अहमदाबाद 20 अप्रैल। गुजरात में 27 फरवरी 2002 को साबरमती एक्सप्रेस को जलाए जाने के बाद दंगे भड़क गए थे, मुसलमानों के इस नरसंहार मे 59 कारसेवकों की जान चली गई थी ।
एक दिन बाद ही दंगों में अहमदाबाद स्थित नरोदा पाटिया इलाके में 96 लोगों की हत्या कर दी गई थी, जिनमें ज्यादातर अल्पसंख्यक थे। इस दंगे में 30 से ज्यादा लोग घायल भी हो गए थे। ट्रेन जलाए जाने के बाद विश्व हिंदू परिषद ने बंद का आह्वान किया था।
जानें घटनाक्रम के बारे में
25 फरवरी 2002: अयोध्या से बड़ी संख्या में कारसेवक साबरमती एक्सप्रेस से अहमदाबाद जाने के लिए सवार हुए।
27 फरवरी 2002: गोधरा में भीड़ ने ट्रेन को आग के हवाले कर दिया, जिसमें 59 कारसेवकों की जान चली गई।
28 फरवरी 2002: VHP ने गोधरा कांड के विरोध में बंद बुलाया। इसी दौरान गुस्साई भीड़ ने नरोदा पाटिया इलाके में हमला कर दिया ।attacknews.in