कांगडा 2 नवम्बर । हिमाचल प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है। यहां 9 नवबंरको विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बीजेपी ने यहां अपनी सरकार बनाने के लिए कमर कस ली है।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी पिछले तीन दिनों से हिमाचल में पार्टी का चुनाव प्रचार कर रहे हैं और चुनावी रैलियां कर रहे हैं।
इसी क्रम में पीएम मोदी गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के कांगडा पहुंचे।
पीएम मोदी ने यहां आज एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल के कई सैनिकों ने देश के लिए बलिदान दिया है।
उन्होंने कहा कि आपको 9 तारीख को बटन दबाना है लेकिन बटन दबाने से पहले उस बलिदान को याद रखिएगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि जब मेरा आज का प्रोग्राम बन रहा था तो उत्साह कम था। पीएम मोदी ने कहा कि उत्साह इसलिए कम था क्योंकी मैंने कार्यकर्ताओं को कहा कि हिमाचल तो हम जीतने ही वाले हैं तो मुझे क्यों दौडा रहे हो।
पीएम मोदी ने कहा कि इतनी सुबह रैली में इतनी भीड होना काफी बडी बात है। उन्होंने कहा कि मैंने हिमाचल में काफी समय काम किया है।, मैंने हिमाचल की हर गली-मोहल्ले में काम किया है।
पीएम मोदी ने इस मौके पर कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस की हिम्मत की दाद देनी पडेगी, उनके पास कुछ नहीं बचा है। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का सब कुछ खत्म हो गया। जनता को जहां जब मौका मिल रहा है उनको साफ कर रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि यहां के सीएम खुद भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर चल रहे हैं, फिर भी कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की बात कर रही है।
मोदी ने कहा कि अगर आप ईमानदारी से कोई काम करते हैं और गलती हो जाए तो जनता माफ कर देती है, लेकिन अगर जानबूझ कर कोई गलती की, तो देश माफ नहीं करेगा। देश में हर जगह लोग कांग्रेस पार्टी को सजा दे रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि पुरानी कथा में हम सुनते थे कि देव और दानव के बीच में लडाई होती थी। देवों के सामने राक्षसों को पैदा करने का काम कांग्रेस सरकार ने शासन में बैठकर किया है।
मोदी बोले कि हिमाचल की जनता को पांच राक्षसों से चुनाव में मुक्ति चाहिए। इन पांच राक्षसों में खनन माफिया, वन माफिया, ड्रग माफिया, टेंडर माफिया और ट्रांसफर माफिया।
मोदी ने कहा कि इस बार महिलाएं पुरुषों से भी 5 फीसदी ज्यादा वोट दें और इन राक्षसों को खत्म करें।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को सबक सिखाना जरूरी है। जब तक इनको सबक नहीं सिखाएंगे, सुधरेंगे नहीं। पीएम मोदी ने कहा कि आज कांग्रेस लॉफ्टर क्लब पार्टी बन गई है।
साथ ही उन्होंने कहा कि जब हम कहते हैं कांग्रेस मुक्त भारत को उनको बुरा लगता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सडी हुई सोच का नमूना है। हमें देश को इस सडी हुई सोच से मुक्त करना है।attacknews
पीएम मोदी ने कहा कि अब पहले वाली कांग्रेस नहीं रही। अब महात्मा गांधी वाली कांग्रेस नहीं रही है, ना ही आजादी के दीवानों वाली कांग्रेस नहीं रही है। अब हम भ्रष्टाचार वाली कांग्रेस से देश को मुक्त करना चाहते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि जब पंडित नेहरू देश के प्रधानमंत्री थे तो सब जगह उनका ही राज था। जनसंघ तो उस समय पैदा ही हुआ था, तब वे कहते थे कि हम जनसंघ को जड से उखाड कर फेंक देंगें।
पीएम मोदी बोले लेकिन इतिहास गवाह है कि हमने कीचड में भी कमल खिलाया है। पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि चीन के साथ जब स्थिति बिगडी हुई थी, तब राहुल चीन के राजदूत से मिलकर डोकलाम का हाल पूछ रहे थे। पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे लोगों पर देश भरोसा नहीं कर सकता जिन्होंने सरकार, सेना, संसद का अपमान किया है।