नयी दिल्ली, 23 जनवरी । केंद्र में सत्ता के लिए अहम उत्तर प्रदेश में हाशिये पर पहुंच चुकी कांग्रेस ने नेहरु गांधी परिवार के एक और सदस्य प्रियंका गांधी वाड्रा के रुप में तुरुप का इक्का चल दिया है जिससे प्रदेश के राजनीतिक माहौल में निश्चित रुप से बड़ा बदलाव आयेगा लेकिन पार्टी को इससे कितना फायदा मिलता है, इसका पता आने वाले आम चुनाव के बाद ही लग सकेगा।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रियंका को पार्टी महासचिव नियुक्त कर उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से का प्रभारी बनाया है। वह फरवरी के पहले सप्ताह में अपना कार्यभार संभालेंगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने यह फैसला ऐसे समय लिया है जब प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव साथ लड़ने का निर्णय लिया है। दोनों दलों ने कांग्रेस को अकेला छोड़ दिया है जबकि कांग्रेस सहित अधिकतर विपक्षी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिये महागठबंधन की बात कर रहे हैं।
राजनीतिक प्रेक्षकों का कहना है कि प्रियंका गांधी को सक्रिय भूमिका देने की लंबे समय से मांग कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में श्री गांधी के इस फैसले से निश्चित रुप से उत्साह और जोश बढ़ेगा और उनकी सक्रियता बढ़ेगी लेकिन पार्टी से छिटक गये मतदाताओं को अपने साथ जोड़ने के लिये उन्हें और पार्टी को कड़ी मशक्कत करनी हाेगी।
उन्हें पूरे उत्तर प्रदेश का भार सौंपने की बजाय सिर्फ पूवीं उत्तर प्रदेश का प्रभार सौंपा गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभार सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिया गया है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का प्रदर्शन काफी कमजाेर रहा है और श्री नरेंद्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का चुनाव क्षेत्र इसी हिस्से में हैं। इस तरह प्रियंका गांधी काे उन दोनों की चुनौतियों के साथ साथ सपा बसपा का सामना भी करना होगा। कांग्रेस ने राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़ा था लेकिन इस गठबंधन को भारी पराजय का सामना करना पड़ा था।
लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन की बात की जाये तो 1984 के बाद से उसका ग्राफ लगातार नीचे गिरता रहा है। इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1984 में हुए आम चुनाव में कांग्रेस ने राज्य की 85 में से 83 सीटें जीती थीं तथा उसे 51 प्रतिशत से अधिक मत मिले थे। उसके बाद से उसकी स्थिति लगातार खराब होती रही है। न केवल उसकी सीटें घटती गयी बल्कि उसे मिलने वाले मतों में भी भारी गिरावट आयी। पांच चुनावों में तो उसकी सीटों की संख्या दो अंकों तक में नहीं पहुंच सकी। पार्टी 1998 के आम चुनाव में राज्य में एक भी सीट नहीं जीत पायी थी।
पिछले लोकसभा चुनाव में श्रीमती सोनिया गांधी और श्री राहुल गांधी अपनी सीटें बचा पाने में सफल हुये थे। पिछले तीन दशक में पार्टी को सबसे अधिक 21 सीटें 2009 के लोकसभा चुनाव में मिली थीं जब कांग्रेस केंद्र में लगातार दूसरीी बार गठबंधन सरकार बनाने में सफल रही।
प्रियंका को भले ही पहली बार पार्टी में कोई पद मिला है लेकिन वह अपनी मां तथा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली और अपने भाई राहुल गांधी के चुनाव क्षेत्र अमेठी में चुनाव प्रचार में सक्रिय भूमिका निभाती रही हैं। वह राज्य के पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के लगातार संपर्क में रहती हैं।
उतर प्रदेश भाजपा ने प्रियंका को चुनौती नहीं माना:
प्रियंका वाड्रा को कांग्रेस महासचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाये जाने पर भारतीय जनता पार्टी ने आज कहा कि प्रियंका एक प्रतिशत भी चुनौती नहीं हैं और कांग्रेस का फैसला दर्शाता है कि वह अभी भी परिवार से उपर नहीं उठ पा रही है ।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा, ‘कौन पार्टी किसे क्या दायित्व देती है, ये उस पार्टी का आंतरिक विषय है । उस पर हमें ज्यादा टिप्पणी नहीं करना है । ये सही है कि कांग्रेस अभी भी परिवार से उपर नहीं उठ पा रही है … (सोनिया गांधी ने) बेटी को भी लगाया है । इससे कोई बात बनने वाली नहीं है । प्रियंका एक प्रतिशत भी चुनौती नहीं हैं ।’
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस जनता से पूर्णत: संपर्क खो चुकी पार्टी है । उसके पास लोग नहीं हैं । ‘प्रियंका आयें तो क्या चमक पैदा करेंगी ।’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में साफ सुथरी सरकार देश में चल रही है । जो लोग सत्ता से दूर हो गये हैं, वे हर तरह का प्रयोग कर मोदी को रोकने का प्रयास कर रहे हैं । लेकिन मोदी का जब प्रबल विरोध होता है तो जनता और तेजी के साथ मोदी से जुडती है ।
प्रियंका को पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाये जाने के फैसले पर पाण्डेय ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित संपूर्ण राज्य जागरूक है । वह पूरी तरह जागरूकता के साथ भाजपा के साथ खडा है । उन्होंने कहा, ‘मैं चुनौती के साथ कह रहा हूं कि प्रियंका जिन सीटों का प्रचार करने आती थीं, वहां अपने को संभालें । हम दोनों सीटें (रायबरेली और अमेठी) कांग्रेस से छीनने की पूरी रणनीति बना चुके हैं ।’
उधर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस द्वारा प्रियंका वाड्रा को जो नयी जिम्मेदारी सौंपी गयी है, वह दर्शाता है कि गांधी परिवार में राहुल पर निर्भरता समाप्त हो चुकी है । सिंह ने प्रियंका को बधाई देते हुए कहा कि हम प्रियंका को उनके रायबरेली के प्रबंधन से आंक सकते हैं, जहां कोई विकास कार्य नहीं हुआ ।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने प्रियंका को पार्टी महासचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी तथा ज्योतिरादित्य सिंधिया को महासचिव एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है ।
attacknews.in