Home / Crime/ Criminal / सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की ड्रग एंगल से की जा रही जांच में ताबड़तोड़ छापामारी के साथ तस्करी मामले में छह और गिरफ्तारी में करमजीत उर्फ़ के जे भी शामिल

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की ड्रग एंगल से की जा रही जांच में ताबड़तोड़ छापामारी के साथ तस्करी मामले में छह और गिरफ्तारी में करमजीत उर्फ़ के जे भी शामिल

मुंबई 13 सितंबर । बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) टीम ने मुंबई और गोवा के अलग-अलग जगहों से छह और लोगों को गिरफ्तार किया है।

एनसीबी की टीम ने शनिवार को मुंबई के कई जगहों पर छापा मारा तथा बांद्रा से करम जीत सिंह आनंद उर्फ के. जे. को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया।

इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने शनिवार को मुंबई और गोवा में ताबड़तोड़ छापेमारी की.

बता दें कि कैजान की निशानदेही पर गिरफ्तार हुए अनुज केशवानी से पूछताछ में बड़े खुलासे हुए थे. जिसके आधार पर की गई छापेमारी में एनसीबी को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

एनसीबी की टीम ने मुंबई और गोवा में ड्रग्स पेडलरों के कई ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी कर भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया और पैडलरों को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि गिरफ्तार किए गए ड्रग्स पेडलरों में करमजीत उर्फ केजे भी शामिल था।बॉलीवुड अभिनेता

मुंबई से गोवा तक जारी छापे में, जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की अगुवाई वाली टीमों ने करमजीत सिंह आनंद (23) को गिरफ्तार किया है।

उसके पास से गांजा और चरस जैसे प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं।

एक गांजा आपूर्तिकर्ता, डिवान एंथनी फर्नांडीस, को दो अन्य लोगों के साथ दादर (पश्चिम), मुंबई से गिरफ्तार किया गया। एनसीबी ने उनके पास से आधा किलो गांजा बरामद किया है।

इसके अलावा, अंकुश अरेंजा (29) नाम के एक शख्स को पवई से पकड़ा गया था।

अरेंजा को करमजीत से प्रतिबंधित मादक पदार्थ के रिसीवर के रूप में बताया गया है और इसे उसी मामले में पहले गिरफ्तार एक अन्य आरोपी अनुज केशवानी को भी आपूर्ति की है।

एनसीबी ने अरेंजा के पास से 42 ग्राम चरस और 1,12,400 रुपये नकद बरामद किए हैं।

एनसीबी के उप निदेशक के.पी.एस. मल्होत्रा ने कहा कि एनसीबी, गोवा सब जोन ने इसी मामले में एक शख्स क्रिस कोस्टा को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच चल रही है।

एनसीबी ने मीडिया के कुछ वर्गों में लगाई जा रही इन अटकलों को खारिज किया है कि बॉलीवुड की कई जानीमानी हस्तियां इसके रडार पर हैं या इसकी जांच की जा रही है।

ड्रग्स कनेक्शन को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो छानबीन में जुटा है। इसी कड़ी में एनसीबी मुंबई और गोवा समेत पांच अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है। फिलहाल एनसीबी की छापेमारी जारी है। साउथ मुंबई और पश्चिम मुंबई के इलाकों में एनसीबी की रेड चल रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती ने एसीबी को जिन 25 नामों की लिस्ट दी है, वह कहीं ना कहीं नशे के इस पाताल लोक में शामिल हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी तक जो नाम सामने आए हैं, उनमें एक्ट्रेस सारा अली खान के अलावा रकुल प्रीत सिंह, फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा, रोहिणी अय्यर और मुकेश छाबड़ा शामिल हैं। खबरों की अनुसार, इस सूची में बॉलीवुड के कई ए ग्रेड सेलिब्रिटीज हैं, जिनमें एक्टर्स, डायरेक्टर्स, कास्टिंग डायरेक्टर्स, प्रोडक्शन हाउस और अन्य भी शामिल हैं।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित attacknews.in

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार attacknews.in

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था attacknews.in

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी attacknews.in

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई ‘तालीबानी’ सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे attacknews.in

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई 'तालीबानी' सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे