Home / राजनीति / ओबीसी सम्मेलन में राहुल गांधी ने देश के OBC को भारत का सर्वश्रेष्ठ हुनरमंद बताया Attack News
राहुल गांधी

ओबीसी सम्मेलन में राहुल गांधी ने देश के OBC को भारत का सर्वश्रेष्ठ हुनरमंद बताया Attack News

नई दिल्ली 11 जून । राहुल गांधी ने किसानों के आंदोलन पर पीएम मोदी की चुप्पी पर भी हमले किए हैं।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार सिर्फ बड़े उद्योगपतियों का साथ देती है। मोदी जी के पास सिर्फ उन्हीं से मिलने का वक्त है। उनके दिल में किसानों के लिए कोई जगह नहीं है।

उन्होंने पीएम मोदी के कई महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया पर कहा कि मोदी जी कहते हैं देश में स्किल (कौशल) की कमी है लेकिन ये सच नहीं है। सच तो ये है कि आपके टैलेंट को प्रकाश में लाया ही नहीं जा रहा है।

2019 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने काम करना शुरू कर दिया है। सोमवार को कांग्रेस ने ओबीसी सम्मेलन बुलाया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सम्मेलन में कहा कि आज हिंदुस्तान बीजेपी और आरएसएस का गुलाम बन गया है।

फैशन डिजाइनर

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कार्यक्रम में कहा कि आज से कुछ समय पहले मैंने एक कहानी पढ़ी, जिसमें भारत के फैशन डिजाइनरों ने फ्रांस में अपने कपड़े दिखाए। उस दौरान विदेशी डिजाइनरों ने भारतीयों को मज़ाक उड़ाया।

उन्होंने कहा कि मैं कुछ समय बाद जब फैशन डिजाइनर से मिला तो मैंने कहा बतौर हिंदुस्तानी ये मुझे अच्छा नहीं लगा।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि उस डिजाइनर ने बताया कि मैं फैशन डिजाइनर नहीं हूं सिर्फ एक दर्जी हूं। जब मैं कपड़े को देखता हूं तो मैं उसे समझ जाता हूं। लेकिन मैं अपने काम को अच्छी तरह से समझता हूं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमारे देश में जो व्यक्ति काम करता है उसे रिवॉर्ड नहीं मिलता है।

किसानों के लिए कुछ नहीं किया

उन्होंने कहा कि देश में किसान काम करता है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके लिए कुछ नहीं किया। राहुल बोले कि पीएम ने सिर्फ 15 उद्योगपतियों का 2.5 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर दिया। राहुल ने कहा कि आज दुनिया में जो भी बड़ी कंपनी चल रही हैं, वो छोटे लोगों ने ही शुरू की थी।

जो लोग काम करते हैं उन्हें आगे नहीं बढ़ाया जाता

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश में जो लोग काम करते हैं उन्हें आगे नहीं बढ़ाया जाता है।

पीएम मोदी कहते हैं कि हमारे देश में स्किल की कमी है, लेकिन ये सब झूठ है।

राहुल ने कहा कि बीजेपी के 4-5 ओबीसी सांसद मेरे पास आए तो मैंने उनसे पूछा कि क्या हो रहा है। उन्होंने कहा कि मेरे जैसा बेवकूफ कोई नहीं है, मैं इनको लाया, मैंने इनको प्रधानमंत्री बनाया लेकिन अब ये ही मेरी बात नहीं सुन रहे हैं। उन्होंने कहा कि बात सिर्फ आरएसएस की सुनी जाती है।

हुनर वालों को छुपाया जाता है

राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत ही इस बात से की कि हिंदुस्तान में हुनर को इज्जत नहीं मिलती. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस देश में हुनर वाला शख्स पिछले कमरे में छुपा रहता है. उन्होंने कहा, ‘यहां काम कोई और करता है और फायदा किसी और को मिलता है.’ किसानों की बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि किसान दिनभर काम करते हैं, लेकिन मोदी सरकार उनकी इज्जत नहीं करती. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के ऑफिस में आपको कभी किसान नहीं दिखेंगे.

किसानों का नहीं 15 लोगों का होगा ऋण माफ

मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ने उद्योगपतियों का 2.5 लाख करोड़ का कर्जा माफ किया है, लेकिन किसानों को एक रुपया नहीं दिया. सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा अगर कर्जा माफ होगा तो 15 लोगों का, किसानों का कर्जा माफ नहीं होगा

ओबीसी में भरा हुआ है हुनर

राहुल गांधी ने कहा मोदी जी कहते हैं कि हिंदुस्तान में स्किल्स और हुनर की कमी है. हिंदुस्तान में हुनर की कमी नहीं है. ओबीसी में हुनर भरा हुआ है. राहुल गांधी ने कहा अगर हिंदुस्तान को आगे बढ़ाना है तो 50 प्रतिशत जनता यानी ओबीसी को आगे बढ़ाना होगा.

मोदी नहीं करते रोजगार की बात

रोजगार का मुद्दा उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन अब वह रोजगार की बात नहीं करते. उन्होंने कहा कि बीजेपी की रणनीति साफ है कि पूरा फायदा 15-20 लोगों को जाएगा उनमें न किसान होगा, न आदिवासी और न ओबीसी.

इस ओबीसी सम्मेलन को ओबीसी मतदाताओं का भरोसा जीतने की कांग्रेस की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. माना जाता है कि ओबीसी समुदाय अमूमन कांग्रेस को वोट नहीं करता है. इस साल के अन्त में राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में पार्टी अभी से वोटर्स को लुभाने में जुटी हुई है.attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे