भोपाल, 02 जून । नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन में इंदौर निवासी एक युवती की हत्या के मामले में शासकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने यहां के एक युवक को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार जब्त कर लिया है।
मृत युवती की पहचान इंदौर के सुखलिया निवासी 23 वर्षीय मुस्कान हाड़ा के रूप में हुयी है, जो कल रात इंदौर से बिलासपुर जाने वाली नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन में इंदौर से भोपाल जाने के लिए सवार हुयी थी।लेकिन उसकी सागर सोनी नाम के युवक ने सीहोर स्टेशन आने के पहले ही धारदार हथियार से हत्या कर दी।
ट्रेन के डी 3 कोच में सवार युवती ने हत्या के पहले अपने भाई को खबर की थी कि पूर्व से परिचित सागर सोनी नाम का युवक ट्रेन में उसका पीछा कर रहा है।इसके बाद भाई ने पुलिस को सूचना दी।लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले ही आरोपी युवती की हत्या की घटना को अंजाम दे चुका था।
जीआरपी सूत्रों के अनुसार पुलिस की विभिन्न टीम एक साथ सक्रिय हुयीं और कुछ ही घंटों में भोपाल के बजरिया क्षेत्र निवासी आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह और उसका परिवार पहले इंदौर में ही रहता था।इस दौरान उसकी मुस्कान से मुलाकात हुयी और दोनों के बीच मेलजोल था।दोनों के बीच कुछ विवाद भी हुए।इस वजह से सागर युवती को सबक सिखाना चाहता था।
आरोपी ने बताया कि कल उसे मुस्कान के ट्रेन से इंदौर से भोपाल जाने की सूचना प्राप्त हुयी।वह किसी तरह रास्ते में पड़ने वाले स्टेशन शुजालपुर पहुंचा और ट्रेन में सवार हो गया।वह अपने साथ चाकू लाया था।
आरोपी युवती के कोच में भी पहुंच गया।इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ और उसने युवती पर चाकू से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी और सीहोर स्टेशन पहुंचने के पहले ट्रेन की गति धीरे होने पर वह उतर गया।
बताया गया है कि युवती अपनी किसी सहेली से मिलने के लिए भोपाल आ रही थी।
ट्रेन में एक युवती की हत्या
इससे पहले सीहोर से खबर आई कि ,सीहोर जिले में इंदौर से आ रही नर्मदा एक्सप्रेस में एक अज्ञात युवक एक युवती की हत्या कर ट्रेन से कूद कर फरार हो गया ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात इदाैर से आ रही इंदौर-बिलासपुर (नर्मदा एक्सप्रेस) में सीहोर से पहले एक युवक और युवती के बीच विवाद हो गया।
दोनों ट्रेन के कोच ड़ी 3 के पास बात कर रहे थे। कुछ देर बाद युवती दौड़ते हुए अपनी सीट पर आयी और गिर गई, जिसके गले से खून बह रहा था।
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस बल के पहुंचने से पहले युवती की मौत हो गई।
मृतका की शिनाख्त इंदौर निवासी जयसिंह हाडा की पुत्री मुस्कान हाडा (22) के रूप में हुई। यात्रियों ने बताया कि आउटर पर ट्रेन के धीमा होते ही आरोपी युवक ट्रेन से कूद कर फरार हो गया। युवती अपने किसी दोस्त से मिलने भोपाल आ रही थी।