Home / ज्योतिष / Lunar Eclipse 2018:27-28 जुलाई को लगेगा सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण,जाने इसका प्रभाव Attack News
चंद्रग्रहण

Lunar Eclipse 2018:27-28 जुलाई को लगेगा सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण,जाने इसका प्रभाव Attack News

उज्जैन 26 जुलाई। 27-28 जुलाई, 2018 को 1 घंटा 43 मिनट की कुल अवधि का संपूर्ण चन्‍द्रग्रहण होगा। इतने समय वाला यह इस शताब्‍दी (2001 एडी से 2100 एडी) का सबसे लंबा संपूर्ण चंद्रग्रहण होगा।

27 जुलाई को लाल ग्रह मंगल भी सामने होगा, जिसका अभिप्राय है सूर्य तथा मंगल एक दूसरे के आमने-सामने होंगे और पृथ्‍वी बीच में होगी। इसके परिणामस्‍वरूप मंगल पृथ्‍वी के निकट आयेगा जिसके कारण यह सामान्‍य से अधिक चमकीला दिखाई देगा तथा इसे जुलाई के अंत में सांय से सुबह तक देखा जा सकेगा।

27-28 जुलाई को आकाश में चम‍कदार मंगल ग्रह ग्रहण वाले चंद्रमा के बहुत निकट पहुंच जाएगा और इसे नंगी आंखों से भी बड़ी आसानी से देखा जा सकेगा। परंतु लाल ग्रह 31 जुलाई, 2018 को पृथ्‍वी के अत्‍याधिक निकट पहुंच जाएगा।

मंगल ग्रह 2 वर्ष तथा 2 महीने के अंतराल पर सामने आता है जब यह ग्रह पृथ्‍वी के निकट पहुंच जाता है और अपेक्षाकृत अधिक चमकीला हो जाता है।

मंगल की यह विपरीत स्थिति अगस्‍त 2003 में देखने में आई थी जिस समय लगभग 60,000 सालों में दो ग्रह निकटतम दूरी पर आ गए थे।

मंगल का 31 जुलाई, 2018 को निकटतम आगमन 2 ग्रहों को अत्‍याधिक करीब ले आएगा और मंगल ग्रह 2003 के उपरांत अत्‍याधिक चमकीला दिखाई देगा।

27 जुलाई को भारतीय मानक समय के अुनसार 23 बजकर 54 मिनट पर चंद्रमा का आंशिक ग्रहण शुरू होगा।

चंद्रमा धीरे-धीरे पृथ्‍वी की छाया से ढक जाएगा और 28 जुलाई को भारतीय समयानुसार 1 बजे पूर्ण रूप से ग्रहण की स्थिति में आ जाएगा।

28 जुलाई को पूर्ण ग्रहण भारतीय समयानुसार 2 बजकर 43 मिनट तक रहेगा। उसके बाद चंद्रमा धीरे-धीरे पृथ्‍वी की छाया से बाहर आना शुरू हो जाएगा और आंशिक चंद्रग्रहण 28 जुलाई को भारतीय समयानुसार 3 बजकर 49 मिनट में पूरा हो जाएगा।

इस विशेष ग्रहण के दौरान चंद्रमा पृथ्‍वी की अम्‍बरीय छाया के केंद्रीय भाग से गुजरेगा। इसके अलावा चंद्रमा अपने चरमोत्‍कर्ष पर होगा जिसका अभिप्राय है 27 जुलाई को अपनी कक्षा में पृथ्‍वी से अधिकतम दूरी पर तथा अपनी कक्षा में धीमी गति से चल रहा होगा। पूर्ण चंद्रमा की इस धीमी गति से पृथ्‍वी के अम्‍बरीय छाया कोन की यात्रा करने में अधिक समय लगेगा तथा अधिक दूरी तय करनी पड़ेगी जिससे यह इस शताब्‍दी के संपूर्ण ग्रहण की सबसे लंबी अवधि होगी।

ऐसी लंबी अवधि के पूर्ण चंद्रग्रहण 1 घंटा 46 मिनट की कुल अवधि का 16 जुलाई, 2000 को तथा कुल 1 घंटा 40 मिनट की अवधि का 15 जून, 2011 को हुए थे।

संपूर्ण चंद्रग्रहण भारत के सभी हिस्‍सों में दिखाई देगा। यह ग्रहण ऑस्‍ट्रेलिया, एशिया, रूस-उत्‍तरी हिस्‍से को छोड़कर, अफ्रीका, यूरोप, दक्षिण अमरीका के पूर्वी तथा अंटार्कटिका के क्षेत्रों में भी देखा जा सकेगा।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

ज्योतिषाचार्य आशीष ममगई की भविष्यवाणी: भाजपा मध्यप्रदेश में 105 से 115 सीटें जीतकर सत्ता के करीब रहेगी attacknews.in

मध्यप्रदेश में भाजपा की लगभग 50 से 60 सीटों के डाउनफाल के साथ भाजपा सरकार …

चन्द्र ग्रहण के ‘ ब्लड मून ‘ को भारत के साथ कई देशों में देखा गया Attack News

नयी दिल्ली 31 जनवरी । इस वर्ष का पहला चंद्रग्रहण आज भारत के साथ-साथ कई …

भारत में चन्द्र ग्रहण पर दिखेगा ‘ब्लड मून ‘ Attack News

हैदराबाद, 29 जनवरी । बीएम बिड़ला विज्ञान केन्द्र के निदेशक बी.जी सिद्धार्थ ने आज यहां …

सूर्य ग्रह का तुला राशि में जाकर नीच का होना शुभता और ऊर्जा की कमी रहेगी एक माह 

            भारतीय ज्योतिष में आत्मा का कारक एवं प्रत्यक्ष दिखाई …