कूल अहम भूमिका निभाएंगे।

आगामी विधानसभा एवं आम चुनावों के मद्देनजर मोदी का बलांगीर का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है।

उन्होंने 24 दिसंबर को भुवनेश्वर एवं खुर्दा का दौरा करके 14,523 करोड़ रुपए की परियोजनाओं और पांच जनवरी को बारीपदा के दौरे में 4,733 करोड़ रुपए के कार्यक्रमों का उद्घाटन किया।

attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे