रायपुर, 23 मार्च। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज पांच नक्सलियों और उनके एक हमदर्द को गिरफ्तार किया गया।
बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल( सीआरपीएफ) की168 वीं बटालियन एवं स्थानीय पुलिस की एक संयुक्त टीम ने बसागुडा इलाके में छह लोगों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने कहा, ‘‘ माओवादियों के एक समूह द्वारा बिजली के खंभे गिराकर सरकेगुडा- तरेम सड़क को अवरूद्ध करने की कोशिश करने की पक्की सूचना मिली थी जिसके बाद सुरक्षा बल नक्सलियों को भागने पर मजबूर करने की खातिर स्थल पर पहुंचे। हालांकि सुरक्षा बलों ने उनका पीछा किया और पांच नक्सलियों और उनके एक हमदर्द को गिरफ्तार करने में सफल रहे।’’
गर्ग ने बताया कि नक्सलियों की पहचान ओयम दसरू, कोवसी वेल्ला, ओयम देवा, मुचकी मंगू, पुनेम सन्नू के रूप में हुई है। हमदर्द की पहचान ताराचंद नायक के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा कि माओवादियों के पास से डेटोनेटर, डेटोनेटिंग कोर्ड, बैट्रियां, विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री और दूसरे सामान बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘ उनसे पूछताछ की जा रही है।’’attacknews.in