Home / पर्यावरण / उत्तर भारत से लेकर पश्चिम बंगाल तक भारी बारिश,कई स्थानों पर हालात बिगड़े Attack News
Rainy wether

उत्तर भारत से लेकर पश्चिम बंगाल तक भारी बारिश,कई स्थानों पर हालात बिगड़े Attack News

नयी दिल्ली , 25 जुलाई। उत्तर भारत से लेकर पश्चिम बंगाल में आज भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर जलजमाव हो गया और यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया।

राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के कारण जलजमाव के चलते कई चौराहों पर गड़बड़ी रही और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।

यातायात पुलिस अधिकारियों के मुताबिक , विवेक विहार अंडरपास , सीमापुरी अंडरपास और गाजीपुर फ्लाईओवर के नीचे यातायात प्रभावित हुआ।

एक अधिकारी ने बताया , ‘‘ पश्चिम दिल्ली में गिरधारी लाल गोस्वामी मार्ग पर जल जमाव के कारण नारायणा टी प्वाइंट से लोहा मंडी की ओर जाने वाली सड़क पर भी यातायात प्रभावित हुआ। ’’

अप्सरा बार्डर से शाहदरा , सीमा पुरी से अप्सरा बॉर्डर और खैरा मोड़ से नजफगढ़ में बहादुरगढ़ बस स्टैंड पर यातायात प्रभावित होने की खबर है।

जलजमाव के कारण दक्षिण दिल्ली में लाल कुआं से बदरपुर तक यातायात में व्यवधान हुआ।

यातायात पुलिस ने भी अपने टि्वटर हैंडल से मोटर सवारों के लिए परामर्श भी जारी किया है।

शहर में रात भर और आज सुबह तक भारी बारिश हुयी है। मौसमविद ने दिन के दौरान और अधिक बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है।

हिमाचल प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बीते 24 घंटों के दौरान लगातार बारिश के चलते पारे में गिरावट आयी तथा लाहौल और स्पीति जिले में केलांग आज प्रदेश का संबसे ठंडा स्थान रहा।

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि आज सुबह तक एकत्र डाटा के अनुसार सिरमौर जिले के पोंटा साहिब में सबसे अधिक 139.4 मिमी बारिश दर्ज की गयी।

पिछले 24 घंटे के दौरान धर्मशाला में 134.4 मिमी, कांगड़ा में 133 मिमी, पालमपुर में 120 मिमी और नाहन में 96.3 मिमी बारिश रिकार्ड की गयी।

सिंह ने बताया कि 12.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ केलांग सबसे ठंडा स्थान रहा।

उन्होंने बताया कि कुफरी और मनाली में 14-14 डिग्री, कालपा में 15 डिग्री, शिमला में 17.1 डिग्री और नाहन में 18.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

सिंह ने बताया कि 35.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ ऊना सबसे गर्म स्थान रहा। इसके अलावा भूंटर में 33.2 डिग्री, हमीरपुर में 32.9 डिग्री और बिलासपुर में 32.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में आज बारिश के बाद पारे में गिरावट दर्ज की गयी।

हरियाणा में रोहतक, सोनीपत, नारनौल, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के हिस्से गुरूग्राम एवं फरीदाबाद में बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गयी।

पंजाब के लुधियाना, पटियाला, अमृतसर, मोहाली, रूपनगर में सामान्य बारिश दर्ज की गयी।

दोनों राज्यों के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से सामान्य बारिश हो रही है। इसके चलते पिछले कुछ दिनों से अधिकांश इलाकों का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।

वहीं, देश के पूर्वी प्रदेश पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और आसपास कल सुबह से लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

लगातार बारिश और जलभराव के चलते कई स्थानों में आज सुबह यातायात प्रभावित हुआ है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पश्चिम बंगाल में कोलकाता सहित गंगा से सटे जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश होती रहेगी।

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दमदम में कल सुबह 8.30 बजे से आज सुबह 11.30 बजे तक सबसे अधिक 118 मिमी बारिश दर्ज की गयी। इसी दौरान दक्षिणी हिस्से में अलीपुर में 60 मिमी बारिश रिकार्ड की गयी।

साज़गार मानसूनी स्थितियों की बदौलत उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान अच्छी बारिश हुई जिससे लगभग किसानों के चेहरे खिल गये हैं।

आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी मानसून उत्तर प्रदेश में पूरी तरह सक्रिय हो गया है और पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के ज्यादातर स्थानों पर बारिश हुई। कुछ स्थानों पर तो भारी से बहुत भारी वर्षा भी हुई।

इस अवधि में उरई में सबसे ज्यादा 21 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी। इसके अलावा आगरा तथा मथुरा में 15-15, जालौन में 14, आगरा में 13, बरेली में 11, अकबरपुर, हमीरपुर और महरौनी में 10-10, शाहगंज, औरैया, बागपत, मौदहा और खैरागढ़ में नौ-नौ सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गयी। इसके अलावा राज्य के अन्य विभिन्न हिस्सों में भी रिमझिम फुहारें पड़ीं।

इंद्रदेव की इस मेहरबानी से जहां तापमान में खासी गिरावट आयी है, वहीं किसानों के चेहरे भी खिल गये हैं। जून माह और जुलाई के शुरू में उम्मीद से बहुत कम बारिश होने के कारण धान तथा अन्य फसलों की बोआई को लेकर किसान चिंतित थे। मगर इस बारिश से उन्हें राहत मिली है।

पिछले 24 घंटों के दौरान मेरठ, आगरा, मुरादाबाद तथा इलाहाबाद में दिन के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी। वाराणसी, इलाहाबाद, झांसी, आगरा तथा फैजाबाद मंडलों में यह सामान्य से काफी नीचे रहा।

अगले 24 घंटों के दौरान भी राज्य के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने का अनुमान है।attacknewe.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

दिल्ली में मई में बारिश ने सभी रिकॉर्ड तोड़े;चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ और पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 119.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज attacknews.in

नयी दिल्ली, 20 मई । दिल्ली में चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ और पश्चिमी विक्षोभ के कारण …

चक्रवात से मुंबई में बारिश का रिकॉर्ड टूटा: मई में 24 घंटे में अब तक की सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई attacknews.in

मुंबई, 18 मई । मुंबई में चक्रवाती तूफान ताउते के कारण 230 मिलीमीटर बारिश हुई। …

चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ ने और विकराल रूप लिया है और ‘विकराल चक्रवाती तूफान’ में तब्दील हुआ, 180-190 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार से चली हवाएं 210 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने लगी attacknews.in

मुंबई/ दिल्ली, 17 मई । भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को बताया कि तूफान …

चक्रवाती तूफान पूर्व-मध्य सागर पर केंद्रित,अति तीव्र तूफ़ान में बदला अरब सागर का बवंडर ‘ताऊ ते’, गुजरात में भारी वर्षा की चेतावनी जारी;गृह मंत्री ने ‘ताउते’ से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की attacknews.in

चक्रवाती तूफान ताउते पूर्व-मध्य सागर पर केंद्रित हैदराबाद/अहमदाबाद/मुंबई/नईदिल्ली 16 मई । चक्रवाती तूफान ताउते रविवार …

ओ री चिरैया कहां तू चली गई:अब भी उपयुक्त कदम नहीं उठाया तो गौरैया की बातें दादी नानी की कहानियों तक ही सीमित रह जायेंगी;पिछले 40 साल में गौरैया की संख्या में करीब 60 प्रतिशत की कमी आई attacknews.in

मेरठ/इटावा 21 मार्च । बढ़ती आबादी के दबाव में छोटे और पक्के मकानों ने गौरैया …