भुवनेश्वर, 06 जून । ओडिशा के मयूरभंज जिले के कपटीपाडा थाना के नुआसाही में कुछ लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के नेता रंजीत प्रधान की पीट पीट कर हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक श्री प्रधान भाजपा की युवा इकाई भारतीय युवा जनता मोर्चा के बालासोर जिला के प्रभारी थे। पुलिस ने इस संबंध में तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है जबकि अपराध में शामिल एक अन्य व्यक्ति अभी भी फरार है।
ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के युवा मोर्चा के एक नेता की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है।यह मामला मयूरभंज जिले का है।
वहीं एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी है कि इस मामले में फिलहाल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है
कटीपाड़ा थाना प्रभारी संजय प्रधान ने मीडिया को जानकारी दी है कि घटना नुआसाही इलाके की है।
बालासोर जिले के भाजपा युवा मोर्चा के प्रभारी रंजीत प्रधान के बारे में पुलिस ने बताया कि जब वह अपने एक रिश्तेदार के घर जा रहे थे तो मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों ने उनकी गाड़ी रोक दी।
बताया जा रहा है कि इसी दौरान 35 वर्षीय रंजीत प्रधान की इन चारों लोगों से बहस हो गई।
अचानक इन लोगों ने रंजीत प्रधान को पीटना शुरू कर दिया और उसे बुरी तरह घायल कर दिया. भाजपा नेता को इलाज के लिए उदाला अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया. इस मामले में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले के तीनों आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को संदेह है कि इस मामले में एक अन्य व्यक्ति भी शामिल है और वह घटना के बाद से फरार है. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
हालांकि भाजपा नेता के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच के बाद और जानकारी सामने आएगी।