पटना 27 दिसंबर । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वस्त और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी आरसीपी सिंह को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है।
जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की रविवार को यहांं हुई बैठक में मौजूद पार्टी के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। इसके बाद जदयू के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) श्री सिंह को पार्टी का अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव दिया गया, जिसे सर्वसम्मति से मंजूर कर लिया गया।
सूत्रों ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री श्री कुमार ने बिहार विधानसभा के चुनाव में पार्टी की उम्मीद से खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली। मुख्यमंत्री की जिम्मेवारी होने के कारण वह पार्टी को समय नहीं दे पा रहे हैं। पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए जदयू को फुल टाइम अध्यक्ष की जरूरत है। फुल टाइम अध्यक्ष से पार्टी को बिहार में तीसरे नंबर की पार्टी से पहले नंबर की पार्टी बना सकता है।
मुख्यमंत्री श्री कुमार ने बैठक में कहा कि श्री सिंह संगठन का काम काफी पहले से देख रहे हैं। वह संगठन महासचिव का पद भी संभाल रहे हैं। इसी से उन्हें अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव है। श्री कुमार के इस प्रस्ताव के बाद से श्री सिंह के नाम पर मुहर लग गई।
जदयू के यहां प्रदेश मुख्यालय स्थित कर्पूरी ठाकुर सभागार में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई । बैठक श्री कुमार की अध्यक्षता में चली, जिसमें देश भर से जदयू के नेताओं ने भाग लिया । राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई । इसमें श्री सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का औपचारिक प्रस्ताव लाया गया तथा उसे मंजूर कराने की औपचारिकता पूरी की गई ।